Idfc first swyp credit card benefits in hindi| idfc first swyp credit card review

Idfc first swyp credit card benefits in hindi , idfc first swyp credit card charges , apply , eligibility criteria in hindi , idfc first swyp क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए , idfc first swyp क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Idfc first बैंक , जो की भारत मे एक निजी क्षेत्र का प्रतिष्ठित बैंक है ! उसने दिसंबर 2023 मे अपना यह क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया था ! जिसका नाम idfc first swap क्रेडिट कार्ड है! Idfc first swyp क्रेडिट कार्ड के कौन कौन से फायदे है ?

और आपको इसमे कितना fee और चार्जेज लगते है ? और कैसे आप idfc first swyp क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! और अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड बनवाना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए ! जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर पाए ! 

आपको यह सब कुछ इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेगा !

 और अंत मे आपको मैं यह भी बताऊंगा की मेरा इस क्रेडिट कार्ड के साथ पर्सनल अनुभव कैसा रहा ? और किनलोगों को यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए !  

क्योकी मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! और पिछले कई सालो से अलग अलग बैंक के क्रेडिट को use कर रहा हूँ ! तो मैं आपको अपना पर्सनल अनुभव भी बताऊंगा की मुझे यह क्रेडिट कैसा लगता है ! 

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! idfc first swyap क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी 

बैंक का नाम Idfc first bank 
क्रेडिट कार्ड का नाम Idfc first swyp credit card 
आधिकारिक वेबसाइट Idfc bank official website 
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर 1800 10 888 
idfc first bank first swyp credit card details in hindi
idfc first bank first swyp credit card details in hindi

{Top }Idfc first swyp credit card benefits in hindi 

Idfc first swyp क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छे ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको अलग अलग श्रेणी मे अलग अलग  तरह से रिवार्ड्स और ऑफर्स देखने को मिलता है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे बताया है ! 

1 . Welcome benefits 

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से लाभ मिलते है ! वो आपको इस ऑफर के अंतर्गत देखने को मिल जाता है ! जो की आप नीचे देख सकते है ! 

  • 1000 रिवार्ड्स पॉइंट्स – मिलते है ! अगर आप idfc first swap credit कार्ड को लेते है ! और उसके 30 दिनों के अंदर आप कोई भी 2500 रूपए से अधिक का अमाउंट खर्च करते है ! और उसको emi मे बदलते है ! तब आपको यह लाभ मिलता है ! 
  • Times prime मेम्बरशिप – 1साल का मेम्बरशिप मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के मिलने के बाद 90 दिनों के अंदर 30000 रूपए या उससे अधिक खर्च कर देते है ! 
  • Lenskart gold मेम्बरशिप – मिलता है ! 1 साल के लिए , जो की अगर आप ऐसे लेते है ! तब आपको 600 रूपए लगते है ! वो आपको इस क्रेडिट कार्ड के लेने के बाद joining fee देना है ! तब आपको यह मेम्बरशिप फ्री मिलता है ! 

2 . emi 

Idfc first swyp क्रेडिट कार्ड मे आपको emi का भी सुविधा मिल जाता है ! जिसके अंतर्गत आप अपने इस क्रेडिट से 2500 रूपए से अधिक के लेनदेन को emi के रूप मे बदल सकते है ! 

किसी भी क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त को जाने बिना अगर आप emi मे बदलते है ! उससे पहले आपको उसके सभी नियम व शर्त को जानना चाहिए ! की आपको कितना ब्याज और कौन कौन सा प्रोसेसिंग चार्ज  लगता है !  

इसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है ! 

  • इस  क्रेडिट कार्ड से अगर आप  कोई भी लेनदेन को emi के रूप मे बदलते है ! तब आपको flat 49 +gst  आपको प्रतिमाह  लगता है !  
  • इसके अलावा अगर आपको प्रोसेसिंग चार्ज , और ब्याज अलग से  देना  होता है ! और 49 रूपए + gst अलग से लगता है ! 
  • 49 + gst आपको प्रति माह लगता है ! उसका मतलब यह नहीं है ! की आपको इसके अलावा कोई और चार्जेज नहीं लगने वाले है ! आपका लेनदेन का रकम और और emi के अवधि पर भी आपके चार्जेज निर्भर करते है !
  • ध्यान रही आप जो भी flat चार्ज हर महीने देने वाले है ! उसके ऊपर आपको हर महीने gst लगेगा ! 

तो आपको इस क्रेडिट कार्ड से emi मे बदलने से पहले इन सभी बातो का ध्यान रखना ज़रूरी !  आपको सिर्फ यह नहीं देखना चाहिए ! की आप अगर अमाउंट emi मे बदलते है ! तो मुझे इसे चुकाने मे आसानी होगी !

3 . discounts on partner brands 

इस ऑफर के अंतर्गत अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से इनके चुनिंदा ब्रांड्स पर खर्च करते है ! तब आपको डिस्काउंट मिलता है ! 

आप नीचे देख सकते है ! कौन से चुनिंदा ब्रांड्स पर आपको कौन कौन से ऑफर्स मिलते है ! 

  • Dominos -इसमे आपको 299 रूपए से अधिक का ऑर्डर करना होगा ! तभी आपको 20 % का डिस्काउंट मिलता है ! और आप अधिकतम 80 रूपए से अधिक एक आर्डर पर save नहीं कर सकते है ! आप एक महीने मे 2 बार से अधिक लाभ नहीं ले सकते है ! 
  • Easy my tripe – इसमे आपको कम से कम 5000 रूपए या उससे अधिक होटल या flight बुकिंग करना होगा ! तभी आपको 10 % का डिस्काउंट मिलता है ! और आप 500 रूपए से अधिक का बचत आप एक बुकिंग मे नहीं कर सकते है ! आप हर तीन महीने मे एक बार आप इस ऑफर का लाभ ले सकते है ! 
  • Tata clique –इसमे आपको कम  से कम 999 रूपए या उससे अधिक खरीद पर 10 % का डिस्काउंट मिलता है! आप एक बार मे 100 रूपए से अधिक save नहीं कर सकते है ! आप एक महीने मे एक बार ही इस ऑफर का लाभ ले सकते है ! 
  • Zomato – आपको 299 रूपए या उससे अधिक का आर्डर करना है ! तभी आपको 10 % का डिस्काउंट  मिलता है ! और आप 100 रूपए से अधिक एक आर्डर पर नहीं बचा सकते है ! आप एक महीने मे 2 बार इस ऑफर का लाभ ले सकते है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप इनके इन चुनिंदा ब्रांड्स पर खर्च करते है ! तब आपको कौन कौन से नियम  व शर्त के अनुसार डिस्काउंट का लाभ मिलता है ! 

4 . रिवार्ड्स पॉइंट्स 

इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप एक महीने मे एक सीमित अमाउंट खर्च करते है ! तब आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स भी मिलते है ! आप नीचे देख सकते है ! 

  • अगर आप idfc first swyp क्रेडिट कार्ड से एक महीने मे 5000 से अधिक का खर्च करते है ! तब आपको 200 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है ! 
  • अगर आप 10000 रूपए से अधिक एक महीने मे खर्च करते है ! तब आपको 500 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • अगर आप एक महीने मे 15000 रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको 1000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • ध्यान रहे –  आपको fuel , rent , और utility bill के श्रेणी मे खर्च करने से यह रिवार्ड्स पॉइंट्स नहीं मिलते है ! 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स =0 . 25  रूपए है ! 

5 . अन्य लाभ 

Idfc first swyp क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ ऐसे भी लाभ मिलते है ! जिसके बारे मे मैने आपको अभी ऊपर नहीं बताया है! 

आपको नीचे मैने कुछ अन्य लाभ और ऑफर्स के बारे मे बताया है ! 

  •  इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज देखने को मिलता है ! आप एक महीने मे 200 रूपए या उससे अधिक fuel सरचार्ज पर नहीं save  कर सकते है ! 
  • 25 % तक का डिस्काउंट आपको movie टिकट पर देखने को मिलता है ! 
  • 4 कॉम्प्लिमेंट्री रेलवे लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ आपको हर तीन महीने मे मिलता है !
  • इसके अलावा अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को अपने दोस्तों को refer करते है ! तब आपको अलग अलग वॉचर्स , और fee wave off का भी लाभ मिलता है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप idfc first swyp क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और लाभ मिलते है ! अब आपको मैं बताऊंगा की , इस क्रेडिट कार्ड मे कितना fee और चार्जेज लगते है ! उसके बाद आपको यह भी जानने को मिलेगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड बनवाना है ! तो आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते बनवा सकते है ! 

Idfc first swyp credit card charges hindi 

Idfc first swyp क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगते है ! यह आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय या उससे पहले ज़रूर देखना चाहिए ! जिससे की आपको पता रहेगा की अगर आप उस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! और उसका बिल समय से नहीं भरते है ! 

तब आपको कौन कौन चार्जेज और पेनल्टी लग जायगा ! उसके साथ साथ अन्य सभी चार्जेज के बारे मे भी जानना चाहिए ! आप नीचे देख सकते है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से चार्जेज कितने लगते है ! 

Idfc first swyp credit card charges 

Joining fee 499 रूपए 
Annual fee 499 रूपए 
Add on card fee शून्य 
Cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क )199 रूपए लेनदेन का शुल्क 
Fiance charge (वित्त प्रभार )Not applicable 
Overlimite fee कुल overlimit राशि का 2 . 5 % , न्यूनतम 550 रूपए 
Rewards redemption fee 99 रूपए हर बार redeem करने पर 
Cash payment fee शून्य 
Card replacement fee 100 रूपए 
Foreign currencey markup fee 3 . 50 % कुल लेनदेन राशि का 
Gst कुल लेनदेन पर 18 %
Late payment charges अगर आपका कुल बकाया राशि 500 रूपए से 4000 हज़ार के बीच है ! तब 100 रूपए 
अगर आपका बकाया राशि 5000 रूपए से 9000 रूपए के बीच है ! तब 750 रूपए 
अगर बकाया राशि 10000 रूपए से 19000 हज़ार के बीच है ! तब 1500 रूपए 
अगर 20000 रूपए या उससे अधिक है ! तब 3000 रूपए 
*यह सभी परिवर्तन के अधीन है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की idfc first swyp क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगते है ! अब आपको मैं बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके  पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए ! जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! 

Idfc first swyp credit card eligblity criterai hindi 

अगर आपको idfc first swyp क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपको यह जानना चाहिए ! की आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए ! 

नीचे मैने आपको बताया है ! की इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन से योगयता चाहिए ! 

  • आपकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ! 
  • अगर आपने पहले से कोई क्रेडिट कार्ड ले रखा है ! तब उसका सिबिल स्कोर ख़राब नहीं होना चाहिए ! 
  • आपके पास एक income proof होना चाहिए ! फिर चाहे वो आपका जॉब या आपका बिजनेस हो ! 
  • अगर आपने पहले से कोई भी लोन ले रखा है ! तब यह सुनिश्चित हो की आपने उसे समय से भुगतान किया हो और अगर आपने उस लोन को समय से नहीं भुगतान किया होगा तब आपको क्रेडिट कार्ड मिलने मे समस्या हो सकती है! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए ! अब आपको यह जानने को मिलेगा की आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ होनी चाहिए ! 

अगर आपको idfc first swyp क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास 3 तरह के प्रूफ होने चाहिए ! और आप उन सभी proof के तौर पर कौन कौन से दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! उसके बारे मे आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते है ! 

  1. Income proof 
  2. Identity proof 
  3. Address proof 
Income proof Address proof Identity proof 
सैलरी स्लिप आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड 
ITR की कॉपी राशन कार्ड, पैन कार्ड 
बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेमेटमेंट बिजली का बिल , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट 
*यह केवल जानकारी  उद्देस्य से है ! बैंक आपके case मे कोई और दस्तावेज़ भी मांग सकती है ! 

तो मैने आपको बताया की अगर आपको idfc first swyp क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! अब आपको मैं बताऊंगा की आप कैसे इस  क्रेडिट कार्ड को idfc first बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है ! 

