sbi prime credit card मे कौन कौन लाभ और ऑफर्स मिलते है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे कितना शुल्क लगता है ! और sbi prime क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते है? उसके लिए कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ चाहिए ! और किनलोगों को यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! और किनलोगों को नहीं लेना चाहिए !
sbi card ने एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड अपने सभी क्रेडिट कार्ड users के लिए बनाया है ! जिसका नाम sbi प्राइम कार्ड है ! क्योकी यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! इसलिए आपको अन्य क्रेडिट कार्ड के अपेक्षा अधिक रिवार्ड्स और ऑफर्स भी मिलते है !
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको sbi prime क्रेडिट कार्ड से सम्ब्नधित सभी जानकारी देने की कोशिस करूँगा ! और साथ साथ आपको यह भी बताऊंगा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से step by step अप्लाई कर सकते है !
और अंत मे आपको बताऊंगा की , किनलोग के लिए यह क्रेडिट कार्ड बेस्ट ऑप्शन है ! और आपको कौन कौन से नियम व शर्त को ध्यान मे रखना चाहिए ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने वाले है ! या आपने ले लिया है ! तब आपको उस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी मिलने वाली है !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! sbi prime क्रेडिट से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी !
बैंक का नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Sbi prime क्रेडिट कार्ड |
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर | 1860 180 7777 |
आधिकारिक वेबसाइट | Sbi card official website |
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | रिवार्ड्स , ऑफर्स , शोपिंग |
Table of Contents
[sbi prime card ]-मे मिलते धमाकेदार ऑफर्स और रिवार्ड्स का लाभ
अगर आप sbi prime क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से लाभ इस क्रेडिट कार्ड मे देखने को मिलता है ! उसके बारे मे आपको विस्तार से बताने का प्रयास करूँगा !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको मुख्य रूप से 6 प्रकार के ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! और आपको 6 तरह के रिवार्ड्स और ऑफर्स अलग अलग श्रेणी मे मिलते है ! जैसे – यात्रा , हेल्थ , ग्रोसरी , और अन्य अन्य श्रेणी मे अलग अलग रिवार्ड्स और डिस्काउंट का लाभ मिलता है ! आपको मैने नीचे विस्तार से बताया है !
- Welcome benefit
- sbi prime credit card मे आपको welcome बेनिफिट के रूप मे 3 हज़ार रूपए का e वाउचर मिलता है ! जो की आपको इन सभी मे से किसी एक ब्रांड का मिलता है ! – bata , phantalon , aditya birla fashion , hush puppies, shoppers stop , yatra . com
- जैसे ही आप अपने क्रेडिट कार्ड का joining fee देते है ! उसके बाद e वाउचर का ऑप्शन देखना होगा ! और उसके बाद आपको वॉचर्स के लिए reqwest करना है ! तब जो भी मोबाइल नंबर , या ईमेल आपके क्रेडिट कार्ड के साथ लिंक होगा by sms उसपर e वाउचर भेज दिया जाता है ! reqwest करने के बाद 5 दिन के भीतर आपको वाउचर भेज दिया जाता है !
- ध्यान रहे – आप अगर joining का भुगतान करते है ! और उसके 30 दिनों के भीतर वाउचर के लिए reqwest नहीं करते है ! तब 30 दिनों के बाद उसका लाभ आपको नहीं मिल सकता है !
2 . प्राइम रिवार्ड्स
- इस क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंटल स्टोर , ग्रोसरी , मूवी , इन तीनो श्रेणी मे खर्च करते है ! तब आपको 100 रूपए खर्च करने पर आपको 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- इसके अलावा अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से किसी और ने प्रकार का खर्च करते है ! सिर्फ fuel को छोड़कर तब आपको 100 रूपए खर्च करने पर 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- आप इस क्रेडिट कार्ड से जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! उसके बाद आप उसे भुगतान के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है ! आपका 1 रिवार्ड्स पॉइंट =0 . 25 पैसे है ! और 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स का 1 रूपए बनता है !
- sbi prime क्रेडिट कार्ड मे 1 % का fuel सरचार्ज भी देखने को मिलता है ! जो की आपको 500 रूपए से लेकर 4000 रूपए तक के fuel पर मिलता है ! और सभी पेट्रोलपंप पर मिलता है ! आप एक महीने मे 250 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर save नहीं कर सकते है !
3 . milestone benefits
- अगर आप sbi prime क्रेडिट कार्ड से तीन महीने के भीतर 50000 हज़ार रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको 1000 रूपए का e वाउचर मिलता है ! जो की आपको pizza hut का वाउचर मिलता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 3 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 5 लाख रूपए या खर्च करते है ! तब आपको 7000 रूपए e gift voucher मिलता है ! जो की , आपको phantalon , और yatra . com का मिलता है !
- pizza hut का वाउचर आपको 30 दिन के अंदर by sms भेज दिया जाता है ! और pantalon और yatra . com का वाउचर आपको 10 दिनों के भीतर registered मोबाइल नंबर पर by sms भेज दिया जाता है !
4. Trident privilege membership
trident एक अच्छा प्लेटफार्म है ! जहां से आप अपने लिए होटल बुकिंग कर सकते है ! और अगर आपके पास इनके मेम्बरशिप होता है ! तब आपको अन्य customers से अधिक ऑफर का लाभ मिलता है !
- sbi prime क्रेडिट कार्ड मे आपको red tier मेम्बरशिप मिलता है ! आप जैसे ही पहली बार इनके होटल पर stay करते है ! तब आपको welcome bonus के रूप मे 1000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- अलग से आपको 1000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! जब पहली बार इनके होटल मे अपना पहला night बिताते है !
- आप इनके वेबसाइट से होटल बुकिंग करते है ! तब आपको 10 % का instant डिस्काउंट देखने को मिलता है !
- ध्यान रही इन सभी ऑफर एक लाभ केवल प्राथमिक कार्डधारक को मिलता है !
- अधिक जानकारी के लिए आप trident के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !
5 . club vistara membership
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको club vistara का सिल्वर मेम्बरशिप मिलता है !
- साथ साथ आपको एक अपग्रेड वोउचे मिलता है !
- अगर आप vistara के flights पर खर्च करते है ! तब आपको 100 रूपए खर्च करने पर 9 club vistara points मिलते है !
- आपको इस मेमबरशिप के लिए अप्लाई करना होता है !
- इस ऑफर का लबाह केवल प्राथमिक कार्डधारक को मिलता है !
6 . airport lounge एक्स्सेस
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 8 एयरपोर्ट lounge एक्ससे मिलता है ! आपको इसका लाभ घरेलू एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ मिलता है ! आप तीन महीने मे 2 बार एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ ले सकते है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे 4 कलिमेंट्री अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! लेकिन आपको इसके लिए priority pass होना चाहिए ! आप तीन महीने मे २ बार से अधिक एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ नहीं ले सकते है !
तो जैसा के मैने बताया अगर आप sbi रपिमेक्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन को से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! और साथ साथ आपको मैने उन सभी ऑफर्स के नियम व शर्त बारे मे बताया है !
Sbi prime credit card fee and charges in hindi
sbi prime क्रेडिट कार्ड मे आपको किस प्रकार से चार्ज लगते है ! यह जानना बहुत ही ज़रूरी है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को ले रहे है ! या लेने का सोच रहे है ! तब आपको यह जानना बेहद ही ज़रूरी है !
Sbi prime credit card fee and charges in hindi
Joining fee | 2999 रूपए |
Annual fee | 2999 रूपए |
Finance charge | 3 . 5 % प्रत्येक महीना (42 % सालाना ) |
Cheque payment fee | 100 रूपए |
Cash advance fee (नकद निकासी शुल्क ) | 2 . 5 % निकाली गई राशि का (न्यूनतम 500 रूपए ) |
Cash payment fee | 250 रूपए |
Over limit fee | 2 . 5 % over limit राशि का (न्यूनतम 600 रूपए ) |
Rewards redemption fee | 99 रूपए |
Foreign currency markup fee (अंतराष्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क ) | 3 . 5 % लेनदेन राशि का |
Late payment fee | अगर आपका बकाया राशि 500 से 1000 रूपए है ! तब 400 रूपए का शुल्क अगर 1000 से 10000 है ! तब 750 रूपए अगर 10000 से 25000 है ! तब 950 रूपए अगर 25000 से 50000 है ! तब 1000 रूपए अगर 50000 से अधिक है ! 1300 रूपए का शुल्क आपको लगता है ! |
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप sbi प्राइम क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए जिससे आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर पाए !
और आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाए ! और अंत मे आपको मैं यह बताऊंगा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को sbi cards की वेबसाइट से कैसे अप्लाई कर सकते है !
sbi prime credit card मे कितना(interest ) ब्याज लगता है !
सबसे पहले आपको मैं यह बता दू ! की आपको कभी भी किसी भी क्रेडिट कार्ड ब्याज तभी लगता है ! जब आप उस क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तभी आपको ब्याज लगता है !
तो मैने आपको पहले भी बताया की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे प्रतिमाह finance charge(वित्त प्रभार ) 3 . 5 % का लगता है ! और अगर आप एक दिन भी late करते है ! अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरते समय तब आपको यह ब्याज लगता है !
तो आपको इस बात का ध्यान ज़रूर रखना है ! की आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरते है ! तब आपको यह सभी ब्याज और late payment का penalty का चार्जेज नहीं लगते है !
sbi prime credit card limit hindi
आपके मन मे यह सवाल ज़रूर होगा अगर मैं यह क्रेडिट कार्ड लेता हूँ ! तब मुझे कितना क्रेडिट लिमिट मिल सकता है ! आपको बता दे ! बैंक आपको क्रेडिट लिमिट ऐसे ही नहीं देती है! बल्कि वो उनके अलग अलग pairametars को देखती है ! उसके बाद ही आपको क्रेडिट कार्ड का लिमिट दिया जाता है !
जैसे – अगर आपने पहले से क्रेडिट कार्ड ले रखा है ! तब आपका सिबिल स्कोर कैसा है ! अच्छा है ! या ख़राब है ! और
और आपके ऊपर पहले से कोई loan है ! या नहीं ! और उसके अलावा आपके बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट कैसे है ! और आपने आपने आपने कभी कोई लोन डिफ़ॉल्ट किया है ! या नहीं ,
अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है ! और आपका income अधिक है ! तब आपको बैंक क्रेडिट लिमिट भी अधिक देती है ! और इसके विपरीत है ! तब आपको क्रेडिट लिमिट कम मिलता है !
क्रेडिट लिमिट सभी कार्डधारक का अलग अलग होता है ! और किसी भी कार्डधारक को अपन क्रेडिट लिमिट बढ़ाना है ! तब वो खुद से form भरकर भी अप्लाई कर सकता है !
Sbi prime क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ और योगयता
अगर आपको sbi prime क्रेडिट कार्ड लेना है ! या ऑनलाइन अप्लाई करना है ! तब उससे पहले आपको यह जानना होगा की आपको कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है !
नीचे मैने आपको बताया है ! की sbi prime क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या क्या योगयता चाहिए ?
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए !
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
- अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तब उसका सिबिल स्कोर ख़राब नहीं होना चाहिए !
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास एक income proof होनी चाहिए !
Sbi प्राइम क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़
अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना है ! तब आपके पास 3 तरह के प्रूफ का होना ज़रूरी है !
और आप उन सभी proof के तौर पर कौन कौन से दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! वो मैने
नीचे बताया है !
- Address proof
- Income proof
- Identity proof
Address proof | Income proof | Identity proof |
आधार कार्ड | ITR की कॉपी | आधार कार्ड |
राशन कार्ड | सैलरी स्लिप | पैन कार्ड |
पासपोर्ट | बैंक पासबुक का स्टेटमेंट | पासपोर्ट |
बिजली का बिल (2 महीने से अधिक पुराना न हो ) | बिजनेस का फाइनेंसियल रिपोर्ट | वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस |
तो जैसा की अब आपको यह जानकरी मिल गईं होगी की sbi प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! अब आपको यह जानने को मिलेगा
की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! जो की मैने आपको नीचे बताया है !
Sbi prime credit card apply hindi
अगर आपको sbi prime क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको मैं बताऊंगा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है !
आप इस क्रेडिट कार्ड को sbi yono app से भी अप्लाई कर सकते है ! अगर आप sbi yono app को चलाते है ! तब आप उसके माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है !
लेकिन आपको मै यहाँ पर sbi कार्ड्स के आधिकारिक वेबसाइट से इस क्रेडिट कार्ड को step by step अप्लाई करने का प्रोसेस बताऊंगा !
जिससे की सभी लोग जो भी yono app अगर नहीं चलाते है ! तब वो भी इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकेंगे !
Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! sbi prime credit card जिसके बाद आपको सबसे पहले sbi कार्ड्स का आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! जैसा की आप नीचे देख सकते आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 2 – उसके बाद आप जैसे ही sbi कार्ड्स के आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद आपको वहां पर अप्लाई का बटन देखने को मिलता है ! जिसके बाद आपको उसपर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 3 – उसके बाद आप जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करना होता है ! आप जिस भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है ! आपको वह सलेक्ट करना है !
जैसे की हम sbi prime क्रेडिट कार्ड पर अप्लाई का बटन मिलेगा जिसपर आपको click कर देना है !
नीचे आप देख सकते है ! कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपको मिलता है !
Step 4 – अप्लाई के बटन पर click करने के बाद आपका अप्लाई प्रोसेस शरू होता है ! जिसमे की आपको start apply journey के बटन पर click कर देना है !
कुछ इस प्रकार से आप नीचे देख सकते है !
Step 5 – उसके बाद आप जैसे start apply journey पर click करते है ! उसके बाद आपको 3 step मे आपको अपने डिटेल्स देने होते है ! जिसमे की आपको सबसे पहले अपना पर्सनल डिटेल्स (नाम , मोबाइल नंबर पैन कार्ड नंबर , ) प्रोफेसनल डिटेल्स ( जो भी आप काम करते है ! और आपके आय का स्रोत क्या है ! )
उसके बाद आपको अपना KYC करना होता है ! जिसमे की आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट को वेरीफाई किया जाता है !
और आपको सभी दस्तावेज़ सही से upload कर देने है ! आपको 3 step मे डिटेल्स देने होने होते है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! उसके बाद अपना एप्लीकेशन सबमिट कर देना है !
Step 6 – उसके बाद जैसे ही आप अपने एप्लीकेशन को सबमिट करते है ! उसके बाद बैंक आपके एप्लीकेशन और सभी डिटेल्स को वेरीफाई करती है ! और अगर सबकुछ सही होता है ! तब आपका एप्लीकेशन approve कर दिया जाता है ! जिसके बाद आपके दिए गए पते पर, कुछ ही दिनों के भीतर आपका क्रेडिट कार्ड by post भेज दिया जाता है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है !
ध्यान दे की बैंक के पास यह पूरा अधिकार है की वो आपका आवेदन स्वीकार या अस्वीकार कर दे !
sbi apollo credit card benefits in Hindi
sbi credit card के नियाम व शर्त , जानिए नहीं तो हो सकता है ! नुक्सान
sbi prime credit card किनलोगों को लेना चाहिए ?
क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको सबसे पहले अपना बजट देखना चाहिए ! की , आपको कोई basic क्रेडिट कार्ड चाहिए ! और आपका बजट अधिक नहीं है ! बजट अधिक नहीं का मतलब , आप अपने क्रेडिट कार्ड से अधिक पैसे नहीं खर्च कर सकते है ! और अगर बजट है ! तो इसका मतलब की , आप खर्च कर सकते है ! तो आपको बजट देखना चाहिए ! की आप एक महीने मे कितना खर्च कर सकते है ! अपने क्रेडिट कार्ड से !
उसके बाद आपको use case देखना चाहिए ! की अगर आप उस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब वो आपके खर्च के अनुसार , ऑफर्स , और रिवार्ड्स का लाभ देगा या नहीं ! अगर रिवार्ड्स , और डिस्काउंट मिलता है ! तभी अच्छा है !
अगर मै sbi prime बात करू तो यह क्रेडिट कार्ड मुझे काफी अच्छा लगता है ! यह उनलोगो के लिए एक अच्छा विकल्प है ! जो एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! साथ उनका बजट भी अधिक है !
और वो लोग यात्रा , ग्रोसरी , departmental स्टोर इन सभी जगह पर अधिक खर्च करते है ! तब आपके लिए यह काफी अच्छा विकल्प है !
और बहुत से ऐसे लोग है ! जिनका बजट कम है ! और उन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड use नहीं किया है ! और पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! और उन्हे , क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त के बारे मे पता नहीं है ! तब ऐसे सीधा यह क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए !
Sbi prime क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या मैं sbi प्राइम क्रेडिट कार्ड को अंतरास्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल कर सकता हूँ ?
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से भारत के बाहर और अंतरास्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल कर सकते है ! लेकिन आपको 3 . 50 % का लेनदेन पर शुल्क देना होता है !
अगर मेरा क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब मुझे क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो आपको सबसे पहले कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क करना चाहिए ! और आपको अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से fraud लेनदेन न हो पाए !
क्या मैं sbi प्राइम क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकता हूँ ?
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको cash advance fee देना होता है !
Sbi प्राइम क्रेडिट कार्ड मे आपको क्या insurance benefit देखने को मिलता है ?
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको air एक्सीडेंट पर 50 लाख रूपए का कवरेज मिलता है !
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड मे कितना वार्षिक शुल्क लगता है ?
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड मे आपको 2999 रुपए+ gst हर साल लगता है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you