जानिए sbi titan credit card के क्या क्या लाभ है ! और sbi titan credit card मे कौन कौन से शुल्क लगते है ? और इस क्रेडिट कार्ड मे क्या लाभ मिलता है ? किस तरह के रिवार्ड्स मिलते है ! और sbi titan क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ?
Sbi cards ने अभी हाल ही मे अपना एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ! जिसका नाम sbi titan क्रेडिट कार्ड है ! और यह क्रेडिट कार्ड को sbi cards , और titan इन दोनों ने मिलकर बनाया है !
Titan जो की tata groupe का एक jewelry ब्रांड है ! जिसके अलग अलग लक्सरी प्रौडक्ट्स है ! जैसे घड़ी , ज्वेलरी , और परफ्यूम , इस ब्रांड के साथ मिलकर sbi ने इस क्रेडिट कार्ड का बनाया है !
इसके कुछ ब्रांड्स भी है ! जो की tanishq , skinn , इत्यादि ,
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी अच्छे रिवार्ड्स , और ऑफर्स देखने को मिलता है ! और उसके बारे मे भी आपको मैं विस्तार से बताने वाला हूँ !
यह थोड़ा प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! और इसमे आपको सालाना 2999 + gst रूपए लगते है ! लेकिन आपको इसमे काफी अच्छा , रिवार्ड्स , और कैशबैक भी देखने को मिलता है !
इस आर्टिकल मे आपको जानने को मिलेगा की , sbi titan क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगते कितने लगते है ? और कैसे आप इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन बनवा सकते है ! और कौन से दस्तावेज़ लगने वाले है ?
और अंत मे आपको मैं बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा है ? क्या यह क्रेडिट कार्ड कार्ड मुझे अच्छा लगा है ? या नहीं ,क़्योकी मैं भी एक क्रेडिट कार्ड यूजर हूँ ! और पिछले कई सालो से क्रेडिट कार्ड use कर रहा हूँ ?
और किनलोगों को यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ? और किनको नहीं लेना चाहिए ? तो चलिए शुरू करते है ? और जानते है ? इस sbi titan क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी !
बैंक का नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
क्रेडिट कार्ड का नाम | sbi titan credit card |
आधिकारिक वेबसाइट | Sbi cards official website |
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर | 1800 180 7777 |
Table of Contents
[Sbi titan credit card]- जानिए लाभ , रिवार्ड्स , और कैशबैक कैसे कितना मिलता है ?
Sbi titan क्रेडिट कार्ड मे आपको किस तरह के ऑफर्स और लाभ मिलते है ! यह आपको जानना बेहद ही ज़रूरी है ! जिससे की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तो आप इसका स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल कर सकते है !
मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
1 . Welcome benefit
- आप जैसे ही इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! उसके बाद आप उसका वार्षिक शुल्क भरते है ! 3000 रूपए उसके बाद आपको 12000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स 60 दिनों के बाद मिलते है ! जब आप इस क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क भर देते है !
2 . milestone benefit
इस ऑफर के अंतर्गत आपको एक अमाउंट का अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च करना होता है ! उसके बाद ही वह रिवार्ड्स या ऑफर का लाभ आपको मिलता है ! नीचे मैने विस्तार से बताया है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक साल मे 3 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ! और आपका annual fee wave off हो जाता है !
- अगर क्रेडिट कार्ड से सालाना 5 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको 5000 रूपए का addicational बेनिफिट मिलता है !
- वही अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से साल का 10 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च कर देते है ! तब आपको 10000 रूपए का additional benefit देखने को मिलता है !
3 . titan brand पर आकर्षक छूट
- आप तीन महीने मे जितना भी खर्च करते है ! इनसे tanishq ब्रांड पर ,आपको उसका 3 % value back मिलता है ! गिफ्ट वाउचर के रूप मे
- 5 % का कैशबैक देखने को मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से तीन महीने मे जितना भी खर्च करते है ! इनके , mia , catlane , zoya इन तीनो ब्रांड्स पर ,
- 7 % का कैशबैक देखने को मिलता है ! आप जितना भी इस क्रेडिट कार्ड से तीन महीने मे world of titan , tenejra , titan , eye + , helios , irath , skinn , sonata , इन सभी ब्रांड्स पर मिलता है ! जो की titan का ही है !
- आप जो भी रिवार्ड्स , cashback , और वाउचर इस श्रेणी मे कमाते है ! वह अगले तिमाही के शुरुवात होने के 5 कार्यदिवस मे आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट मे दे दिया जायगा !
4 . रिवार्ड्स पॉइंट्स
अगर आप sbi का titan क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स किस तरह से मिलता है ! और आपको इसमे आपको क्या क्या रिवार्ड्स पॉइंट्स के नियम व शर्त देखने को मिलता है ! उसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है!
जो की कुछ इस प्रकार से है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से titan के अलावा भी किसी और तरह का खर्च करते है ! तब आपको 100 रूपए खर्च करने पर 6 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- Utility bill , rent payment , fuel , wallet लोड इस श्रेणी मे खर्च करते है ! तब आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स नहीं मिलते है !
- आप इस क्रेडिट कार्ड से जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आप उसको redeem कर सकते है ! किसी भी टाइटन प्रोडक्ट , या ब्रांड्स के लिए ,
- 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स = 0 . 25 रूपए होता है !
5 . लाउन्ज
Sbi टाइटन क्रेडिट मे आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का भी लाभ मिलता है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको घरेलू और अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस देखने को मिलता है !
- Sbi titan क्रेडिट कार्ड मे सालाना 8 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस देखने को मिलता है ! आप तीन महीने मे 2 बार एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ ले सकते है !
- सालाना 4 अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्स्सेस फ्री मिलता है ! आप एक तिमाही मे 2 अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ नहीं ले सकते है !
- इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपके पास priority pass होना चाहिए !
6 . fuel सरचार्ज
- Sbi titan क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज देखने को मिलता है !
- आपको 3000 रूपए तक के fuel पर ही सरचार्ज देखने को मिलता है !
- Fuel सरचार्ज से आप एक महीने मे 100 रूपए से अधिक नहीं save कर सकते है !
तो जैसा की मैने आपको sbi titan क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे मे बताया है ! अब आपको मै बताने वाला हूँ ! की इस क्रेडिट कार्ड मे आपको चार्जेज किस तरह के लगते है ! और
बहुत से चार्जेज होते है ! जो की क्रेडिट कार्ड user को नहीं पता होता है ! और वो क्रेडिट कार्ड को सिर्फ फायदे देखकर लेते है ! जिससे की बाद मे उन्हे नुक्सान झेलना पड़ता है ! तो इसलिए ऐसा आपके साथ न हो !
तो इसलिए आपको अंत तक आर्टिकल पढ़ना है ! और अधूरा नहीं , सम्पूर्ण जानकरी लेनी चाहिए ! किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले !
Sbi titan credit card कौन कौन से शुल्क कितने लगते है ?
अब आपको जानने को मिलेगा की , अगर आप sbi का titan क्रेडिट कार्ड लेते है ! उसके बाद आपको कौन कौन से चार्जेज उस क्रेडिट कार्ड मे लगना है ! उसके बारे मे आपको मैं विस्तार से बताने वाला हूँ !
और बहुत बार ऐसा होता है ! आप क्रेडिट कार्ड तो लेते है ! लेकिन उसके चार्जेज के बारे मे आपको जानकारी अधूरा होता है! तो यह सबसे खतरनाक है ! इसलिए आपको क्रेडिट कार्ड के चार्जेज के बारे मे बताऊंगा
Joining fee | 2999 + gst |
Annual fee (वार्षिक शुल्क ) | 2999 + gst |
Add on card fee | Nill |
Finance charge (वित्त प्रभार ) | 3 . 5 % प्रति माह |
Late payment fee | अगर आपका कुल बकाया राशि , 500 से 1000 के बीच है ! तब 400 रूपए अगर 1000 से 10000 के बीच है ! तब 750 रूपए अगर 10000 से 25000 है ! तब 950 रूपए अगर 25000 से 50000 के बीच है ! तब 1000 रूपए अगर 50000 से अधिक है तब 1300 रूपए का शुल्क आपको तब लगता है ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! |
नोट – finance चार्ज (वित्त प्रभार ) आपको तब देना होता है ! जब आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय नहीं भरते है ! तब बैंक आपसे यह ब्याज के रूप में इसे वसूलती है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की sbi titan क्रेडिट कार्ड मे आपको किस तरह चार्जेज लगते है ! और वो कब कब लगते है!
अब आपको मैं बताऊंगा , की अगर आपको sbi titan credit कार्ड लेना है ? तब आपको कौन कौन से योगयता , और दस्तावेज़ चाहिए !
उसके बाद ही मैं आपको sbi titan क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का भी प्रोसेस बताने वाला हूँ !
Sbi titan क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ और योग्यता?
अगर आपको sbi titan क्रेडिट कार्ड बनवाना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए ! उसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !
- आपकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
- आपके पास एक income source होना चाहिए ! जैसे – आपका जॉब या आपका business
- अगर आपने पहले से कोई क्रेडिट कार्ड लिया है ! तब आपका सिबिल स्कोर ख़राब नहीं होना चाहिए !
- अगर आपने कोई लोन लिया है ! तब यह जरूर ध्यान रखे की , लोन की emi को आपने समय से भरा हो !
आवश्यक दस्तावेज़
Sbi titan क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास 3 तरह के दस्तावेज़ होने चाहिए ! जिसमे , identity proof , address proof , और income proof
आप इन सभी प्रूफ के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! उसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
Address proof | Identity proof | Income proof |
आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस | आधार कार्ड , पैन कार्ड | बैंक पासबुक स्टेटमेंट |
वोटर आईडी कार्ड | पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस | सैलरी स्लिप |
पासपोर्ट , राशन कार्ड , बिजली का बिल (2 महीने से अधिक पुराना न हो) | राशन कार्ड , | बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट , या ITR की कॉपी |
तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आपको sbi का क्रेडिट कार्ड लेना है ! तो आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए !
अब आपको मैं बताऊंगा की आप ऑनलाइन इस क्रेडिट कार्ड को कैसे बनवा सकते है !
Sbi titan क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ? ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है ?
अगर आपको sbi titian क्रेडिट कार्ड बनवाना है ! तब आप कैसे sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से कैसे अप्लाई कर सकते है ! उसके बारे मैं आपको step by step बताने वाला हूँ !
Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! sbi titan credit तो आपको उसके बाद आपको सबसे पहले सर्च reasult मे सबसे पहले ही आधिकारिक वेबसाइट sbi card का देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है! आप नीचे देख सकते किस तरह से आपको सर्च reasult मे आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है !
Step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! तब आपको उसके बाद वहां पर अप्लाई का बटन देखने को मिलता है !
और आपको उसपर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 3 – उसके बाद आप जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपका अप्लाई प्रोसेस शुरू हो जाता है! उसके बाद आपको सबसे start apply journey पर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! की तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 4 – जैसे ही आप start apply journey पर click करते है ! उसके बाद ही आपको बाद से ही आपको बताय जाता है ! की 3 step मे अपनी सभी जानकारी को application फॉर्म मे भरना है !
सबसे पहले पर्सनल डिटेल , और उसके बाद प्रोफेसनल , और उसके बाद आपको अपना kyc करना है ! उसके बाद ही आपको application सबमिट कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
मैने इसके आगे का प्रोसेस आपको सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है ! इसके बाद आपको सिर्फ अपने डिटेल को फॉर्म मे भरना है ! और सभी दस्तावेज़ को सही से अपलोड करके application सबमिट कर देना है !
उसके बाद बैंक आपके सभी जानकारी और दस्तावेज़ को देखती है ! और अगर सबकुछ सही होता है ! तब आपका application approve हो जाता है ! और by post 7 से 10 कार्यदिवस मे क्रेडिट कार्ड by post आपके address पर भेज दिया जाता है !
किनलोगों को sbi titan credit कार्ड लेना चाहिए ? और किनलोगों को नहीं लेना चाहिए ?
यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है ! की किनलोगों को sbi titan क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! नहीं तो बहुत से ऐसे लोग है ! जो किसी भी क्रेडिट कार्ड का सिर्फ और सिर्फ फायदे और लाभ को ही देखकर उसको लेने का मन बना लेते है !
ऐसा गलती कभी नहीं करना चाहिए !
मैं आपको बताऊंगा कब आपको लेना चाहिए !
- अगर आपको कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जिससे की आप अधिकतर titan के प्रौडक्ट्स पर अधिक से अधिक खर्च कर सके तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड कार्ड एक अच्छा विकल्प है !
- इसके साथ साथ अगर आप titan के अलग अलग ब्रांड्स पर खर्च करते है ! जैसे – tanishq , zoya , miya आदि तब भी आपके लिय यह क्रेडिट कार्ड अच्छा रहेगा !
- अगर आपको प्रीमियम क्रेडिट कार्ड चाहिए ! और आपका बजट अधिक है ! तब ही आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए !
- अगर आपको प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के साथ साथ एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ लेना है ! तब आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए !
तो जैसा की मैने आपको बताया की क्यों आपको sbi titan क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! अब आपको मैं बताता हूँ ! की आपको कब यह नहीं लेना चाहिए ! आपको उन सभी चीज़ के लिए इससे अच्छा विकल्प मिल सकता है !
- अगर आपको ग्रोसरी , और utility बिल , का पेमेंट करना है ! तब आपको इससे भी अच्छा विकल्प क्रेडिट कार्ड का मिल सकता है !
- अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! और आपका बजट अधिक नहीं है ! तब भी आपको यह क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए !
- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से titan के लक्सरी प्रॉडक्ट्स नहीं खरीदते है ! तब भी आपको यह क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए !
- अगर आपको कोई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड नहीं लेना है ! और आप बजट अधिक नहीं है ! और आप लक्सरी चीज़ो पर कम खर्च करते है तब भी आपको यह क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए !
तो मैने आपको 4 करना बताए है ! की क्यू आपको sbi titan क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! और क्यू नहीं लेना चाहिए ! और जब मैने कहा की आपको यह क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए ! तो इसका मतलब है ! की आपको sbi के अन्य अच्छे क्रेडिट कार्ड के विकल्प है ! उन्हे भी आपको देखना चाहिए !
जिससे की आप जितना useful क्रेडिट कार्ड अपने लिए लेते है ! आपको उससे उतना ही अच्छा value मिलेगा !
अन्य पढ़े
idfc first bank credit card मे बदलाव किया गया ? जानिए कौन कौन कौन से नियम व शर्त मे बदलाव हुआ है !
conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा ! की sbi titian क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ! और इसमे किस तरह के रिवार्ड्स और ऑफर्स मिलते है ! साथ साथ मैने आपको इस क्रेडिट कार्ड मे लगने वाले सभी चार्जेज के बारे मे बताया है !
और मैने आपको इस क्रेडिट को कैसे बनवाना है ! उसके बारे मे भी विस्तार से बताया है ! आपको sbi titian क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है ! नीचे कमेंट करके बताए ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो कमेंट करके बताए ! आपकी सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
Sbi titan क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
sbi titan क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क कितना है ?
Sbi titan क्रेडिट कार्ड मे आपको वार्षिक शुल्क 2999 रूपए + gst लगता है !
क्या sbi titen क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको इसके लिए cash advance fee भी देना होगा !
अगर मेरा sbi titan क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ? तो क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो आपको तुरंत अपनी sbi card के कस्टमर केयर नंबर पर call करके कार्ड को ब्लॉक करवा देना चाहिए !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you