 Idfc first swyp credit card apply hindi 

आप कैसे idfc first swyp क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है ! इसके आधिकारिक वेबसाइट से आपको step by step बताने वाला हूँ ! 

आपको मैं idfc first बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई करके बताने वाला हूँ ! आप इनके app से भी अप्लाई कर सकते है ! 

Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! idfc first swyp credit card जैसे ही आप सर्च करते है ! उसके बाद सबसे पहले ही आपको सर्च reasult देखने क मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! या आप सीधा उनके इस आधिकारिवेबपेज पर भी जा सकते है ! 

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस सर्च reasult मे देखने को मिलता है ! 

idfc first swyp credit card apply hindi
idfc first swyp credit card apply hindi

Step 2 – उसके बाद जैसे ही सर्च result पर click करते है ! उसके बाद आप आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाते है ! और आपको वहां पर अप्लाई का बटन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! 

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

idfc first swyp credit card apply hindi
idfc first swyp credit card apply hindi

Step 3 – उसके बाद आप जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है ! तब आपका अप्लाई प्रोसेस शुरू हो जाता है ! और आपको अपना नाम , date of birth जो भी आपके आधार कार्ड पर है ! और मोबाइल नंबर डालकर get otp पर click कर देना है ! 

आप नीचे देख सकते है ! आपको  किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को  मिलता है ! 

Idfc first swyp credit card apply hindi  
Idfc first swyp credit card apply hindi  

Step 4 – उसके बाद जैसे ही आपके phone नंबर पर otp आता है ! उसके बाद आपको otp डालना है ! और अपना मोबाइल नंबर verify करना है ! उसके बाद आपको एक application form दिया जाता है ! उसके बाद आपको वो भरना है ! और अपने सभी पर्सनल डिटेल्स देने है ! और सभी दस्तावेज़ को upload करके application submit कर देना है ! 

जैसे ही आप अपना application  submit करते है ! उसके बाद बैंक आपके सभी दस्तावेज़ को verify करती है ! और अगर सबकुछ सही होता है ! तब आपका application approve हो जाता है ! उसके बाद आपने जो भी address दिया होगा ! 

By पोस्ट उस जगह पर आपका क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है  ! 

*ध्यान रहे – बैंक के पास यह पूरा अधिकार है ! की वो आपका application approve या रिजेक्ट कर दे !

तो जैसा की मैने आपको बताया की कैसे आप idfc first swyp क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! 

अन्य पढ़े

hdfc bank grow biz credit card review hindi

sbi shaurya credit card hindi

Conclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको मैने बताया की idfc first swyp क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगते है ! 

और idfc first swyp क्रेडिट कार्ड  को लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! 

और अंत मे आपको मैने यह भी बताया की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन  अप्लाई कर सकते है ! 

अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड  बारे मे अपना पर्सनल अनुभव बताऊ 

तो मुझे यह क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा लगा ! लेकिन आपको सभी ऑफर्स और बेनिफिट्स पर बहुत ज़्यदा limitation और नियम व शर्त देखने को मिलता है ! तो अगर आप नए है ! और पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड सही नहीं रहने वाला है ! और अगर आपने  पहले से क्रेडिट कार्ड ले रखा है ! 

तब आपको यह क्रेडिट कार्ड ज़रूर लेना चाहिए ! साथ साथ आपको सभी नियम व शर्त को भी जानना चाहिए ! 

आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करे ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

idfc first swyp क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या idfc first swyp क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?

हां , आप इस क्रेडिट नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको उसमे cash advance fee या नकद निकाशी शुल्क लगता है !

अगर मेरा first swyp क्रेडिट कार्ड खो जाता है ? या चोरी हो जाता है ! तो क्या करना चाहिए ?

अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको इसके हेल्पलाइन नंबर पर call करके तुरंत जानकारी देना चाहिए !

idfc first swyp credit कार्ड मे वार्षिक शुल्क कितना लगता है ?

आपको इस क्रेडिट कार्ड मे वार्षिक शुल्क 499 + gst लगता है !

क्या idfc first swyp क्रेडिट कार्ड मे 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स कितने है ?

1 रिवार्ड्स पॉइंट्स =0 . 25 रूपए है !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *