[2024 ]मे Sbi क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ?| sbi credit card online apply kaise kare

Sbi क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ,sbi credit card online kaisay apply kare ,,sbi क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत है ?

अगर आपके मन मे भी यह सवाल है ! की sbi क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए तो इस आर्टिकल मे आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा ! 

क्योकि जो लोग नए है ! और कभी किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं किया है ! और अगर वो sbi का क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! 

तो उनके मन मे इस तरह के सवाल ज़रूर होंगे।

या अगर मुझे sbi का क्रेडिट कार्ड लेना है ! तो मेरे पास कौन कौन से दस्तावेज़ होने चाहिए ! इस प्रकार के सवाल अगर आपके मन मे है ! तो मैं उम्मीद करता हूँ ! की आपको इन सभी सवालो के जवाब इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद मिल जायगा ! 

और आपको कैसे sbi का क्रेडिट मिलेगा ? या आपको कैसे sbi क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना है ! वो मैं आपको step by step बताऊंगा ! 

और अंत मे आपको यह जानकारी भी मिलेगा की sbi क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ?

sbi credit card kaisay banway

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! की sbi क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ! 

Sbi क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ! 

सबसे पहले आपको यह जानना होगा की ! अगर आप sbi का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! उसके बाद आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड को step by step बताऊंगा ! 

तो पहले योग्यता और दस्तावेज़ को जानते है ! वो बहुत ज़रूरी है !

Sbi  क्रेडिट कार्ड हेतु योगयता 

अगर आपको sbi  का क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास इन सभी योगयता का होना ज़रूरी है ! जो की मैने आपको नीचे बताया है ! 

  • अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तो उस क्रेडिट कार्ड का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए ! 
  • अगर आप एक वेतनभोगी है ! और आपको हर महीने वेतन मिलता है ! तब आपकी age (आयु )कम से कम 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ! 
  • आपके पास एक income proof (आय प्रमाण ) होना चाहिए ? जिसमे की आपकी आय कम नाह होनी चाहिए ! 
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए ! 

Sbi क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ 

इस क्रेडिट कार्ड को लेने तीन तरह के प्रूफ होने चाहिए ! और आप उन सभी प्रूफ के तौर पर कौन कौन दस्तावेज़ का उपयोग कर सकते है ! वो मैने आपको नीचे बताया है ! 

  • Identity proof 
  • Address proof 
  • Income proof 
Identity proof Income proof Address proof 
आधार कार्ड ,वोटर आईडी सैलरी स्लिप ( 2 महीने से अधिक पुराना  न हो बिजली का बिल (2 महीने से अधिक पुराना न हो ! )
पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस बैंक पासबुक स्टेटमेंट राशन कार्ड 
पैन कार्ड पिछले क्रेडिट कार्ड का अच्छा सिबिल स्कोर लैंडलाइन का बिल 
राशन कार्ड बिजनेस का फाइनेंसियल रिपोर्ट आधार कार्ड 
कलर फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज )ITR की कॉपी पासपोर्ट 
*यह केवल जानकारी के उद्देस्य से है ! आपके case मे बैंक आपसे कोई और दस्तावेज़ भी मांग सकती है ! 

तो जैसा की मैने आपको यह बताया की अगर आप sbi का क्रेडिट कार्ड  बनवाना चाहते है ! तब उससे पहले आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है ! 

अब मैं आपको sbi क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का step by step प्रोसेस बताऊंगा ! जिससे की आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाए ! 

Sbi credit card online apply kaise kare ?

Sbi क्रेडिट कार्ड को आप दो तरीके से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! अगर आप sbi yono app चलाते है ! जो की sbi का official मोबाइल बैंकिंग aap है ! तो आप उसके माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है ! 

लेकिन मैं आपको sbi कार्ड के offfcial वेबसाइट से क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का तरीका बताऊंगा ! 

जिससे की सभी लोग क्रेडिट कार्ड को आसानी से अप्लाई कर सकते है ! 

Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! sbi क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ? उसके बाद आपको सबसे पहले ही sbi कार्ड का आधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगा ! आपको उस पर click कर देना है ! या आप सीधा इस वेब पेज पर भी जा सकते है !

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! 

Sbi credit card online kaisa banway 
Sbi credit card online kaisa banway 

Step 2 – उसके बाद आप जैसे इस वेबसाइट पर जाते है ! आपको सबसे पहले अपना क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करना है ! जिस क्रेडिट कार्ड को लेना है ! या जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आप अप्लाई करना चाहते है ! उसपर आपको अप्लाई का बटन देखने को मिलता है ! आपको उस पर click कर देना है ! 

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! 

Sbi credit card online kaisay apply kare 
Sbi credit card online kaisay apply kare 

Step 3 – उसके बाद आप जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! जहां आपको start apply journey पर click कर देना है ! 

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस प्रकार से 

Sbi credit card online kaisay apply kare 
Sbi credit card online kaisay apply kare 

Step 4 – जैसे ही आप start apply journey पर click कर देते है ! उसके बाद आपसे 3 step मे डिटेल्स मांगे जाते है ! जिसमे की सबसे पहले आपको अपना पर्सनल डिटेल्स देने होते है ! जिमसे की आपका नाम ,mobile नंबर ,पैन कार्ड नंबर date of birth ,और अपने city का pincode देना होता है ! 

उसके बाद आपको अगले step मे अपने प्रोफेसनल डिटेल्स देने होते है ! की आप करते क्या है ! (occtupation ) और compny डिटेल्स , आपको सभी डिटेल्स को सही से देना है ! जिसके बाद आपको KYC करना है ! और अपने एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है ! नीचे आप देख सकते है ! कुछ इस प्रकार से 

Sbi credit card kaisay online apply kare 
Sbi credit card kaisay online apply kare 

Step 5 –  जैसे ही आप अपना एप्लीकेशन सबमिट कर देते है ! उसके बाद बैंक आपके सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को वेरीफाई करती है ! अगर सबकुछ सही होता है ! तब कुछ दिनों के भीतर ही आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है ! 

और आपके दिए पते पर by post भेज दिया जाता है ! 

तो जैसा की अब आपको यह जानकारी मिल गई होगी की sbi क्रेडिट कार्ड को आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! 

और इस प्रकार से आप sbi क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते है ! 

Conclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल मे आपको मैने यह बताया की sbi क्रेडिट कार्ड कैसे बनवा सकते है ! या आप इसके लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ! 

अगर आपको कोई भी sbi क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना हो तो आप इसी वेबसाइट जो की sbi card की वेबसाइट है ! आप वहां से अप्लाई कर सकते है ! 

आपको sbi का क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है ! नीचे अपना review ज़रूर दे ! अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! 

Sbi क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या sbi क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है !

हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आप कब भी किसी sbi क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! आपको उसका cash advance fee (नकद निकासी शुल्क )देना होता है !

अगर मेरा sbi क्रेडिट कार्ड खो जाता है ? या चोरी हो जाता है ? तो क्या करना चाहिए ?

अगर आपका sbi क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है ! या खो जाता है ! तब आपको सबसे पहले sbi card के कस्टमर केयर नंबर पर call करके तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा देना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई fraud transaction न हो पाए

sbi कार्ड का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

1800 180 1290 यह sbi cards का कस्टमर केयर नंबर है ! आप इस पर call करके कोई भी जानकारी और शिकायत कर सकते है !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *