Paytm sbi credit card review in hindi [2024 ]| paytm sbi credit card benefits in hindi
Paytm sbi credit card benefits in hindi , paytm sbi credit card review in hindi , paytm sbi क्रेडिट कार्ड मे कितना शुल्क लगता है ? और आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेना है ? तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है ? और कैसे आप इस paytm sbi क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !
अगर आपके मन मे भी paytm sbi क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित इस तरह के सवाल है ! और आप paytm sbi क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले इसकी सम्पूर्ण जानकरी लेना चाहते है ! आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाला है !
तो मैं आपको बताऊंगा की paytm sbi क्रेडिट कार्ड क्या है ? और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और लाभ मिलते है !
और अगर आपको paytm sbi क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है ? और आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है !
और साथ साथ आपको मैं यह भी बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ! और किनलोगों sbi paytm क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ? और किनलोगों को यह नहीं लेना चाहिए ?
क़्योकी मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! तो आपको जो भी बताऊंगा वो मैं अपने पर्सनल अनुभव से बताने वाला हूँ !
बैंक का नाम | भारतीय स्टेट बैंक |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Paytm sbi क्रेडिट कार्ड |
ऑफिसियल वेबसाइट | Sbi cards official website |
हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर | 1860 180 7777 |
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | ऑनलाइन शोपिंग , रिवार्ड्स पॉइंट्स , |
Table of Contents
Paytm sbi क्रेडिट कार्ड क्या है ?(paytm sbi credit card in hindi )
अगर आज आपने पहली बार paytm sbi क्रेडिट कार्ड का नाम सुना है ! तो आपको बता दे की paytm और भारतीय स्टेट बैंक ने अपने पार्टनरशिप से मिलकर बनाया है !
जिसे की हम और आप paytm sbi क्रेडिट कार्ड के नाम से जानते है !
और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और लाभ मिलते है !
वो मैने आपको नीचे बताया है !
Paytm sbi क्रेडिट कार्ड के लाभ और फायदे (paytm sbi credit card benefits in hindi )
अगर आप paytm sbi क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको किस तरह के ऑफर्स और लाभ मिलते है ? यह जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है !
जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड का भरपूर इस्तेमाल कर सकते है ! और आपको कोई भी दिक़्क़त न हो !
नीचे मैने आपको बताया है ! की अगर आप paytm sbi क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको इस तरह के ऑफर्स का लाभ मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको welcome benefit के रूप मे कॉम्प्लिमेंट्री paytm first का मेम्बरशिप का मिलता है ! जिसके लिए आपको कार्ड मिलने के बाद अपना पहला transaction करना होता है !अगर आपको नहीं पता की paytm first मेम्बरशिप क्या है ! तो आप यहाँ पर अधिक जानकरी ले सकते है !
- 3 % का कैशबैक मिलता है ! paytm mall , movies और ट्रवेल पर मिलता है !
- 2 % का कैशबैक मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा कोई भी paytm से खरीददारी करते है !
- 1 % का कैशबैक मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी रिटेल और offline खर्च करते है !
- इन सभी कैशबैक से सम्बंधित नियम व शर्त आप sbi के इस दस्तावेज़ मे पढ़ सकते है !
- अगर इस क्रेडिट कार्ड से cyber fraud होता है ! तब आपको cyber fraud insurance के रूप मे 1 लाख रूपए तक का coverage मिलता है ! insurance से सम्बंधित नियम व शर्त आप इस दस्तावेज़ मे पढ़ सकते है !
- अगर आप paytm sbi क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको milestone बेनिफिट के रूप मे paytm first membership का renewal voucher मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे 1 % fuel सरचार्ज मिलता है ! जिसे की आप किसी भी fuel station पर इस्तेमाल कर सकते है ! 500 रूपए से 3 हज़ार रूपए के लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर सकते है ! आप हर महीना मे 100 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर नहीं save कर सकते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप paytm sbi क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको किन किन ऑफर्स और बेनिफिट का लाभ मिलता है !
अब आपको मैं बताऊंगा की अगर आप paytm sbi credit कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगने वाले है ! उसके बाद हम इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का ऑनलाइन प्रोसेस भी जानने वाले है !
Paytm sbi credit कार्ड मे लगने वाले शुल्क (paytm sbi credit card fee and charges in hindi )
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगने वाले है ! क़्योकी अगर आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब उससे पहले आपको यह जानना बेहद ज़रूरी है !
की आपको उसमे कौन चार्जेज लगने वाले है ! उसके बाद ही आप उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिल्कूल आसान smart तरीके से कर सकते है !
Paytm sbi क्रेडिट कार्ड मे लगने वाले शुल्क और चार्जेज
Joining fee | 499 |
Renewal fee (प्रत्येक वर्ष ) | 499 |
Add on card fee | शून्य |
Finance charge (वित्त प्रभार ) | 3 . 50 % [प्रत्येक माह] सालाना 42 % |
Cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क ) | 2 . 5 % कुल निकाली गई राशि का न्यूनतम 500 |
Cash payment fee | 250 रूपए |
Chaque payment fee | 100 रूपए |
Over limit fee | 2 . 5 % कुल overlimt amount का न्यूनतम 600 रूपए |
Rewards redemption fee | 99 रूपए |
Foreign currency markup fee (अंतराष्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क | 3 . 50 % कुल लेनदेन राशि का |
Late payment fee | अगर आपका बकाया राशि 500 से 1000 के बीच है ! तब 400 रूपए का शुल्क लगता है ! अगर आपका बकाया राशि 1000 से 10000 है ! तब 750 रूपए का शुल्क लगता है ! अगर आपका बकाया राशि 10000 से 25000 है ! तब 950 अगर आपका बकाया राशि 25000 से 50000 है ! तब 1100 रूपए का शुल्क अगर आपका बकाया राशि 50000 से अधिक है ! तब 1300 रूपए का शुल्क लगता है ! |
तो जैसा की मैने आपको बताया की , अगर आप paytm sbi क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन से शुल्क और चार्जेज लगने वाले है !
अब आपको मैं बताऊंगा की अगर आपको paytm sbi क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर पायेंगे ! और आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा !
Paytm sbi क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ और योगयता (paytm sbi credit card eligibility and documents in hindi )
अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब उससे पहले आपको यह जानना होगा की आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! जिससे की आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाए !
नीचे मैने आपको बताया है ! की अगर आपको paytm sbi क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए !
Sbi paytm credit card हेतु आवश्यक योगयता
- अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए !
- अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तब उसका सिबिल स्कोर ख़राब नहीं होना चाहिए !
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए !
Sbi paytm क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास 3 तरह के proof होने चाहिए ! आप इन 3 proof के तौर पर नीचे बताए गए सभी दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है !
- Identity proof
- Income proof
- Address proof
Identity proof | Income proof | Address proof |
आधार कार्ड , पैन कार्ड | ITR की कॉपी | आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड |
ड्राइविंग लाइसेंस | सैलरी स्लिप (2 महीने से अधिक पुराना नहीं हो ) | बिजली का बिल (2 महीने से अधिक पुराना न हो ! ) |
पासपोर्ट , वोटर आईडी कार्ड | बैंक पासबुक स्टेटमेंट , बिजनेस का फाइनेंसियल रिपोर्ट | लैंडलाइन का बिल , राशन कार्ड , पासपोर्ट |
तो जैसा की अब आपको यह जानकारी मिल गईं होगी ! की अगर आपको paytm sbi क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए !
तो जैसा की मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करनी का प्रोसेस भी बताने वाला हूँ !
लेकिन उससे पहले यह जानना बेहद ज़रूरी है ! की paytm sbi क्रेडिट कार्ड किनलोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है! मतलब की किनलोगों को paytm sbi क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! और किनलोगों को नहीं लेना चाहिए !
ध्यान रहे की आपको मैं यह अपने पर्सनल अनुभव से बताने वाला हूँ ! क्योकि मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ !
किनलोगों को paytm sbi क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ? और किनलोगों को नहीं लेना चाहिए ? (why and why not ? you get paytm sbi credit card in hindi)
बहुत से लोग किसी भी क्रेडिट कार्ड को उसके बेनिफिट्स और ऑफर्स को देख कर ले लेते है ? जो की करना भी चाहिए लेकिन , लेकिन , लेकिन ,
आपको यह कोई भी नहीं बताता की कौन से क्रेडिट कार्ड को कब नहीं लेना चाहिए ! जिसके कारण आप उस क्रेडिट कार्ड को सिर्फ ऑफर्स और बेनिफिट्स के आधार पर ले लेते है ! और बाद मे आपके साथ कुछ ऐसा होता है ! जिससे की आपको क्रेडिट कार्ड एक कर्ज का बोझ लगने लगता है !
तो ऐसा न हो ! इसलिए आपको यह जानना ज़रूरी है ! की कब और कौन क्रेडिट कार्ड आपको लेना चाहिए या नहीं !
नीचे मैने आपको बताया है ! की आपके लिए paytm sbi क्रेडिट कार्ड कब एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! और कब आपके लिए यह कारगर (effective ) नहीं हैं !
सबसे पहले बात करते है ! की कब आपके लिए paytm sbi क्रेडिट कार्ड बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !
- अगर आप एक paytm user है ! और ख़ास तौर से आप paytm से अपने अधिकतर transaction paytm app से करते है! साथ ही आपको क्रेडिट कार्ड चलाने का experience है ! तब आपके लिए सही है !
- Paytm sbi क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए ! की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौंन से fee और चार्जेज लगने वाला है ! जिससे की बाद मे आपको कोई भी परेशानी न हो !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको इनका paytm first मेम्बरशिप भी free मिलता है ! अगर वो आपके daily use और काम का है ! तब भी आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड सही ऑप्शन रहने वाला है !
- अगर आप paytm का paytm mall (जो की इनका ऑनलाइन शोपिंग प्रोडक्ट है ) आप उससे खरीददारी करते है ! या वहां पर खर्च करते है ! तब आपके लिए paytm sbi क्रेडिट कार्ड एक स्मार्ट payment ऑप्शन रहने वाला है !
कब आपको paytm sbi क्रेडिट कार्ड को नहीं लेना चाहिए ! जो की मेरा पर्सनल review है !
- अगर आप एक paytm user नहीं है ! और अपने सभी transaction paytm app के माध्यम से नहीं करते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ नहीं जाना चाहिए !
- अगर आप बिल्कुल नए है ! और आप पहली बार क्रेडिट कार्ड लेना चाह रहे है ! तो आपको इस क्रेडिट से अच्छा ऑप्शन आपको मार्किट मे मिल सकता है ! जो की नए क्रेडिट कार्ड users के लिए बहुत cheap and बेस्ट है !
- अगर आप अधिकतर ऑनलाइन अलग अलग ब्रांड्स पर स्पेंड करते है ! और आप offline या रिटेल खर्च करते है! तब आपको उसके लिए और भी अलग अलग क्रेडिट कार्ड मार्किट मे मिल सकते है !
- अगर आप बहुत ही अधिक अंतरष्ट्रीय वेबसाइट पर पेमेंट करते है ! और साथ साथ कोई और अंतराष्ट्रीय लेनदेन करते है ! तब उसके लिए भी यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन नहीं रहने वाला है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की कब आपके लिए paytm sbi क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! और कब आपको इस क्रेडिट कार्ड को नहीं लेना चाहिए !
जिससे की आपको यह क्रेडिट कार्ड लेने से पहले पता होना चाहिए ! की आपको लेना चाहिए ! या नहीं ?
अब अगर आपने इस क्रेडिट कार्ड को लेने का मन बना लिए है ! तब आपको मैं बताऊंगा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
Paytm sbi क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे ?(how to apply paytm sbi credit card apply in hindi )
अगर आपको paytm sbi क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड को sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से नहीं अप्लाई कर सकते है !
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए eligible है ! तब आपको paytm खुद ही अप्लाई करने का ऑप्शन अपने payment app मे देता है !
आप नीचे वीडियो के माध्यम से देख सकते है ! की आप कैसे इस paytm sbi क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है ! आपको कैसे यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है !
read also
sbi simply click credit card benefits in hindi
sbi simply save credit card benefits in hindi
Conclusion (निष्कर्ष )
तो जैसा की इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की paytm sbi क्रेडिट कार्ड क्या है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज देने होते है !
और साथ साथ मैने आपको यह बताया की अगर आप paytm sbi क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होने चाहिए !
साथ साथ मैने आपको बताया है ! की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
अगर आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड के साथ अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो !
मुझे इस क्रेडिट कार्ड मे कुछ ख़ास और अच्छे ऑफर्स नहीं देखने को मिला ! सिर्फ paytm users को छोड़ के ! और इस क्रेडिट कार्ड मे मुझे value for money नहीं लगता है ! किसी भी नए क्रेडिट कार्ड users के लिए !
अगर यह क्रेडिट कार्ड आपके ज़रुरतो मे बिल्कुल fit बैठता है ! तब आप इसे ज़रूर ले ! नहीं तो इसके अलावा भी मार्किट मे अलग अलग बैंक के अलग अलग क्रेडिट कार्ड वेरिएंट भी आपको मिल सकता है !
आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगा नीचे अपना review ज़रूर दे ! और आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए !
आपके सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
Paytm sbi क्रेडिट कार्ड से समबन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
Paytm ने sbi के साथ मिलके मार्किट मे कितने क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?
Paytm ने sbi के साथ मिलके 2 क्रेडिट कार्ड मार्किट मे लॉन्च किया है ! जिसमे की (paytm sbi credit card )(paytm sbi select credit card ) यह 2 क्रेडिट कार्ड वेरिएंट paytm ने sbi के साथ लॉन्च किया है !
Paytm sbi क्रेडिट कार्ड मे कितना क्रेडिट लिमिट मिलता है ?
सामान्यता इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 लाख रूपए से 5 लाख रूपए प्रति माह तक का क्रेडिट लिमिट मिलता है ! लेकिन अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! और उसका सिबिल स्कोर अच्छा है ! या आपकी income अधिक है ! तब बैंक आपको उसी आधार पर क्रेडिट लिमिट देती है !
क्या मैं paytm sbi क्रेडिट कार्ड को sbi card के अधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकता हूँ ?
नहीं , आप इस क्रेडिट कार्ड को केवल paytm app के माध्यम से अप्लाई कर सकते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए eligible है ! तब आपको paytm इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का ऑप्शन देता है !
Paytm sbi क्रेडिट कार्ड मे सालाना renewal के लिए कितना शुल्क लगता है ?
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 499 रूपए का सलाना शुल्क लगता है ! जिसको की आपसे renewal charge के रूप मे लिया जाता है !
Paytm sbi क्रेडिट कार्ड आने मे कितना समय लगता है ?
क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 7 से 10 दिनों के भीतर आपका क्रेडिट कार्ड by post आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाता है !
क्या paytm sbi क्रेडिट कार्ड को मैं offline अप्लाई कर सकता हूँ !
नहीं , आप इस क्रेडिट कार्ड को offline किसी ब्रांच के माद्यम से अप्लाई नहीं कर सकते है !
अगर मेरा paytm sbi क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको सबसे पहले अपने कस्टमर केयर नंबर पर call करके इस क्रेडिट कार्ड को block करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन न हो
क्या paytm sbi क्रेडिट कार्ड मे कोई एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ मिलता है?
नहीं , आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ कोई भी एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस नहीं मिलता है !
Paytm sbi क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करते है ?
इस क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट आप paytm app के माध्यम से कर सकते है ! इसके अलावा आप cred app या sbi card के आधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकते है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you