{Idfc first bank} credit card update hindi : जानिए कौन कौन से क्रेडिट कार्ड मे किस तरह का हुआ बदलाव 

जानिए idfc first बैंक ने कौन कौन से क्रेडिट कार्ड मे 1 मई 2024 से बदलाव को जारी किया है ! और कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मे बदलाव किया गया है ! उसके बारे मे विस्तार से समझने का प्रयास करेंगे ?

जो भी idfc बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर है ! या उनके पास idfc first बैंक का क्रेडिट कार्ड है ! तब उनके क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त मे बदलाव किया गया है ! जो की बैंक 1 मई 2024 से बैंक जारी करने वाली है ! 

Idfc first बैंक ने अपने अलग अलग क्रेडिट कार्ड veraint मे किस तरह का बदलाव किया है ! उसके बारे मे विस्तार से मैं बताने हूँ ! 

सबसे पहले आपको बताने वाला हूँ ! जिनके नियम व शर्त मे आपको बदलाव देखने को मिलने वाला है! यह 1 अप्रैल 2024 से देखने को मिलेगा ! 

  • Club vistara idfc first credit card 
  • Idfc first millenia credit card 
  • Idfc hpcl power credit card 
  • Idfc bank hpcl power plus credit card 
  • Idfc  first select credit card 
  • Idfc first  bank first wealth credit card 
  • Idfc first bank classic credit card 

यह 7 ऐसे क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे बैंक ने बदलाव किया है ! इसके अलावा भी बैंक ने utility bill payment के  नियम व शर्त मे बदलाव किया आपको मैं उन सभी के बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ ! 

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! idfc first बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जो भी इनके नियम व शर्त मे बदलाव हुआ 

idfc first bank credit card update hindi
idfc first bank credit card update hindi
बैंक का नाम Idfc first bank credit card 
विषय 1 मई 2024 से क्रेडिट कार्ड मे होने वाले बदलाव
आधिकारिक वेबसाइट Idfc first bank official website 
कस्टमर केयर नंबर 1800 10 888 

Idfc first bank credit card update hindi 

तो जैसा की मैने आपको बताया की कौन कौन से ऐसे कौन कौन से क्रेडिट कार्ड है ! idfc first bank के जिसमे की आपको 1 मई 2024 से बदलाव देखने को मिलेगा ! 

अब आपको मैं एक एक करके यह बताने वाला हूँ ! की कौन से क्रेडिट कार्ड मे किस तरह का बदलाव हुआ है ! उसके बारे मै मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है ! 

Club vistara idfc first credit card 

Idfc बैंक और vistara airline ने मिलकर इस क्रेडिट कार्ड को बनाया था ! जो की एक बेहद ही प्रीमियम और शानदार क्रेडिट कार्ड है ! इस क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक आपसे 4999 + gst लगाती थी ! इस क्रेडिट कार्ड मे कुछ इस तरह से बदलाव किया गया है ! 

  • अब अगर आप idfc first bank vistara क्रेडिट कार्ड से हर महीने 20000 रूपए या उससे अधिक खर्च करते है! तभी आपको प्रीमियम लाउन्ज और spa का एक्स्सेस मिलेगा ! 
  • साथ साथ अब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे rent payment पर भी 1 % का चार्ज लगने वाला है ! और आपको कम से कम आपको rent transaction पर न्यूनतम 249 रूपए हर transaction पर लगता है ! 

यह दोनों बदलाव को बैंक 1 मई 2024 से इस  क्रेडिट कार्ड के लिए जारी करने वाली है !  और अगर आपके पास यह क्रेडिट कार्ड है ! तब आपको इस बात का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए ! 

Idfc bank first millenia credit card 

यह क्रेडिट कार्ड भी idfc बैंक एक बेहद ही शानदार क्रेडिट कार्ड है ! और यह idfc बैंक का लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ! इसमे आपको कुछ इस तरह का बदलाव देखने को मिलेगा ! 

पहले अब 
6 x रिवार्ड्स पॉइंट्स ऑनलाइन खर्च करने पर मिलते थे ,आपको यह लाभ मिलता था 20000 हज़ार रूपए खर्च करने तक 3 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 20000 रूपए तक खर्च करते है ! 
3 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से education और wallet लोड , और government सर्विसेस पर खर्च करते है ! इसको 10 X रिवार्ड्स पॉइंट्स के खर्च मे गणना नहीं किया जाएगा !

यह बदलाव आपको idfc millenia  क्रेडिट कार्ड मे देखने मिलेगा ! जिसे बैंक 1 मई 2024 से इस क्रेडिट कार्ड के लिए लागू करने वाली है ! 

Idfc first bank hpcl power credit card 

  • 21 x रिवार्ड्स मिलेंगे , hpcl के पेट्रोल पंप पर fuel लेने से , एक महीने मे 700 से अधिक रिवार्ड्स पॉइंट्स नहीं कमा सकते है ! जो की 175 रूपए है ! 
  • Upi से transaction करने पर आपको सभी श्रेणी मे 2 X  रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! (सिर्फ fuel , insurance , और emi को छोडकर ) और आप इस तरीके से कितना भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमा सकते है ! इसमे कोई भी capping नहीं है ! 
  • अब आपको इस क्रेडिट कार्ड  मे fuel सरचार्ज देखने को नहीं मिलेगा ! इसके जगह आपको कोई अन्य रिवार्ड्स , या ऑफर्स देखने को मिलेगा ! 

Idfc hpcl power plus credit card 

  • 30 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलेंगे अगर आप hpcl पेट्रोल पंप से fuel लेते है ! और आप एक महीने मे 2400 से अधिक रिवार्ड्स पॉइंट्स नहीं कमा सकते है ! आप सिर्फ 600 रूपए के बचत का लाभ ले सकते है ! 
  • Upi transaction करने से आपको 3 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! (सिर्फ fuel , insurance , emi को छोड़कर ) आप को इसमे कोई भी रिवार्ड्स पॉइंट्स पर capping नहीं मिलता है ! 
  • Fuel सरचार्ज को इस क्रेडिट कार्ड से हटाया जायगा ! और इसके जगह पर आपको कोई अन्य fuel रिवार्ड्स देखने को मिलेगा ! 

Idfc first select credit card 

बैंक इन इस क्रेडिट कार्ड मे कुछ अधिक ही बदलवा किया है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है ! 

  • पहले आप इस क्रेडिट कार्ड से paytm movies पर खर्च करते थे तब आपको 250 रूपए ऑफर मिलता था ! लेकिन अब इसको 125 रूपए कर दिया गया है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको free एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता था ! तीन महीने मे 4 बार , लेकिन इसको बदल कर 2 कर दिया गया है ! और अब आपको लाउन्ज एक्स्सेस मुफ्त नहीं मिलने वाला है ! आपको अपने इस क्रेडिट कार्ड से एक महीने मे 20000 रूपए या उससे अधिक खर्च करने होंगे ! तभी आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ मिलेगा !
  • इसके अलावा भी इस क्रेडिट कार्ड मे रिवार्ड्स पॉइंट्स का नियम बदला गया है ! जिसके बारे मे आप नीचे देख सकते है ! 
पहले का अब नया 
6 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है  ! ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 20000 से अधिक का ऑनलाइन या ऑफलाइन खर्च करने पर 3 x रिवार्ड्स पॉइंट्स 
25000 रूपए से अधिक का ऑफलाइन या ऑनलाइन खर्च पर 10 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते थे ! 3 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन 20000 या उससे अधिक का खर्च करते है ! 
शिक्षा , wallet , और सरकारी सेवाओ के खर्च पर आपको 3 x  रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है अधिकतम 150 रूपए और आपको 10 x रिवार्ड्स पॉइंट्स नहीं मिलेगा ! 

Idfc first wealth credit card 

  • Patym movie पर अब आपको महीने मे 2 बार मे 500 रूपए से कम करके 250 रूपए तक का ही लाभ मिल सकता है ! 
  • अंतरास्ट्रीय, और घरेलू एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस अब हर तिमाही मे 2 बार ही ले सकते है ! 
  • एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ लेने के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड से उसके पिछले महीने मे 20000 रूपए या उससे अधिक खर्च करना होगा ! 

यह बदलाव आपको इस क्रेडिट कार्ड मे देखने को 1 मई 2024 से मिलेगा ! जो की ldfc first बैंक अपनी इस क्रेडिट कार्ड users पर लागु करने वाली है ! 

Idfc first classic credit card 

 यह क्रेडिट कार्ड भी idfc first बैंक का एक लाइफटाइम free क्रेडिट कार्ड है ! और आपको इसमे कोई भी वार्षिक शुल्क (annual charge ) नहीं लगता है ! इस क्रेडिट कार्ड मे जो बदलाव किया गया है ! उसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है ! 

  • इसमे आपको पहले ऑनलाइन खर्च करने पर 6 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता था ! 20000 रूपए हर महीने खर्च करने पर लेकिन अब आपको यह 3 x रिवार्ड्स पॉइंट्स   कर दिया गया है ! जो की ऑनलाइन खर्च करने पर आपको मिलने वाला है ! 
  • आप इस क्रेडिट कार्ड से education , wallet लोड , सरकारी सेवाओं , पर खर्च करने पर रिवार्ड्स पॉइंट्स 3 x कर दिया गया है ! अब आपको यह 10 x रिवार्ड्स  पॉइंट्स की श्रेणी मे नहीं गिना जायगा ! 

Rent transaction ,utility bill payment 

Idfc first बैंक ने अपने सभी क्रेडिट कार्ड users के लिए rent transaction , और utility bill payment पर चार्जेज लगाना शुरू कर दिया है ! और यह चार्ज आपको idfc first private credit card , और idfc first Lic classic credit card , और idfc first Lic select credit card इन तीन क्रेडिट को छोड़कर आपको सभी idfc first बैंक क्रेडिट कार्ड मे चार्जेज देने होंगे ! जो की कुछ इस तरह से है ! 

Utility bill  और rent transaction पर आपको 1 % का चार्ज + gst लगता है ! आप जितना भी transaction करते है ! उस रकम पर आपको 1 % + gst लगता है ! 

Conclusion (निष्कर्ष )

तो मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है ! की idfc first बैंक ने अपने सभी क्रेडिट कार्ड users के लिए 1 मई 2024 से कौन सा बदलाव करने वाली है ! 

और साथ साथ मैने आपको बताया की कौन से क्रेडिट कार्ड मे किस तरह का बदलाव किया जा रहा है 

और मुझे यह लगता है ! अपने पर्सनल अनुभव से की इसमे से कोई भी बदलाव क्रेडिट कार्ड users के हित मे नहीं है ! और बैंक को भी अपने users के बारे मे सोचना चाहिए ! जिससे की दोनों का फायदा हो ! 

और बहुत छोटी सी चीज़ है ! अगर उनका कस्टमर experience अच्छा होगा ! तभी उन्हे ज़्यदा से ज़्यदा नए क्रेडिट कार्ड यूजर मिलेंगे ! नहीं तो क्रेडिट कार्ड यूजर को मार्केट मे इससे अच्छे विकल्प भी मिल सकते है ! वो इतना समस्या क्यों उठाना चाहेगा !

आपको कैसा लगता है ! idfc first बैंक का यह बदलाव नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए , और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करे ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *