वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए[top7] सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड[2024 ] | which is the best [top7]credit card for salaried person hindi 

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए के लिए [top7 ] सर्वश्रेस्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड कार्ड कौन से है ! और अगर आप एक वेतनभोगी है ! तब आपके लिए कौन सा एसबीआई क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा रहने वाला है ! जिसमे की आपको value for money मिले ! 

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल जाएगा ! की अगर आप एक salaried person है ! तब आपके लिए कौन सा एसबीआई क्रेडिट कार्ड सही रहने वाला है ! 

क्योकि मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! तो इसलिए आपको मैं जो भी क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन बताने वाला हूँ ! आपको वो मैं अपने पर्सनल experience से बताऊंगा ! 

मैं आपको 7 ऐसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताने वाला हूँ ! जो की आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहने वाले है ! अगर आप एक वेतनभोगी है ! 

साथ साथ मैं आपको यह भी बताऊंगा की , कब और कौन से use case मे आपकी लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सही रहेगा ! 

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! की वो को कौन से ऐसे 7 एसबीआई क्रेडिट कार्ड है ! जी की अच्छे है ! salaried person के लिए ! 

best sbi credit card for salaried person
best sbi credit card for salaried person
बैंक का नाम भारतीय स्टेट बैंक 
आधिकारिक वेबसाइट Sbi cards official website 
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर 1860 180 7777 

नीचे मैने आपको बताया है ![ top 7 ] ऐसे क्रेडिट कार्ड को की काफी अच्छे है ! किसी भी salaried person के लिए ! 

1 . Sbi simply click credit card 

Sbi का यह क्रेडिट सबसे अच्छा और cheap and best माना जाता है ! किसी भी salaried person के लिए , अगर आपको sbi का ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए जिसमे की आपको कम चार्जेज मे अच्छे value for money मिले ! 

तब आपको sbi simply click के साथ जाना चाहिए ! 

Sbi simply click credit card का पूरा review मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है ! जिसे की आप पढ़ कर इस क्रेडिट कार्ड से समबन्धित पूरी जानकारी ले सकते है ! 

तो अगर आप salaried person है ! तब एक बार इस क्रेडिट कार्ड को ज़रूर देखना चाहिए! 

जिसमे की आपको बहुत से ऑनलाइन ऑफर्स और रिवार्ड्स पॉइंट्स देखने को मिलता है ! 

2. Sbi simply save credit card 

Sbi simply save credit कार्ड भी एक medium level क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है ! फिर चाहे , वो ऑनलाइन स्पेंड , हो या रिटेल स्पेंड , आपको उसमे भी अच्छे रिवार्ड्स मिलते है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे भी आपको काफी अच्छा value for money मिलता है ! जिससे की काफी अच्छी savings भी कर सकते है ! 

और आप एक वेतनभोगी है ! तब कम चार्जेज मे आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छा ऑफर और बेनिफिट मिलता है ! 

इस आर्टिकल के माध्यम से आप sbi simply save क्रेडिट से सम्बंधित सभी जानकरी मिल जायगी ! 

3 . sbi prime credit card 

Sbi prime क्रेडिट कार्ड थोड़ा सा प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! जिससे की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे थोड़ा सा fee और चार्जेज अधिक देनी होती है ! 

लेकिन आप अगर इस क्रेडिट कार्ड मे अधिक चार्जेज देते है ! तब आपको अच्छा value भी मिलता है ! जिससे की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे ज़्यदा ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! 

अगर आप एक वेतनभोगी है ! तब आपके लिए यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा ऑप्शन रहने वाला है ! 

इस आर्टिकल मे आप sbi prime credit card की सभी जानकारी ले सकते है ! 

4 . sbi Apollo credit card 

Sbi Apollo क्रेडिट कार्ड एक sbi क्रेडिट कार्ड  वेरिएंट है ! जिसमे की आपको स्वस्थ सेवाओ (health service ) पर काफी अच्छे ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! 

अगर आप इस क्रेडिट को लेते है ! तो ख़ास तौर से Apollo services पर आपको काफी अच्छा value मिलता है ! 

यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए तब सही है ! अगर आपने पहले से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रखा है ! तब , अगर आप एक वेतनभोगी है ! तो आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 

Health और fitness जैसे services पर काफी अच्छा लाभ ले सकते है ! 

इस आर्टिकल मे आपको sbi Apollo क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकरी मिल जाएगी ! 

5 . paytm sbi credit card 

जैसा की आपको पता होगा की paytm ने sbi के साथ मिलकर इस क्रेडिट कार्ड को बनाया है ! और अगर आप एक वेतनभोगी है ! तब आपके लिए यह क्रेडिट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ! 

और अगर आप एक paytm user है ! और अपने सभी transaction paytm aap के माध्यम से करते है ! तब आपके लिए यह सोने पे सुहागा है ! 

और आपको फिर काफी अच्छा वैल्यू मिलने वाला है ! 

आप इस क्रेडिट कार्ड से समबन्धित सभी जानकरी इस आर्टिकल के माध्यम से ले सकते है ! 

6.  sbi cashback credit card 

Sbi cashback क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत ही अच्छा रिवार्ड्स सिस्टम देखने को मिलता है ! जिसमे की आपको बहुत ही अच्छे कैशबैक मिलता है ! 

अगर आप एक वेतन भोगी है ! तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा रहने वाला है ! 

जिसमे की आपको रिटेल और ऑनलाइन खर्च करने पर कैशबैक देखने को मिलता है ! और साथ मे आपको इस क्रेडिट कार्ड मे थोड़ा सा अधिक fee और चार्जेज देने होते है ! 

लेकिन आपको value भी अच्छा मिलता है ! 

इस क्रेडिट से समबन्धित सभी जानकरी आप इस आर्टिकल के माध्यम से ले सकते है ! 

7 . Sbi pulse credit card 

Sbi pulse क्रेडिट कार्ड भी एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! और अगर आपका बजट थोड़ा सा अधिक है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जा सकते है ! 

जिस तरह से Apollo क्रेडिट कार्ड है ! ठीक उसी प्रकर से आपको इस क्रेडिट कार्ड मे हेल्थ और फिटनेस से सम्बंधित काफी अच्छे रिवार्ड्स और ऑफर्स देखने को मिलता है ! 

इसके अलावा आपको रिटेल , ऑनलाइन , और ऑफलाइन खर्च करने पर अलग अलग ब्रांड्स पर आपको काफी अच्छे रिवार्ड्स मिलते है ! 

आप इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकरी इस आर्टिकल मे ले सकते है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की आप अगर एक वेतनभोगी है ! तब आपको  वो 7 कौन से ऐसे sbi क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको काफी अच्छा value मिलता है ! 

वैसे तो sbi के 30 से अधिक क्रेडिट कार्ड वेरिएंट market मे उपलब्ध है ! 

लेकिन जो वेतन भोगी है ! उसके लिए मैने 7 क्रेडिट कार्ड बताए ! जो की बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! 

क़्योकी मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! तो इसलिए आपको जो भी मैने आपको बताया है ! वो मेरा पर्सनल experience है ! 

अन्य पढ़े !

au bank LIt lifetime free credit card

Hdfc regalai gold credit card benefits in hindi

Conclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की अगर आप एक वेतनभोगी है ! तब आपके लिए कौन से वो 7 ऐसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड है ! जो की एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! 

मैने आपको उन सभी क्रेडिट कार्ड वेरिएंट के बारे मे बताया है ! जिसमे की आपको काफी अच्छा value मिलता है ! 

और आपको कुछ ऐसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताया जिसमे की अगर आपका बजट अधिक है ! 

तब आप उन सभी क्रेडिट कार्ड के साथ जा सकते है ! 

यहाँ पर आपको मैने जितने क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताया है ! आपको वो मैने अपने experience से बताया है ! 

मैने इस सभी क्रेडिट कार्ड  की जानकरी आपको अपने पर्सनल अनुभव से बताया है ! 

आपको कौन सा क्रेडिट कार्ड सही लगा ! नीचे कमेंट मे ज़रूर बताए  अपना review ज़रूर दे  ! 

साथ ही आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे की कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से समबन्धित अक्सर पूछे जाने सवाल ! 

क्या sbi क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?

हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! जिसमे की आपको नकद निकाशी शुल्क(cash advance fee ) देना होता है ! 

क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए शुल्क देना होता है ? 

बहुत से क्रेडिट कार्ड वेरिएंट मे  , आपको रिवार्ड्स redemption शुल्क देना होता है ! और बहुत से क्रेडिट कार्ड मे यह नहीं लगता है ! आप क्रेडिट कार्ड लेते समय इस चीज़ की जानकरी ज़रूर ले ! 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे कर सकते है ?

एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का बिल पेमंट , आप sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकते है ! और cred app , या paytm app , से भी कर सकते है ! 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन और रिटेल खरीदारी कर सकते है ?

हां , आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन और रिटेल स्पेंड भी कर सकते है ! 

sbi के कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट आते है ?

अभी 2023 से 2024 के पास लगभग 60 +क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट बाजार मे उपलब्ध है !

अगर मेरा sbi क्रेडिट कार्ड खो जाता है ? या चोरी हो जाता है ! तब क्या मुझे क्या करना चाहिए ?

अगर मेरा sbi क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है सबसे पहले आपको हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड के साथ कोई भी fraud लेनदेन न हो पाए !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *