सिबिल स्कोर कैसे चेक करे ?{2024 }| सिबिल स्कोर चेक ऑनलाइन फ्री 

सिबिल स्कोर कैसे चेक करे ? पैन कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करे ? एसबीआई क्रेडिट कार्ड का सिबिल स्कोर कैसे चेक करे ?सिबिल स्कोर चेक ऑनलाइन फ्री ,

अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है ! तब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेगा की आप कैसे सिबिल स्कोर कैसे चेक कर सकते है !

और साथ साथ यह भी जानने को मिलेगा की पैन कार्ड से आप सिबिल स्कोर कैसे चेक करते है ! 

इस आर्टिकल मे आपको यह जानने को मिलेगा ! आप कैसे सिबिल स्कोर को ऑनलाइन चेक कर सकते है ! आपको मैं step by step बताऊंगा ! 

आपको मैं  2 से 3 तरीके बताऊंगा की आप अलग अलग वेबसाइट के माध्यम से अपने सिबिल रिपोर्ट को कैसे देख सकते है! 

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! सिबिल स्कोर चेक करने के ऑनलाइन प्रोसेस 

cibil score kaise check kare in hindi
विषय सिबिल स्कोर कैसे चेक करे 
आधिकारिक वेबसाइट Cibil score आधिकारिक वेबसाइट 

सिबिल स्कोर चेक कैसे करे ऑनलाइन फ्री जानिए {3तरीके }

अगर आपको सिबिल स्कोर चेक करना है ! तब आपको मैं 3 तरीके बताने वाला हूँ ! जिससे की आप सिबिल स्कोर को चेक कर सकते है ! 

आपको मैं तीनो तरीके अलग अलग वेबसाइट से चेक करने  के अलग तरीके बताने वाला हूँ ! 

सबसे पहले आपको मैं  सिबिल स्कोर के आधिकारिक वेबसाइट से सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका बताने वाला  हूँ ! उसके बाद आपको third party वेबसाइट से कैसे चेक कर सकते है ! वो भी बताने वाला हूँ !

1 . सिबिल स्कोर आधिकारिक वेबसाइट से कैसे चेक करे ! step by step प्रोसेस 

Step 1सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! सिबिल या आप सीधा आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते है !  आप नीचे देख सकते है ! आपको कुछ इस प्रकार का पहला सर्च reasult मे  आपको आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! 

cibil score kaise check kare
cibil score kaise check kare

Step 2 उसके बाद आपको सबसे पहले वाले आधिकरिक वेबसाइट पर जाना है ! और उसके बाद आपको वहां पर menue का सेक्शन देखने को मिलता है ! ऊपर menue मे  आपको credit report products का सेक्शन देखने को मिलता है ! 

आपको उसपर click कर देना है ! 

उसके अंदर आपको एक और सेक्शन मिलता है ! जो की free cibil स्कोर लिखा होता है ! आपको उसपर click कर देना है! 

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस प्रकार का menu इंटरफ़ेस  आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलता है ! 

Cibil score check hindi 
Cibil score check hindi 

Step 3 उसके बाद आप जैसे ही free cibil score के ऑप्शन पर click करते है ! उसके बाद आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना है ! उसके लिए आपको एक form दिया जाता है ! 

आपको उस फॉर्म मे आपको अपना email address , और एक password बनाना है ! उसके बाद अपना नाम और एक id कार्ड जैसे पैन कार्ड , और वोटर आईडी कार्ड का नंबर देना है ! आप यहाँ पर आधार कार्ड का नंबर नहीं दे सकते है ! 

आपको इन सभी डिटेल्स को भरकर अकाउंट बनाना है ! उसके बाद 

आपने जो भी email address भरा था ! साथ मे जो भी आपने पासवर्ड डाला था ! आपको वो याद रखना है ! और उसके बाद 

आप उसी email और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके अपना सिबिल रिपोर्ट देख सकते है ! 

आप नीचे देख सकते है ! आपको नया अकाउंट बनाने के लिए किस प्रकार का फॉर्म दिया जाता है ! 

Cibil score kaise check kare 
Cibil score kaise check kare 

Step 4 उसके बाद आपको अपनी ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करना है ! जैसे ही ! आप login करते है ! आपको आपका सिबिल स्कोर दिखाया जाता है ! 

साथ साथ आपको पूरी सिबिल रिपोर्ट देखने को मिलता है ! जिंसमे की आपने कौन सा पैसा बैंक को कब लौटाया है ! नहीं लौटाया है ! आपके ऊपर कौन कौन से लोन चल रहे है ! 

आपको सबकुछ एक डैसबोर्ड मे  देखने को  मिलता है ! 

आप नीचे देखा सकते ! आपको किस तरह का log in इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

cibil score kaise check kare
cibil score kaise check kare

तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे cibil के आधिकारिक वेबसाइट से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है ! अब आपको मैं कुछ third party के बारे मे बताने वाला हूँ ! 

जिस वेबसाइट से भी आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है ! 

2 . पैसा बाजार से अपन सिबिल स्कोर कैसे चेक करे !  

आप पैसबाज़ार के वेबसाइट से भी अपना सिबिल स्कोर देख सकते है ! आपको मै step by step बताने वाला हूँ ! की आप कैसे पैसा बाजार के वेबसाइट से अपना सिबिल स्कोर चेक  करना है ! 

