Icici bank mine credit card benefits in Hindi | icici bank mine credit card fee and charges,airport lounge access, in Hindi
Icici बैंक ने ,mine credit कार्ड को जारी कर दिया है ! जो की दूसरे क्रेडिट कार्ड से थोड़ा सा अलग है ! icici बैंक का mine credit कार्ड कैसे क्रेडिट कार्ड है ?और यह किनलोगों को लेना चाहिए ?
इस आर्टिकल मे आपको जानने को मिलेगा की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगने वाले है ?
साथ ही वो सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे मिल जायगा ! जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले जानना ज़रूरी है !
और अगर आपने इस क्रेडिट कार्ड को ले लिया है ! तब आपको यह बताऊंगा की icici bank mine क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से फायदे मिलेंगे ?
साथ साथ अंत मे आपको मैं यह बताऊंगा की icici बैंक mine credit card के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ? या फिर यह क्रेडिट कार्ड मुझे कैसा लगा ?
तो चलिए आज जानते है ! icici bank mine credit card के बारे मे !
बैंक का नाम | Icici बैंक |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Icici bank mine credit card |
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | यात्रा और lifestyle |
आधिकारिक वेबसाइट | Icici bank official website |
ब्याज मुक्त अवधि (interest free period ) | 20 से 50 दिनों तक का |
हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर | 1800 1080 या 9122 33667777 |
Table of Contents
Icici bank mine credit card benefits in [Hindi ]
जैसा की आपको मैने पहले भी बोला की icici bank mine credit card दूसरे क्रेडिट कार्ड से थोड़ा अलग है ! और इस क्रेडिट कार्ड को युवाओ को ख़ासकर ध्यान मे रखकर बनाया गया है !
Icici बैंक mine क्रेडिट कार्ड कार्ड वैसे life time free क्रेडिट कार्ड है !
लेकिन आपको इस क्रेडिट कार्ड मे 3 तरह के मेम्बरशिप प्लान देखने को मिलता है ! और इन्ही 3 प्लान के पैसे आपको देने होता है !
3 प्लान अलग अलग है ! और जिस प्लान मे आपको अधिक चार्जेज लगते है ! आपको उसके अनुसार वही बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
मतलब एक बहुत अच्छा लाइन आपलोगो ने सुना होगा की जैसा घी डालोगे वैसा स्वाद मिलेगा ! कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स का अंतर है ! इनके तीनो प्लान के बीच देखने को मिलता है !
नीचे आपको इस क्रेडिट कार्ड के तीनो प्लान और उनके क्या क्या बेनिफिट्स है ? मैने विस्तार से बताया है !
- Starter (शून्य रूपए हर महीने )
- Pro 49 (49 रूपए हर महीने )
- Premium 149 (149 रूपए हर महीने )
इन प्लान मे आपको कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! मैने नीचे बताया है
- Starter – इस क्रेडिट कार्ड को आप जब लते है ! तब अगर आप इनका कोई मेम्बरशिप प्लान नहीं लेते है ! तब आपको by डिफ़ॉल्ट यही प्लान मिलता है !
जिसमे की आपसे कोई भी चार्जेज नहीं लिए जाते है !
आपको इस प्लान मे कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप कोई भी रिटेल स्पेंड करते है ! तब आपको 1 % का कैशबैक मिलता है !
- Icici bank के mine क्रेडिट कार्ड मे आपको fuel surcharge केवल hpcl के पेट्रोल पंप पर मिलता है !
- इस प्लान के अंतर्गत आपको every day delights नाम का ऑफर मिलता है ! जिसमे की ट्रेवल और लाइफस्टाइल से सम्बंधित ऑफर्स मिलते है ! जैसे ग्रोसरी , खाना , फैशन, और e market place
- लेकिन आप इस क्रेडिट कार्ड से हर महीने 100 रूपए से अधिक कैशबैक नहीं कमा सकते है !
2 . pro 49 – इस प्लान मे आपको हर महीने 49 रूपए का शुल्क लगता है ! और इस प्लान मे आपको कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
- इस प्लान मे आपको 1 % का कैशबैक देखने को मिलता है ! सभी रिटेल स्पेंड पर
- कुछ चुनिंदा ब्रांड्स पर आपको 5 % तक का कैशबैक मिलता है ! जो की अमेज़ॉन प्राइम ,book my show ,big basket ,ola pvr ,swigy ,zomato, gana ,grofers ,inox इन सभी ब्रांड्स पर आपको 5 % तक का कैशबैक मिलता है !
- आपको महीने मे एक बार रेलवे लाउन्ज का भी बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
- Hpcl के सभी पेट्रोल पंप पर ही आपको fuel सरचार्ज wavier मिलता है !
- आपको 7 % का डिस्काउंट मिलता है ! और आप अधिकतम 5000 रूपए तक का डिस्काउंट ले सकते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से आप कोई भी होटल बुक करते है ! यह केवल घरेलू होटल बुकिंग पर मिलता है !
- 4 % का डिस्काउंट ,मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से goibibo से हवाई टिकट बुक करते है ! और आप इस ऑफर के माध्यम से 600 रूपए से अधिक डिस्काउंट का लाभ नहीं ले सकते है !
- इस प्लान मे भी आपको every day delights ऑफर देखने को मिलता है ! जिसमे की आपको ग्रोसरी , फैशन , खाना और e marketplace पर आपको अच्छे ऑफर्स मिलते है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 10 हज़ार रूपए हर महीने खर्च कर देते है ! तब आपको अगले महीने इस प्लान का शुल्क नहीं लगता है !
- ध्यान दे की आप इस प्लान के अंतर्गत हर महीने 200 रूपए से अधिक कैशबैक नहीं कमा सकते है !
3 . Premium 149 – इस प्लान मे आपको हर महीने 149 रूपए का शुल्क देना होता है ! premium 149 मे आपको जो भी बेनिफिट्स मिलते है ! आपको मैने नीचे बताया है !
- इस क्रेडिट कार्ड से आप जो भी रिटेल स्पेंड करते है ! आपको उसमे 1 % का कैशबैक मिलता है !
- साथ ही आपको कुछ चुनिंदा ब्रांड्स पर 5 % तक का कैशबैक देखने को मिलता है ! जो की अमेज़ॉन ,ऐमज़ॉन प्राइम , बिगबास्केट , book my show , ग्रोफर्स ,inox ,make my tripe ,zomato ,pvr ,swiggy , इन सभी ब्रांड्स पर आपको 5 % तक का कैशबैक देखने को मिलता है !
- आपको hpcl के पेट्रोल पंप पर fuel सरचार्ज देखने को मिलता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से घरेलू होटल बुकिंग करते है ! तब आपको 7 % का डिस्काउंट मिलता है और आप इस ऑफर के अंतर्गत 5 हज़ार रूपए से अधिक का डिस्काउंट नहीं ले सकते है !
- 4 % का डिस्काउंट मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से goibibo से हवाई टिकट बुक करते है ! इस ऑफर के अंतर्गत आप अधिकतम 600 रूपए का ही डिस्काउंट ले सकते है !
- इस प्लान मे आपको every day delights ऑफर भी मिलता है ! जिससे की आप ट्रेवल , खाना , फैशन ,ग्रोसरी , इन सभी तरह के श्रेणियों मे अच्छे ऑफर्स देखने को मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको ,mindhouse app , का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप महीने के 20000 रूपया खर्च करते है ! तब आपको अगले महीने इस प्लान का शुल्क नहीं लगता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से आप इस प्लान के अंतर्गत महीने के 750 रूपए से अधिक कैशबैक नहीं कमा सकते है !
तो आपको icici bank mine क्रेडिट कार्ड के इन तीनो सभी प्लान मे कुछ इस तरह का ऑफर और लाभ देखने को मिलता है !
Conclusion (निष्कर्ष )
तो जैसा की आपको इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद पता चल गया होगा की icici bank mine क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ?
और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे किस तरह प्लान मिलते है ! और उन सभी प्लान्स मे आपको कौन कौन से बेनिफिट्स मिलते है !
अगर इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे आपको अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो इस क्रेडिट कार्ड के सभी ऑफर्स काफी अच्छी है ! लेकिन आपको सभी प्लान्स मे एक कैशबैक लिमिट दिया जाता है !
जो की मुझे सही नहीं लग ! और मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताऊ तो यह क्रेडिट कार्ड मुझे सही नहीं लगा ! और इससे अच्छा तो इनका icici bank amazon क्रेडिट कार्ड है !
अगर आप एक्सिस बैंक का privilege क्रेडिट कार्ड भी लेते है ! तब इसमे भी आपको ट्रवेल और लाइफ स्टाइल से सम्बंधित काफी अच्छे ऑफर्स मिलता है ! आप इस क्रेडिट कार्ड की जानकारी यहाँ पर देख सकते है !
जो की मुझे काई अच्छा लगा ! icici बैंक amazon क्रेडिट कार्ड के आगे मुझे यह क्रेडिट कार्ड बिलकुल भी सही नहीं लगा ! जिसका कारण इस क्रेडिट कार्ड के सभी मेम्बरशिप प्लान मे आपको कैशबैक capping देखने को मिला !
आपको इस क्रेडिट कार्ड का कौन सा ऑफर्स और बेनिफिट्स अच्छा लगा ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए !
साथ ही अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करे आपके सभी सवालो का मैं जवाब दूंगा !
Icici bank mine क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
Icici बैंक mine क्रेडिट कार्ड कैसे मिल सकता है ?
इस क्रेडिट कार्ड को अभी अपने नज़दीकी ब्रांच जा कर अप्लाई कर सकते है ! अभी इस क्रेडिट कार्ड को online apply करने की सुविधा नहीं मिल रही है ! जैसे जो आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए online एप्लीकेशन लिया जाने लगेगा आपको step by step मैं बता दूंगा !
अगर मेरा icici बैंक mine क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है ! या खो जाता है ! तो क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई frude लेनदेन न हो पाए
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you