जानिए [au bank Lit credit card ] मे कौन कौन से लाभ मिलते है ? इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगते है ? और कैसे इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है ?और किनलोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक सही विकल्प है ? इस क्रेडिट कार्ड से नियम व शर्त क्या है ?
au bank lit credit card के क्या क्या लाभ है ! क्या क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है ! और अगर free है ! तो आपको इस क्रेडिट क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाली है !
Au बैंक ने अपना LIT{Live it today } क्रेडिट कार्ड market मे लॉन्च कर दिया है ! जो की काफी धमाकेदार featureऔर benefits के साथ आया है ! क्या आप जानना चाहते है ! की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से offers और benefits मिलते है ?
साथ साथ आपको यह बताऊंगा की अगर आप au bank lit क्रेडिट कार्ड से अगर आप खर्च करते है ! तब आपको किस किस तरह के ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है !
और यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है ! जिसे आप अपने ज़रूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है ! मतलब की आप जो भी सेवा लेना चाहते है ! तो आपको केवल उन्ही सेवाओं के लिए चार्जेज देने होंगे !
आपको जैसे भी ऑफर्स और रिवार्ड्स चाहिए ! आप अपने use case के हिसाब से क्रेडिट कार्ड मे उसको add कर सकते है ! हटा सकते है ! जैसे – अगर आपको यात्रा करना पसंद है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड मे यात्रा से सम्बंधित सभी ऑफर्स को add कर सकते है ! जिससे आप इस क्रेडिट कार्ड से यात्रा पर खर्च करते है ! तब आपको उसपर अच्छा valuback , या डिस्काउंट मिलता है !
तो आपको मैं यह भी बताऊंगा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को customize कर सकते है !
तो चलिए शुरू करते है ! au बैंक के LIT क्रेडिट कार्ड का review !
Au bank LIT credit कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी
credit card का नाम | AU बैंक LIT क्रेडिट कार्ड |
कस्टमर केयर नंबर | 1800 1500 1200 |
आधिकारिक वेबसाइट | au bank official website |
joining fee | शून्य , |
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | रिवार्ड्स और ऑफर्स |
Table of Contents
au bank lit credit card review hindi : benefits, and offers
दोस्तों मैं अगर आपको यह बात बोलू की au बैंक का Lit क्रेडिट कार्ड फीचर और ऑफर्स का भंडार है तो यह बिलकुल भी गलत नहीं होगा !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कई तरह के बेनिफिट्स मिलते है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको ज़्यदा 5 % से 2 % का कैशबैक ऑफर देखने को मिलता मिलता है !
- सभी प्रकर के ऑनलाइन या retail खरीददारी पर 5x-10x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 90 दिनों तक जो भी खर्च करते है ! उस पर आपको 5 % का cashback मिलता है ! यह कैशबैक आपको 90 दिनों के भीतर सिर्फ 3 बार मिलता है
- 5 % कैशबैक मिलता है अगर आप 30 दिनों के भीतर 7,500 से अधिक खर्च करते है !
- 5 % कैशबैक मिलता है ! सभी रिटेल खर्च पर ! और उस पर से भी 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है ! हर 100 रूपए के खर्च करने पर
- 1% का fuel surcharge मिलता है ! सभी पेट्रोल पम्प पर ! आप fuel surcharge का लाभ 400 -5000 रूपए तक ही मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से आप 2 % कैशबैक कमा सकते है 90 दिनों के भीतर
- 2 % का कशबैक मिलता है रिटेल खर्च पर उसके साथ आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है ! प्रत्येक 100 रूपए खर्च करने पर
- 30 दिनों के अंदर अगर आप 10,000 रूपए खर्च करते है ! तो आपको 100 से अधिक का कैशबैक मिलता है !
Category कैशबैक
यह LIT क्रेडिट कार्ड का एक ख़ास feature है ! जिसमे की आपको अलग अलग खर्च पर जैसे की भोजन और किराने के सामान पर
- 5 % का कशबैक आपको किराने और भोजन के खर्च पर मिलता है ! उसके साथ आपको प्रत्येक 100 रूपए खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है !
- ध्यान दे भोजन और किराने के सामान पर आप 30 दिनों के अंदर 1000 रूपए से अधिक कैशबैक नहीं कमा सकते
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 4 एयरपोर्ट lounge access मिलता है प्रत्येक 3 महीने पर
मनोरंजन और फिटनेस
- Zee 5 2800 + ब्लॉकबस्टर्स 150 + web series और live tv और सभी ad free कंटेंट देखे ! और competitive exams की भी preparation कर सकते है !
- अमेज़न प्राइम के साथ असीमित मुफ्त पात्र music वीडियो और games और भी बहुत कुछ का आनंद ले सकते है !
- Cult fit at center group के classes सभी एलीट जिम और घर पर लाइव workout के साथ
उसके बाद आपको 3 तरीके के proof को बैंक verify करती है ! जिसके लिए वो आपसे डॉक्युमेंट्स लेते है !
Au bank Lit क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक डॉक्युमेंट्स ,योगयता
अगर आपको au बैंक lit क्रेडिट कार्ड लेना है ! सबसे पहले यह जानना होगा की आपके पास कौन कौन से योग्यता होनी चाहिए ! उसके बाद आपको मैं बताऊंगा की आपके पास कौन कौन दस्तावेज़ होने चाहिए !
au bank lit credit card हेतु आवश्यक योगयता
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ! और आपके पास एक पैनकार्ड होना चाहिए !
- आपके पास income का source होना चाहिए ! जैसे आपका जॉब , या business
- अगर आपने पहले से कोई लोन ले रखा है ! तो आपको उसको चुकाना होगा ! और वो लोन का समय लम्बा है ! तब आपको उसका emi समय से भरना होगा ! अगर आपने किसी भी Emi को समय से नहीं भरा होगा ! तो आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने मे समस्या हो सकती है ! इसलिए आपको कोई भी लोन default नहीं करना है !
au bank lit credit card हेतु आवश्यक दस्तावेज़
Address proof | आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,बिजली का बिल (जो 3 महीने से अधिक पुराना न हो ),पासपोर्ट ,राशन कार्ड ,bank account statement |
Income proof | पिछले 1 से 2 महीने का salary slip ,लेटेस्ट form 16 ,पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
Identity proof | आधार कार्ड ,पैनकार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट ,वोटर आईडी , |
au bank lit credit card को लेने से पहले ,इस क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त को जान लेना बेहद ज़रूरी है ! आप इस क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त (terms and condition) यहां पर देख सकते है !
Au bank LIT credit कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे
चलिए अब जान लेते है की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तो आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है !
नीचे मैने आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है ! step by step बता रखा है !
Step -1 सबसे पहले आपको google मे सर्च करना है ! au bank lit credit card apply जिसके बाद आपको सबसे पहले जो की Au bank का official वेबसाइट मिलेगा जिसपर आपको click करके जाना है !
Step- 2 उसके बाद आप AU बैंक के official वेबसाइट पर पहुँच जायंगे ! आपको वहां पर apply now का बटन दिखेगा ! जिसपर आपको click करना है !
step 3 – उसके बाद आप जैसे ही apply now के बटन पर click करते है !तो आपके सामने कुछ इस तरीके का interface दिखाई देता है ! जहॉ पर आपको
अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करने के बाद terms and condition को स्वीकार करना होता है ! और send OTP के बटन पर click कर देना है !
Step-4 उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड verify करवाना होता है ! जिसके लिए आपको next step मे अपना आधार कार्ड नंबर को एंटर कर देना है ! और उसके UIDAI की terms and condition को स्वीकार कर लेना है !
और proceed के बटन पर click कर देना है !
जिसके बाद आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पे एक otp सेंड किया जाएगा ! उसके उसके बाद आपको otp enter करना होता है !
Otp एंटर करते ही आपका आधार कार्ड verify हो जाता है !
Step-5 जैसे ही आप step -4 को पूरा कर लेते है ! वैसे ही आपके सामने एक application form खुल के आ जाता है!
और आपको उसमे अपनी सभी personal details और employment details को भरना होता है !
साथ मे आपसे वहां पर यह भी जानकारी देना होता है की आप इस क्रेडिट कार्ड को किस address पर receive करने वाले है !
उसके बाद फिर आपको यहाँ पर वीडियो KYC भी करवाना होता है !
उसके बाद आपको सभी डॉक्युमेंट्स जैसे की आधार कार्ड और salary slip अपलोड करने के बाद submit कर देना होता है !
हमने यहाँ पर security purpose के लिए उन सभी डिटेल्स को भरकर नहीं बताया है !
Step-6 उसके बाद आप जैसे ही application को सबमिट करते हैं ! बैंक आपके सभी information को verify करती है!
जिसके बाद अगर सबकुछ सही रहा तो बैंक आपके एप्लीकेशन को approve कर देगी ! और 10 दिनों के अंदर ही आपके दिए गए address पर आपका क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है !
au बैंक Lit क्रेडिट कार्ड benefit calculator क्या है ?
जिस तरीके सी आप किसी home loan या किसी भी प्रकार के insurance का emi calculate करते है ! ठीक उसी प्रकार से au बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप कितना खर्च करते है ! और आपको उस खर्च पर कितने रूपए की बचत हो सकती है ! इसको मापने के लिए au बैंक ने अपने वेबसाइट पर इस calculator को लाया है !
आप नीचे देख सकते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कितना अमाउंट खर्च करते है ! तब आपको कितने रूपए का बेनिफिट मिलने वाला है ! आप इनके आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा कर देख सकते है !
Au बैंक LIT क्रेडिट कार्ड को कैसे customize करे ?
जैसा की मैने आपको बताया की LIT क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है ! की आप इस क्रेडिट कार्ड को आप अपने मन मुताबिक customize कर सकते है !
तो चलिए क्या आप जानना चाहते है ! की au bank LIT क्रेडिट कार्ड को कैसे customize किया जाता है !
- सबसे पहले आपको AU101 APP को google play store से download करे
- उसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम app मे Login करे
- Login करते है आपको कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा ! जहाँ पर आपको Manage cards कार्ड्स ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर click करना है !
- उसके बाद आपको अगले स्टेप मे कुछ इस तरीके का इस तरीके का interface दिखाई देता है ! जहाँ पर आपको जो भी ऑफर्स और benefits लेने है ! आपको उसके बगल मे ADD बटन दिखाई देगा आपको
उस पर click करना है ! वो ऑफर और बेनिफिट्स add हो जायेंगे !
जिसके बाद आपको सिर्फ उन्ही बेनिफिट्स और ऑफर्स के चार्जेज देने होंगे !
- उसके बाद आप जैसे ही उस बेनिफिट्स और ऑफर्स के चार्जेज को pay कर देते है ! वैसे ही वो बेनिफिट आपके क्रेडिट कार्ड मे add कर दिया जाता है ! बाद मे फिर चाहे तो उस ऑफर या बेनिफिट को ब्लाक भी कर सकते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे au बैंक LIt क्रेडिट कार्ड को customize कर सकते है ! और आप जो भी ऑफर्स और रिवार्ड्स लेते है ! आपको उसी का charge देना होता है !
आपको बतात दे की au bank इसके अलावा और भी क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट देता है ! जिसमे की आपको सालाना चार्जेज भी लगते है ! नीचे मैने आपको इन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताया है !
बाकी आप इससे सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है !
Au बैंक क्रेडिट कार्ड
credit card | joining fee | annual fee |
Au bank Lit credit card | no joining fee | no annual fee |
au bank zenith credit card | 7999+GST | 7999+GST |
au bank altura plus credit card | 499+GST | 499+GST |
au bank altura credit card | 199+GST | 199+GST |
au bank vetta credit card | 2999+GST | 2999+GST |
तो आपको मैने इन सभी क्रेडिट कार्ड का नाम बताया जो की au बैंक आपको देता है ! और इन सभी मे से एक क्रेडिट कार्ड जो की au बैंक का LIt क्रेडिट कार्ड है ! उसके बारे मे बताया है !
अन्य पढ़े
paytm hdfc bank credit card benefits in hindi
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ! जिसमे आपको कम शुल्क मे काफी अच्छा value मिलता है !
Conclusion|(निष्कर्ष )
तो उम्मीद करता हूँ ! की आपको पता चल गया होगा की Au बैंक LIT क्रेडिट कार्ड क्या है !और इस क्रेडिट कार्ड के क्या क्या ऑफर्स और बेनिफिट्स है !
और जैसा की मैंने आपको बताया की इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या क्या नियम व शर्त है ! और आपको कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी !
और साथ मे हमने यह भी जाना की इस क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई कर सकते है ! और आप इस क्रेडिट कार्ड को किस तरह से customize भी कर सकते है !
इस क्रेडिट कार्ड के साथ मैं अगर आपको अपना पर्सनल अनुभव को अगर बताऊ तो यह क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए सही है जो की ज़्यादा ऑफर्स और रिवार्ड्स चाहते है ! अपने शोपिंग पर
फिर चाहे वो online या फिर offline शोपिंग हो !
वैसे यह क्रेडिट कार्ड कोई बुरा ऑप्शन नहीं होगा उन लोगो के लिए जो की अपने मन मुताबिक रिवार्ड्स और ऑफर्स चाहते है!
मैं आपको अगर बिल्कुल एक सीधा और simple जवाब दूँ ! तो यह क्रेडिट कार्ड ऑफर्स और बेनिफिट्स का भंडार है !
अगर आपको चाहिए तो आप ले सकते है !
क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल हो आप हमे नीचे कमेंट मे बता सकते है ! और क्या आपको यह आर्टिकल पढ़ के कोई मदद मिली है !
तो ज़रूर कमेंट मे ज़रूर बताए
Au bank LIT क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित , अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Au बैंक कस्टमर केयर नंबर और कॉन्टैक्ट डिटेल्स ?
यदि आपको au बैंक के सम्बंधित कोई भी समस्या है ! तो आप उनके कस्टमर केयर सपोर्ट से बात कर सकते है !
उनका कस्टमर केयर नंबर बिल्कुल टोल फ्री है ! 1800 1200 1500
आप उन्हे email भी कर सकते है ! creditcard.support@aubank.in पर
veeta और Zenith क्रेडिट कार्ड कस्टमर creditcard.priority@aubank.in
Au बैंक कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी करता है ?
Au बैंक 5 प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी करता है जो की आप उनके सभी क्रेडिट कार्ड वेरिएंट को उनके official website पर देख सकते है !
Au बैंक के ceo और managing Director कौन है ?
MR sanjay agarwal है ! जिन्होने इस बैंक की शुरुवात 1996 मे शुरू किया था !
AU बैंक सरकारी बैंक है ? या प्राइवेट
AU बैंक एक private बैंक है ! जिसका मुख्यालय राजस्थान के जयपुर शहर मे है !
Au बैंक के भारत मे कितनी शाखा है ?
Au बैंक के भारत मे लगभग 561 बैंक branch है ! और यह समय के साथ बढ़ता जा रहा है !
मैं अपने au बैंक के क्रेडिट कार्ड का भुगतान कैसे करूँगा ?
au bank क्रेडिट कार्ड का भुगतान आप अपने phone pay aap के माध्यम से कर सकते है !
अगर मेरा lit क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! और चोरी हो जाता है ! तब क्या करना चाहिए?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! तब आपको कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन करके इस क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की कार्ड चोरी होने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन नहीं हो पता है ! आपको यह जानकरी क्रेडिट कार्ड खोने या चोरी होने के बाद तुरंत करना चाहिए !
क्या LIt क्रेडिट कार्ड free है ?
LIT क्रेडिट कार्ड free नहीं है ! आप जो भी ऑफर्स रिवार्ड्स इस्तेमाल करते है ! आपको उसका शुल्क देना पड़ता है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे केवल और केवल वार्षिक शुल्क नहीं लगता है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you