Step 1 . सबसे पहले आपको पैसबाज़ार के इस पेज पर जाकर login  करना है !  आपको अपना नाम email और और मोबाइल नंबर जो भी आपके बैंक मे है ! उनको भरना है ! 

उसके  बाद आपको next करना है ! 

Step 2 . उसके बाद आपने जो भी मोबाइल नंबर दिया है ! आपको उसपर एक otp भेजा जाता है ! आपको वह otp  भर देना है ! 

जैसे ही आप अपना otp डालते है ! आप अपनी डैशबोर्ड मे पहुंच जाते है ! उसके बाद आपको डैशबोर्ड मे check क्रेडिट स्कोर का ऑप्शन देखने को  मिलता मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! 

Step 3 . उसके बाद आपसे आपका पैनकार्ड नंबर , date of birth , और अन्य डिटेल्स को डालना है ! उसके बाद next कर देना है ! उसके बाद आपका जो भी सिबिल स्कोर होता है ! वो आपके सामने भेज दिया जाता है ! 

और साथ साथ  आपको आपकी पूरी सिबिल रिपोर्ट भी देखने को मिलता है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे पैसबाज़ार के  वेबसाइट से अपनी क्रेडिट कार्ड का सिबिल स्कोर देख सकते है! 

अब आपको मैं बताऊंगा की आप अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है ! तब आप कैसे अपना सिबिल स्कोर sbi कार्ड्स के आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते है ! 

3 . एसबीआई क्रेडिट कार्ड का सिबिल स्कोर कैसे चेक करे ?

अगर आपके पास एसबीआई का क्रडिट कार्ड है ! तब आप उस क्रेडिट कार्ड सिबिल स्कोर को sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट कैसे चेक कर सकते है ! 

आपको मैं बताने वाला हूँ ! 

आपको मैं step by step बताऊंगा की आप कैसे sbi card के आधिकारिक वेबसाइट से कैसे अपना सिबिल स्कोर देख सकते है ! 

Step 1 . सबसे पहले आपको sbi कार्ड्स के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! सके बाद आपको डैसबोर्ड मे log in करना है ! जिसके लिए आपको login पर click  करना है ! और अपने registered mobile नंबर या क्रेडिट कार्ड का नंबर डालना है ! 

Step 2 – उसके बाद जैसे ही आप अपने sbi card मे login करते है ! आपको उसके बाद dashboard मे सिबिल स्कोर का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आप उसपर click करके अपना सिबिल स्कोर देख सकते है ! 

तो जैसा की मैने आपको सिबिल स्कोर check करने के तीन तरीके के बारे मे  बताया है ! अगर आपको कोई भी तरीका नहीं समझ आ रहा है ! तब आप नीचे इस video के माध्याम से भी अपना सिबिल स्कोर चेक करना जान सकते है ! 

cibil score kaise check kare

अन्य पढ़े 

[Top ten ] bob credit card benefits in hindi 

Reliance sbi credit card benefits in hindi 

Sbi credit card कितने  प्रकार के होते है 

Counclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की आप कैसे पैन कार्ड से सिबिल स्कोर ऑनलाइन चेक कर सकते है ! आपको मैने 3 तरीके के बारे मे बताया जिससे की आप सिबिल स्कोर को चेक  कर सकते है ! 

मैने आपको सबसे पहले सिबिल के आधिकारिक वेबसाइट से सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका बताया है ! 

उसके बाद पैसबाज़ार के वेबसाइट से भी सिबिल स्कोर चेक करना भी बताया ! 

और अंत मे हमने यह जाना की आप कैसे sbi के के क्रेडिट कार्ड का क्रेडिट स्कोर sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते है ! 

आपको इस आर्टिकल को पढ़कर कोई मदद मिली या नहीं नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए  ! आपके पास अगर क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके आपके सभी सवाल का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! 

सिबिल स्कोर कैसे चेक करे से सम्बंधित अक्सर पूछे सवाल ! 

मैने कौन कौन सा लोन ले रखा है ! वो मुझे सिबिल रिपोर्ट मे देखने को मिलता है ?

हां , आपने कौन कौन से लोन को ले रखा है ! वो आपको आपके सिबिल रिपोर्ट मे देखने को मिलता है ! साथ साथ आपको यह भी देखने को मिलता है ! की आपने उस loan का EMI समय से दिया है ! या नहीं

अगर मेरा सिबिल स्कोर ख़राब है ! तो मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है ?

अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है ! तब आपको बैंक से loan मिलने मे समस्या हो सकती है ! इसलिए आपको सिबिल स्कोर सही करना चाहिए ! उसके बाद ही loan के लिए अप्लाई करना चाहिए ! नहीं तो आप nbfc , और अन्य वित्तीय संस्थाओ से लोन ले सकते है ! मगर आपको ब्याज दर भी अधिक लगने वाला है !

मेरा सिबिल स्कोर ख़राब होने के क्या क्या कारण हो सकता है ?

अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब हुआ है ! तब उसके प्रमुख 2 ही कारन हो सकता है ! वैसे तो कारन बहुत है ! किन्तु प्रमुख 2 है ! या तो आपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भुगतान किया होगा ! या फिर आपने कोई लोन की क़िस्त समय से नहीं भरा हो ! या आपने कोई लोन default (भुगतान न करना )किया होगा ! यही सबसे बड़ा कारन है ! आपके सिबिल स्कोर ख़राब होने का !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *