bank of baroda irctc credit card review hindi-जानिए शुल्क ब्याज , और क्रेडिट कार्ड लेने से पहले महत्वपूर्ण जानकारी

bank of baroda irctc क्रेडिट कार्ड के क्या क्या लाभ है ? और इस क्रेडिट कार्ड मे कितना शुल्क लगता है ? और ब्याज दर कितना लगता है ? और बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड कैसे बनवा सकते है ! और इसको ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है ?

अगर आप अधिक यात्रा करना पसंद करते है ! और वो भी irctc या भारतीय रेल से तो ऐसे मे बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने irctc के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड बनाया है ! जिसे की बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड कहते है !

और अगर आप अधिकतर irctc से सफर करते है ! और उसपर खर्च करते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छा कैशबैक और रिवार्ड्स मिलता है ! irctc और अन्य सेवाओं पर खर्च करने पर ,

आज के इस आर्टिकल मे आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ ! और यह भी बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ चाहिए ! जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! irctc bob क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी !

विषय बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के बारे मे जानकारी 
आधिकारिक वेबसाइट बैंक ऑफ़ बड़ौदा आधिकारिक वेबसाइट 
बैंक का नाम बैंक ऑफ़ बड़ौदा 
क्रेडिट कार्ड का प्रकार ऑफर्स , रिवार्ड्स , ऑनलाइन स्पेंडस
bob irctc credit card benefits in hindi
bob irctc credit card benefits in hindi

Table of Contents

बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड के फायदे – जानिए किस तरह के ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! इस क्रेडिट कार्ड मे

बैंक ऑफ़ बड़ौदा irtc क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से ऑफर और लाभ मिलते है ! किस तरह से आप इस क्रेडिट खर्च करे जिससे आपको अधिक से अधिक रिवार्ड्स पॉइंट्स मिले ! आपको मैं विस्तार से बताने वाला हूँ !

साथ साथ आपको मैं उन सभी ऑफर्स और रिवार्ड्स के नियम व शर्त के बारे मे भी बताने वाला हूँ ! की आप एक ऑफर को अधिकतम कितना इस्तेमाल कर सकते है ! उन सभी के बारे मे आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ !

bank of baroda irctc credit card benefits in hindi

1 . रिवार्ड्स पॉइंट्स

  • आपको जैसे ही क्रेडिट कार्ड मिलता है ! उसके 45 दिनों के भीतर अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से 100 रूपए से अधिक का कोई भी लेनदेन करते है ! तब आपको बोनस के रूप मे 100 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 100 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! और आपको यह तब भी मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से irctc app और वेबसाइट से टिकट बुकिंग करते है !
  • आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आप उसको रिवार्ड्स पॉइंट्स के रूप मे redeem कर सकते है ! आपको 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स = 0 . 25 रूपए मिलता है !

2 . free add on card

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आप अपने क्रेडिट कार्ड मे अपने पत्नी बच्चे (जिनकी आयु 18 + ) है ! या spouse और family मेंबर का नाम मुफ्त मे इस क्रेडिट कार्ड मे add on करवा सकते है !

बहुत से ऐसे बैंक है ! जो की आपको क्रेडिट कार्ड मे nama add on card करने एक शुल्क लेते है ! और आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड मे यह सुविधा मुफ्त मिलता है

3 . smart emi

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेते है ! अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से 2500 रूपए या उससे अधिक का कोई भी लेनदेन करते है ! तब आप उसको आसानी से emi के रूप मे बदल सकते है ! और हर महीने आसान किस्तों मे उसको चूका सकते है !

लेकिन आपको एक बात का ज़रूर ध्यान रखना है ! जो भी अमाउंट अपने क्रेडिट कार्ड से emi के रूप मे बदल रहे है ! तब आपको कितना प्रोसेसिंग चार्ज लग रहा है ! और आपको कितना ब्याज दर लग रहा है ! अपने emi पर इस बात का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए !

4 . zero liability on lost card

अगर आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! ऐसे स्थिति मे आप बैंक को तुरंत खबर देते है ! और कस्टमर केयर नंबर पर call करके अपने क्रेडिट कार्ड को temporary block करवाते तब अगर आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन होता है ! तब बैंक आपको उसका claim देती है !

और वो transaction आपके सर नहीं आती है ! इस तरह से आपके इस क्रेडिट कार्ड का सुरक्षा और भी मज़बूत हो जाता है !

5 . fuel surcharge

बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! सभी पेट्रोल पंप पर और आप इसका लाभ यदि 500 रूपए से 3000 रूपए के बीच खर्च करते है ! तभी आपको इसका लाभ मिलता है !

आप एक महीने मे 100 रूपए से अधिक इस श्रेणी मे नहीं बचा सकते है !

तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते हैं ! और साथ साथ मैने आपको उन सभी रिवार्ड्स और ऑफर्स के बारे मे विस्तार से बताया भी !

अब आपको मैं बताऊंगा, अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट irctc क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से शुल्क लगते है ! और आपको इसमे कितना ब्याज दर लगता है ! आपको सभी चार्जेज के बारे मे बताने वाला हूँ ! जो की आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ज़रूर देखना चाहिए !

bank of baroda irctc credit card charges in hindi

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार्ड कार्ड लेने वाले है ! या लेने का सोच रहे है ! तब आपको यह जानना बहुत ज़रूरी है ! की आपको उसमे कौन कौन से शुल्क लगते है ! और कितना लगता है !

नीचे मैने आपको बताया है ! की आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगते है !

joining fee 500 रूपए + gst
annual fee 350 रूपए +gst
finance charge (वित्त प्रभार ) 3 . 49 % हर महीने सालाना 41 . 88 %
late payment charges अगर आपका बकाया राशि 100 रूपए से 500 रूपए के बीच है ! तब 100 रूपए शुल्क लगता है !
अगर 500 रूपए 1000 के बीच है ! तब 400 रूपए
अगर 1000 से 10000 के बीच है ! तब 600 रूपए
अगर 10000 से 25000 रूपए के बीच है ! तब 800 रूपए
अगर 25000 से 50000 के बीच है ! तब 1100 रूपए
अगर 50000 से अधिक है ! तब 1300 रूपए
* यह सभी परिवर्तन के अधीन है !

तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से चार्जेज और शुल्क लगते है !

अब आपको मैं बताऊंगा अगर आपको irctc bob क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! और उसके बाद आपको अप्लाई करने का भी प्रॉसेस बताने वाला हूँ !

बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ और योगयता ?

सबसे पहले आपको मैं बताऊंगा की आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए ! इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ! उसके बाद आपको मैं दस्तावेज़ के बारे मे भी बताऊंगा !

बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योगयता

  • आपकी आयु 18 + होनी चाहिए ! और आपका पैन कार्ड होना चाहिए !
  • अगर आपने क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले कोई भी लोन लिया है ! या आपके ऊपर कोई लोन का emi चल रहा है ! तब आपको उसको default नहीं करना है ! इससे आपको क्रेडिट कार्ड मिलने मे समयस्या हो सकता है !
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड से इस्तेमाल करते है ! तब आपका सिबिल स्कोर ख़राब नहीं होना चाहिए ! कम से कम 750 या उससे अधिक होनी चाहिए !
  • आपके पास एक income proof होना चाहिए ! जैसे – अगर आप जॉब करते है ! तब आपका सैलरी स्लिप , और अगर आप business करते है ! तब आपके business का financial स्टेटमेंट या ITR
  • अगर आपको बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब अगर आप एक सैलरी लेते है ! तब आपका सालाना income 3 . 6 लाख रूपए और self employed है ! तब 4 . 8 लाख रूपए सालाना होना चाहिए !

बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़

अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास तीन तरह के दस्तावेज़ होने चाहिए ! और उसके साथ साथ आपको उसमे एक पासपोर्ट size photo भी देना होता है ! ध्यान रहे आपको photo ज़्यदा पुराना नहीं देनी है !

1 . address proof

2 . income proof

3 . identity proof

आपको नीचे मैने विस्तार से बताया है ! की आप इन सभी proof के तौर कौन कौन से दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है !

address proofincome proof identity proof
आधार कार्ड ITR की कॉपी आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट पैन कार्ड , वोटर आईडी
बिजली का बिल 2 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ! बैंक पासबुक का स्टेटमेंट राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस , राशन कार्ड , पासपोर्ट सैलरी स्लिप पासपोर्ट
*यह केवल जानकारी के उद्देस्य से है ! बैंक आपके case मे कोई और दस्तावेज़ भी मांग सकती है !

तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आपको bob irctc क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! और अब मैं बताऊंगा अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट irctc क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है ! तब आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के आधिकारिक वेबसाइट से कैसे अप्लाई कर सकते है !

बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड का कितना ब्याज दर है ?

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की आपको उस क्रेडिट कार्ड मे कितना ब्याज दर लग रहा है ! और ऐसे बोले अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब आपको कितना ब्याज लगता है !

तो जैसा की मैने आपको ऊपर शुल्क मे बताया है ! की बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड मे आपको 3 . 49 % का फाइनेंस चार्ज लगता है ! और अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं देते है ! तब बैंक आपसे यह ब्याज दर के रूप मे यही चार्ज आपके कुल बकाया राशि पर वसूलती है !

तो अब आपको यह पता चल गया होगा की आपके बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड मे कितना ब्याज दर लगता है ! और आपको ध्यान यह रखना है ! की आपको ब्याज दर तभी लगता है ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है !

बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते हैं ? जानिए ऑनलाइन step by step प्रोसेस

अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको मैं step by step बताने वाला हूँ ! की आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के आधिकारिक वेबसाइट से कैसे इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है ! नीचे मैने आपको बताया है !

step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! bank of baroda irctc क्रेडिट कार्ड , उसके बाद आपको सबसे पहले ही सर्च result मे बैंक ऑफ़ बड़ौदा का आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

bob irctc credit card apply hindi
bob irctc credit card apply hindi

step 2 उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद आपको वहां पर अप्लाई का बटन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलता है !

bank of baroda credit card apply hindi
bank of baroda credit card apply hindi

step 3जैसे ही आप अप्लाई पर click करते है उसके बाद आपका application प्रोसेस शुरू ही जाता है ! और उसके बाद आपको एक application form दिया जाता है ! जिसमे की आपको अपने पर्सनल और अन्य सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को upload करके application सबमिट कर देना है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह फॉर्म दिया जाता है ! जिसमे को आपको step by step सभी जानकारी देनी है !

bob irctc  credit card apply hindi
bob irctc credit card apply hindi

step 4 – जैसे ही आप अपने application फॉर्म मे सभी जानकारी को सही से भर देते है ! और उसके बाद अपने सभी दस्तावेज़ को सही से अपलोड कर देते है ! उसके बाद जब आपका एप्लीकेशन सबमिट कर देना होता है ! और बैंक आपके सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को verify करती है ! और अगर सबकुछ सही होता है ! तो आपका क्रेडिट कार्ड by post आपके address पर 10 से 15 कार्यदिवस मे भेज दिया जाता है !

तो मैने आपको बताया आप कैसे bob irctc क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ! और आपको मैने आधिकारिक वेबसाइट से क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का step by step प्रोसेस बताया है !

अब आपको मैं बताऊंगा की, किनलोगों को bob irctc क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! और अगर आपको इस तरह का use case नहीं है ! तब आपको इससे भी अच्छा क्रेडिट कार्ड मार्किट मे मिल सकता है !

किनलोगों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ?

अगर आपको मैं जिस तरह से बता रहा हूँ ! अगर आपको उस तरह के खर्च अपने क्रेडिट कार्ड से करते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड से अधिक से अधिक लाभ मिल सकता है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !

  • अगर आपको यात्रा करना अधिक पसंद है ! और आप अपने क्रेडिट कार्ड से नियमित रूप से टिकट बुकिंग करते है ! और अधिकतर irctc से तब आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए!
  • अगर आपको यात्रा से सम्बंधित एक basic क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जिससे आपको अच्छा खासा vlue और रिवार्ड्स मिले तब भी आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन है !
  • इसके अलावा भी आपको अगर अपने क्रेडिट कार्ड से छोटे मोटे retail transaction करना है ! तब भी आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन है !

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से इस तरह के खर्च करना पसंद करते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए ! लेकिन अगर आपको क्रेडिट कार्ड से कोई और ज़रूरत है ! तब आपको इससे भी बेहतर विकल्प मार्किट मे अलग अलग क्रेडिट कार्ड मे मिल सकता है !

conclusion (निष्कर्ष )

तो जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल मे बताया अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! और साथ साथ आपको मैने यह भी बताया की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से शुल्क लगते है !

और कैसे आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है ! और उसका मैने आपको step by step प्रोसेस भी बताया है ! और अंत मे मैने आपको बताया की किनलोगों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए !

आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मै ज़रूर दूंगा !

bob irctc क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मेरा bob irctc क्रेडिट कार्ड खो जाता है ? या चोरी हो जाता है ? तो क्या करना चाहिए ?

अगर आपका bob credit कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो आपको सबसे पहले 48 घंटे के भीतर अपने बैंक को यह जानकारी देनी है! और अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाना है ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी फ्रॉड लेनदेन न हो पाए !

क्या bob irctc क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन मिल सकता है ?

हां , आपको bob क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन मिल सकता है ! अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड के आधार पर लोन मिल सकता है !

क्या bob क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?

हां , आप bob क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको साथ साथ मे नकद निकाशी शुल्क (cash withdrawal fee) भी देना पड़ता है !

bob irctc क्रेडिट कार्ड आने मे कितने दिन लगते है !

जैसे ही आपका क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन approve हो जाता है ! आपको उसके 7 से 10 दिनों के भीतर by post आपके address पर भेज दिया जाता है !

क्या बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है ?

हां , बैंक ऑफ़ बड़ौदा irctc क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है ! इसके लिए आपको अपने नज़दीकी bob ब्रांच जा कर एप्लीकेशन फॉर्म ,और सभी दस्तावेज़ को सबमिट करना होगा !

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर कितनी होनी चाहिए ?

अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपका न्यूनतम सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होनी चाहिए !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *