आईसीआईसीआई बैंक का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है ? , icici बैंक का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है ? जिसमे काफी अच्छे ऑफर्स , और रिवार्ड्स मिलते है ! किनलोगों के लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा ऑप्शन है !
Icici बैंक के बहुत से क्रेडिट कार्ड मार्किट मे है ! जिसमे से कौन से क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छे है ? कब कौन सा क्रेडिट कार्ड सही रहेगा ?
आपको top 5 ऐसे आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताने वाला हूँ ! जिसमे की आपको काफी अच्छा बेनिफिट मिलता है ! और आप उससे खर्च करते है ! तब आपको डिस्काउंट और अलग अलग ऑफर्स भी देखने को मिलता है !
आपको मैं जो भी क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताने वाला हूँ ! उसमे मेरा पर्सनल अनुभव है ! तो आपको मैं अपने अनुभव से बताने वाला हूँ !
इसका मतलब यह नहीं है ! आपको इन्ही क्रेडिट कार्ड को लेने का recommendation है ! आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने से अपने सूझबुझ का प्रयोग ज़रूर करे !
आपको मैं केवल जानकारी के उद्देश्य से बताने का प्रयास कर रहा हूँ ! तो इसलिए आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय इस बात का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! icici बैंक के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड के बारे मे !
बैंक का नाम | Icici बैंक |
विषय | Icici बैंक का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है ? |
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर | 1800 1080 |
आधिकारिक वेबसाइट | Icici bank official website |
Table of Contents
आईसीआईसीआई बैंक सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है ?-{top 5 }best cards
Icici बैंक के वो 5 सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे मे आपको जानकारी देने वाला हूँ ! जिसमे आपको काफी अच्छा value मिलता है ! और अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको अलग अलग इनके चुनिंदा ब्रांड्स पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिलता है !
साथ साथ आपको मैं उन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे मे थोड़ा सा विस्तार से भी बताने का प्रयास करूँगा !
Top 5 best icici bank credit card
1 . amazon pay icici bank credit card
Amazon और icici बैंक ने मिलकर अपने पाटनर्शिप से इस क्रेडिट कार्ड को बनाया है ! जिसमे की आपको काफी शानदार रिवार्ड्स और ऑफर्स मिलते है ! और अगर आप मुख्य रूप से amazon से रोज़ाना शोपिंग करते है !
तब आपको इसमे और अधिक कैशबैक और डिस्काउंट मिलते है ! तो आप ऑनलाइन amazon से शोपिंग करते है ! तब आपके लिए काफी अच्छा विकल्प यह क्रेडिट कार्ड होगा !
आप नीचे देख सकते है ! इसमे आपको किस तरह से रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! उसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
- 3 % का कैशबैक मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से amazon से शोपिंग करते है ? और अगर आपके पास इनके amazon prime का मेम्बरशिप होगा तो , आपको यह 5 % का कैशबैक देते है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को amazon pay के माध्यम से पेमेंट करते है ! इनके 100 + marchents पर तब आपको 2 % का कैशबैक मिलता है !
- इसके अलावा आप इस क्रेडिट कार्ड से जो भी खर्च करते है ! तब आपको उसमे 1 % का कैशबैक मिलता है !
- यह क्रेडिट कार्ड lifetime बिल्कुल free है ! और आपको इसमे कोई भी joining और annual fee नहीं लगता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !
अगर आप अधिकतर amazon से शोपिंग करना पसंद करते है ! तब आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! और अगर आप पाने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खर्च करना पसंद करते है ! तब भी आपको लिए यह क्रेडिट कार्ड एक काफी अच्छा विकल्प है !
2 . icici bank hpcl super saver credit card
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और आईसीआईसीआई बैंक ने मिलकर इस क्रेडिट कार्ड को बनाया है ! जिसमे की आपको काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट देखने को मिलता है !
अगर आप अधिक यात्रा करना पसंद करते है ! तो आपको इसमे यात्रा से समबन्धित खर्च पर काफी अच्छा डिस्काउंट और ऑफर्स देखने को मिलता है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! उसके बारे मे नीचे विस्तार से बताया है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को hp pay app के माध्यम से लिंक करके इस्तेमाल करते है ! तब आपको और अधिक ऑफर और लाभ मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप 100 रूपए खर्च करते है ! तब 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- Icici बैंक hpcl सुपर saver क्रेडिट कार्ड मे आपको welcome बेनिफिट के रूप मे 2000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! साथ साथ आपको इसमे 100 रूपए का कैशबैक भी मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस भी मिलता है !
- 5 % का कैशबैक मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से utility bill और ग्रोसरी , और डिपार्टमेंटल स्टोर पर खर्च करते है ! आपको यह लाभ fuel मे खर्च करने पर नहीं मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी आप icici बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !
तो अगर आपको कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जिसमे की आपको यात्रा और fuel , और इसके अलावा भी अन्य खर्च पर काफी अच्छे रिवार्ड्स और ऑफर्स मिले तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 499 +gst का सालाना शुल्क लगता है !
3 . icici bank platinum chip credit card
यह क्रेडिट कार्ड भी बहुत शानदार क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे आपको कोई भी annual charge नहीं लगता है ! साथ साथ आपको इसमे कोई भी joining fee नहीं देना है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी अच्छे ऑफर्स और बेनिफिट्स भी देखने को मिल जाते है ! जिसके बारे मे मैने नीचे आपको विस्तार से बताया है !
- इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप 100 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! fuel को छोड़कर
- इस क्रेडिट कार्ड अगर आप insurance , utility , पर खर्च करते है ! तब आपको 100 रूपए खर्च करने पर 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- Icici बैंक के इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज wavier भी मिलता है !
- इस क्रेडिट सम्बंधित सभी जानकारी आप icici bank के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !
अगर आपको कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जिसमे की आपको काफी कम चार्जेज मे काफी अच्छे ऑफर्स मिले तो , आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ जाना चाहिए ! साथ साथ आपको अगर कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जिसमे आपको कम बजट मे काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड मिले , तो ऐसे मे आपके लिए एक अच्छा विकल्प है !
4 . icici bank rubex credit card
यह क्रेडिट कार्ड icici बैंक का थोड़ा सा प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे आपको काफी अच्छे रिवार्ड्स देखने को मिलता है !
और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे fee और चार्जेज अधिक लगते है ! लेकिन आपको अलग ऑफर्स और बेनिफिट्स भी मिलते है!
जिसके बारे मे मैने आपको नीचे बताया है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस , और रेलवे लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ मिलता है !
- Icici बैंक rubex क्रेडिट कार्ड मे आपको insurance {बिमा } का भी लाभ मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको golf round का मेम्बरशिप देखने को मिलता है !
- इसके अलावा भी आपको इस क्रेडिट कार्ड मे अलग अलग तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! जिसके बारे मे आप icici बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !
तो जैसे ही , आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको joining fee 3000+gst रूपए लगते है ! और उसके बाद अगले वर्ष से 2000+gst रूपए लगते है !
5 . icici bank coral credit card
Icici बैंक का यह क्रेडिट कार्ड लगभग सभी क्रेडिट कार्ड users के बीच काफी लोकप्रिय है ! जिसमे की आपको काफी धमाकेदार ऑफर्स , और रिवार्ड्स मिलते है !
- आपको 25 % का डिस्काउंट मिलता है अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से book my show से टिकट बुक करते है ! आपको महीने मे 2 बार इस ऑफर का लाभ मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 3 महीने मे एक बार एयरपोर्ट , और रेलवे लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ मिलता है !
- Hpcl के पेट्रोल पंप पर आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 100 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! {fuel को छोड़कर }
- इसके अलावा अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई और खर्च करते है ! तब आपको 100 रूपए खर्च करने पर 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी आप icici बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 500 +gst रूपए का joining fee लगता है ! और साथ साथ आपको इसमे सालाना 500 + gst annual चार्ज लगता है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की आईसीआईसीआई बैंक का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है ! दोस्तों , जो भी क्रेडिट कार्ड का नाम आपको मैने बताया है !
वो अपने पर्सनल अनुभव से बताया है ! इसका कोई ranking factor नहीं है ! मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! इसलिए आपके साथ उन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे मे जानकारी share किया हूँ ! जो की सभी icici बैंक क्रेडिट कार्ड users के बीच काफी लोकप्रिय है !
अगर आपको यह जानना है ! की icici बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाते है ! तो नीचे कमेंट करके बताए , मैं आपको step step आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई करते है , उसपर एक आर्टिकल लिखकर बताऊंगा !
Councusion (निष्कर्ष )
तो जैसा की मैने आपको मे icici बैंक के top 5 क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताया है ! जो की मुझे काफी अच्छे लगते है ! और यह सभी आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड , सभी क्रेडिट कार्ड users के बीच बेहद ही लोकप्रिय है ! और लगभग सभी क्रेडिट कार्ड users इन 5 क्रेडिट कार्ड से काफी अच्छा servise ले रहे है ! और काफी अच्छा feedback भी रहा है !
अगर आपको मैं अपन पर्सनल अनुभव बताऊ , तो मुझे इनके icici बैंक का amazon pay क्रेडिट कार्ड बहुत अच्छा लगता है ! मैं जब भी amazon से शोपिंग करता हूँ ! तब तब मुझे काफी अच्छे रिवार्ड्स , और कैशबैक देखने को मिलता है !
आपको icici बैंक का कौन सा क्रेडिट कार्ड अच्छा लगता है ! और क्यू लगता है ! नीचे कमेंट करके बताए ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
Icici बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?
हां , आप आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए ! आपको नकद निकलते समय cash advance fee कितना लगता है ! यह जानने के बाद ही आपको अपने क्रेडिट कार्ड से नकद निकालना चाहिए
icici बैंक क्रेडिट कार्ड खो जाता है ? या चोरी हो जाता है ! तो क्या करना चाहिए ?
अगर आपका icici बैंक क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो आपको सबसे पहले आपको कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर पर call करके अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहिए !
icici बैंक का कौन सा क्रेडिट कार्ड है ? जिसमे कोई भी वार्षिक शुल्क या , joining fee नहीं लगता है ?
icici bank amzon pay क्रेडिट कार्ड और icici bank platinum chip क्रेडिट कार्ड इन दोनों मे आपको कोई भी वार्षिक शुल्क या joining fee नहीं लगता है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you