Sbi apollo credit card review in hindi , sbi apollo क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से शुल्क लगते है ?और sbi apollo क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ? अगर sbi apollo क्रेडिट कार्ड बनवाना है ! तब उसके लिए आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ? और sbi apollo क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ?
अगर आप sbi apollo क्रेडिट कार्ड को लेने वाले है ! या फिर आपके पास पहले से यह क्रेडिट कार्ड है ! तब आपके पास इस तरह के सवाल ज़रूर होंगे !
इस आर्टिकल मे आपको यह सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे ! जैसा की मैने आपको ऊपर भी बताया की sbi apollo क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ! sbi apollo क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है !
साथ मैं आपको sbi apollo क्रेडिट कार्ड को कैसे ऑनलाइन अप्लाई करते है ? step by step बताने वाला हूँ !
और अंत मे आपको यह भी जानने को मिलेगा की ! sbi apollo क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा !
और किनलोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !
तो चलिए शुरु करते है ! और जानते है ! sbi apollo क्रेडिट कार्ड के बारे मे !
बैंक का नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
क्रेडिट कार्ड नाम | Sbi apollo क्रेडिट कार्ड |
आधिकारिक वेबसाइट | Sbi cards official website |
हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर | 1800 180 1290 |
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | हेल्थ , फिटनेस , और रिवार्ड्स |
Table of Contents
Sbi apollo credit card benefits in hindi
जैसा की आपको पता होगा की sbi apollo क्रेडिट कार्ड , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ही एक क्रेडिट कार्ड वेरिएंट है ! जिसको की sbi cards और apollo हेल्थकेयर दोनों ने अपने पार्टनरशिप से बनाया है !
और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे हेल्थ और finees से सम्बंधित काफी अच्छे रिवार्ड्स और ऑफर्स देखने को मिलता है ! और अगर आप अपोलो कस्टमर है ! तब कुछ खास बेनिफिट्स भी आपको मिलते है !
नीचे मैने आपको sbi apollo क्रेडिट कार्ड के फायदे बताए है !
- आप इस क्रेडिट कार्ड को जैसे ही लेते है ! जिसके बाद आपको 500 रूपए का joinning fee देना होता है ! और जैसे ही आप अपना joining fee का भुगतान करते है ! उसके बाद आपको 500 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! जो की 500 रूपए के बराबर है !
- sbi apollo क्रेडिट कार्ड मे आपको apollo gold tier membership का complimentary मेम्बरशिप मिलता है ! मतलब की अगर आप चाहे तो इस मेम्बरशिप को ले भी सकते है ! या नहीं भी ले सकते है ! वो आपके ऊपर निर्भर करता है !
- अगर आप apollo सर्विस का इस्तेमाल करते है ! जैसे की apollo phermecy से ऑनलाइन दवाई आर्डर करना या , कोई और apollo हेल्थ सर्विस , आपको उसमे 3 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! हर 100 रूपए खर्च करने पर
- साथ ही आपको apollo के कुछ चुनिंदा सर्विसेज पर 10 % तक डिस्काउंट आपको इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिल सकता है !
- 2 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 100 रूपए खर्च करने पर अगर आप (movies , एंटरटेनमेंट ,डाइनिंग ,) श्रेणियों मे खर्च करते है !
- 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 100 रूपए खर्च करने पर अगर आप इस क्रेडिट कार्ड द्वारा beauty और wellnees सर्विसेस पर खर्च करते है !
- 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 200 रूपए खर्च करते है ! यह रिवार्ड्स आपको तब मिलते है ! जब आप इससे कोई रिटेल खरीद , या non fuel , transaction करते है !
- अगर आप sbi apollo क्रेडिट कार्ड से 1 रिवार्ड्स पॉट्स कमाते है !तो वो 1 रूपए के बराबर है !
- अगर आप sbi apollo क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रूपए उससे अधिक सालाना खर्च करते है ! तो आपको अगले साल कोई भी annual fee नहीं देना होता है ! आपका annual fee wave off हो जाता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! आप महीने मे अधिकतम 100 रूपए fuel सरचार्ज पर save कर सकते है ! जिसके लिए आपका fuel transaction 500 रूपए से 3000 के बीच होना चाहिए
यह सभी ऑफर्स और बेनिफिट्स आपको sbi apollo क्रेडिट कार्ड मे देखने को मिलता है ! तो अब आपको पता चल गया होगा की sbi apollo क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन लाभ मिलते है !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की अगर आप sbi apollo क्रेडिट कार्ड लेने वाले है ! उससे पहले आपको यह जानना बहुत ज़रूरी है ! की sbi apollo क्रेडिट कार्ड मे fee और चार्जेज कितने लगते है ? उसके बाद आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड कैसे लेना है ! वो बताऊंगा
Sbi apollo credit card fee and charges in hindi
अगर आप sbi apollo क्रेडिट कार्ड ले चुके है ! या लेने जा रहे है ! तब आपको यह जानना बेहद ज़रूरी है ! की इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगने वाले है !
उसके बाद ही आपको इस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करना चाहिए ? जिससे की बाद मे आपको कोई भी दिक़्क़त न हो !
Sbi apollo क्रेडिट कार्ड मे लगने वाले fee और चार्जेज
Joining fee | 499 + gst |
Annual fee | 499 + gst ( 1 लाख से अधिक खर्च करने पर माफ़ ) |
Add on card fee | शून्य |
Finance charges | 3 . 50% हर महीने( 42 % सालाना ) |
Cash advance charges (नकद निकासी शुल्क ) | 2 . 5 % लेनदेन राशि का न्यूनतम 500 रूपए |
Foreign currency markup fee (अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क ) | 3 . 5 % लेनदेन राशि का |
Reward redemption fee | 99 रूपए |
Late payment fee | अगर आपका बकाया राशि 500 से 1000 के बीच है ! तब 400 रूपए का शुल्क अगर 1000 से 10000 के बीच है ! 750 रूपए अगर 10000 से 25000 हज़ार के बीच है ! तब 950 रूपए अगर 25000 से 50000 है ! 1100 रूपए अगर 50000 से अधिक है ! तब 1300 रूपए का शुल्क देना होता है ! |
तो जैसा की मैने आपको बताया की sbi apollo क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना fee और चार्जेज देने होते है ! अब आपको मैं यह बताऊंगा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है !
और आपको कैसे यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है ! आपको step by step जानने को मिलेगा ! और आपको कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ की आवश्यतकता होती हैं ! आपको जानने को मिलेगा !
Sbi apollo क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ और योगयता
तो जैसा की मैने आपको इस क्रेडिट कार्ड के फायदे और इसमे आपको कितना शुल्क लगता है ! वो मैने बताया है ! अब मैं आपको यह बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर पाए
और आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाए
Sbi apollo क्रेडिट कार्ड हेतु योगयता
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
- अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तब उसका सिबिल स्कोर खराब नहीं होना चाहिए !
- आपके पास एक income proof होना चाहिए !
- और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए !
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए !
अब आपको बताऊंगा की आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ होने चाहिए ! जिसके बाद हम इस क्रेडिट कार्ड को step by ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस जानेंगे !
Sbi apollo क्रेडिट कार्ड हेतु दस्तावेज़
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास इन 3 तरह के proof होने चाहिए ! आप इन सभी proof के तौर पर इन सभी दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! जो की मैने आपको नीचे बताया है !
- Income proof
- Identity proof
- Address proof
Income proof | Identity proof | Address proof |
ITR की कॉपी | आधार कार्ड | बिजली बिल (2 महीने से ज़्यदा पुराना नहीं होना चाहिए ! ) |
सैलरी स्लिप | पैन कार्ड | आधार कार्ड |
बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट | वोटर आईडी कार्ड | पासपोर्ट |
बैंक पासबुक स्टेटमेंट | ड्राइविंग लाइसेंस | लैंडलाइन का बिल (2 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ) |
तो जैसा की मैने आपको बताया की sbi apollo क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है ! अब मैं आपको यह बताऊंगा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !
मैने आपको नीचे step by step बताया है !
Sbi apollo credit card apply hindi
नीचे मैने आपको step by step बताया की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है ! मैने इस क्रेडिट कार्ड को sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई करके बताया है !
लेकिन अगर आप sbi का yono app इस्तेमाल करते है ! तब अप्प उसके माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है ! मैं आपको यहाँ पर sbi कार्ड के वेबसाइट से अप्लाई करके बताऊंगा
जिससे की जो लोग yono app नहीं चलाते है ! वो भी अप्लाई कर पाए ! और अगर आप yono app से नहीं अप्लाई करना चाहते है ! तब आप भी वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते है !
चलिए जानते है ! step by step
Step 1 – सबसे पहले आपको goggle पर सर्च करना है ! sbi apollo credit card जैसे ही आप यह गूगल पर सर्च करते है ! आपको उसके बाद आपको सबसे पहले sbi कार्ड्स का आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है !
यह फिर आप सीधा इस वेब पेज पर जा सकते है ! जो की sbi कार्ड का आधिकारिक वेबसाइट है !
Step 2 – उसके बाद जैसे ही sbi card के वेबसाइट पर जाते है ! आपको वहां पर अप्लाई का बटन देखने को मिलता है ! उसपर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 3 – जैसे ही आप अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपको , अपना क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करना है !
आप जिस भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है ! आपको वो सलेक्ट करना है ! उसपर आपको अप्लाई का बटन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
जो की मैने आपको नीचे बताया है !
कुछ इस प्रकार से आपको इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 4 – जैसे ही आप अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद से आपका अप्लाई का प्रोसेस शुरू हो जाता है ! जिसके बाद आपको start your apply journey पर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख देख सकते है !
Step 5 – आप जैसे ही आप start your apply journey पर click करते है ! जिसके बाद आपको 3 step मे डिटेल्स देने होते है ! step 1 मे आपको सबसे पहले आपको पर्सनल डिटेल्स को भरना है ! जैसे की नाम , पैन कार्ड नंबर , DOB (जन्म तिथि ) मोबाइल नंबर इन सभी डिटेल्स को भरना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको कुछ इस तह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 6 – उसके बाद आपको step 2 मे आपको अपना प्रोफेसनल डिटेल्स देने होते है ! और kyc डिटेल्स को देना होता है ! जिसमे आपको सभी दस्तावेज़ को सही से upload कर देना है !
और तीनो step को पूरा करना है ! और अपना application सबमिट कर देना हैं !
जिसके बाद बैंक आपका application review करती है ! जिसके बाद अगर सबकुछ सही होता है !
तब बैंक आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर देती है ! जो की कुछ ही दिनों मे आपके दिए गए address पर by post भेज दिया जाता है !
तो मैने आपको बताया की आप कैसे sbi apollo क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन step by step अप्लाई कर सकते है !
जिससे की आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाए !
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की , sbi apollo क्रेडिट के क्या फायदे है ? और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कितना fee और चार्जेज देने होते है !
और मैने आपको यह भी बताया की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ?
साथ ही मैने आपको sbi apollo क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने का step by step प्रोसेस बताया है !
अगर आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव बताऊ
तो यह क्रेडिट कार्ड मुझे बहुत अच्छा लगा ! और अगर ख़ास रूप से apollo सर्विसेज का इस्तेमाल करते है ! तब आपको बहुत ही अच्छा बेनिफिट आपको इस क्रेडिट कार्ड से मिल सकता है !
अगर आपको कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए जिसमे की आपको हेल्थ और फिटनेस से समबन्धित अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स मिले तब आप इसके साथ जा सकते है !
तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !
मुझे यह क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा लगा ! आपको यह कैसा लगा नीचे अपना review ज़रूर दे !
और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे comment करके बताए ! आपके सवाल का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
Sbi apollo credit कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
क्या sbi apollo क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पॉइंट्स को redeem करने के लिए कोई शुल्क देना होता है ?
नहीं , अगर आप इस क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स पॉइंट्स को redeem करते है ! तब आपको कोई भी शुल्क नहीं लगता है !
अगर मेरा यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है तब सबसे पहले आपको इस क्रेडिट कार्ड के कस्टमर care नंबर पर call करके तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए ! और अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन न हो पाए
क्या sbi apollo क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है !
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको उसपर आपको नकद निकासी शुल्क देना होता है !
sbi apollo क्रेडिट कार्ड मे annual चार्ज कितना देना होता हैं ?
Sbi apollo क्रेडिट कार्ड का annual चार्ज 499 + gst है !
क्या मैं sbi apollo क्रेडिट कार्ड को ofline अप्लाई कर सकता हूँ !
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड को ofline अपने नजदीकी ब्रांच जा कर भी खुद से अप्लाई कर सकते है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you