Bob क्रेडिट कार्ड के{top 10 } नियम व शर्त क्या है ? और अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इन सभी नियम व शर्त का जानना ज़रूरी है ! जिससे की आपको बाद मे कोई भी समस्या न हो ?
बहुत बार ऐसा होता है ! की आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को बेनिफिट्स के आधार पर ले लेते है ! और बाद मे जब आप क्रेडिट कार्ड को use करने लग जाते है ! तब आपको पता चलता है ! की आपको अलग अलग तरह के चार्जेज पेनल्टी लग रहे है ?
तो ऐसा न हो ! आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से करे। और इसलिए आपको मैं आज bob क्रेडिट कार्ड के {top 10 } नियम व शर्त को बताऊंगा
जिससे की अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड है या फिर आप लेने वाले है ! तब भी अगर आप इन सभी नियम व शर्त को जानते है ! तब आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अच्छे से कर पायंगे !
और आपको अपने क्रेडिट कार्ड से किसी समस्या का सामना नहीं करना होगा !
तो इस आर्टिकल मे आपको बताऊंगा की बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के{top 10 } नियम व शर्त क्या है ? और अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?
आपको मैं जो भी बताने वाला हूँ ! वो मेरा पर्सनल अनुभव है ! क्योकि मैं भी एक क्रडिट कार्ड यूजर हूँ ! और पीछे कई सालो से अलग अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता आ रहा हूँ !
इसलिए आपको मैं जो भी बताऊंगा वो मेरा पर्सनल अनुभव है ! तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त
बैंक का नाम | बैंक ऑफ़ बड़ौदा |
विषय | Bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त |
आधिकारिक वेबसाइट | Bank of Baroda official website |
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर | 1800 5700 |
Table of Contents
Bob क्रेडिट कार्ड के {top 10 } नियम व शर्त क्या है ? बहुत महत्वपूर्ण है ,सभी bob क्रेडिट यूजर के लिए
अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड को लेने वाले है ! या फिर आपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड ले रखा है ! तब आपको मैं बताऊंगा की bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ?
अगर आपको अपने क्रेडिट कार्ड के सभी नियम व शर्त का पता रहेगा तब आप उसका इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से कर सकते है
नीचे मैने बताया है ! की बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के [top 10 ] नियम व शर्त क्या है ?
1 . joining renewal
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब सबसे पहले आपको यह देखना है ! की आप जो क्रेडिट कार्ड वेरिएंट ले रहे है !
उसमे आपको joining fee कितना लगने वाला है ! और अगर आप उस क्रेडिट कार्ड को renew करते है ! तब आपको हर साल कितना शुल्क लगता है ?
बहुत से क्रेडिट वेरिएंट आपको ऐसे मिलेंगे ! जिसमे की अगर आप साल के एक fix अमाउंट को खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी रिन्यूअल चार्ज नहीं लगता है ! वो fee wave off हो जाता है !
तो इस बात की जानकरी आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले करनी चाहिए !
जैसे – अगर आप bank of baroda hpcl energie क्रेडिट कार्ड से सालाना 50 हज़ार रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी annual charge नहीं लगता है ! और fee wave off हो जाता है !
2. Terms and condition
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर यह नियम व शर्त (terms and conditions ) के नाम से दस्तावेज़ को ज़रूर पढ़ें !
या फिर जब आपको क्रेडिट कार्ड मिलता है ! तब आपको यह क्रेडिट कार्ड के user guide पेपर मे भी मिलता है ! आपको इसे ध्यान से पढ़ना चाहिए ! क्योकि आपको इसके अंदर बैंक अपने क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी नियम व शर्त को बताती है !
इसे बिल्कुल भी नज़र अंदाज़ (ignore ) न करे अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है ! तब आप इस दस्तावेज़ को अपने नज़दीकी bob ब्रांच मे जाकर इसमे लिखे हुए सभी जानकरी को ले सकते है !
3 . मेम्बरशिप (membership )
अगर आप कोई भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! तब आपको उसके बहुत से क्रेडिट कार्ड मे अलग अलग ब्रांड्स पर मेम्बरशिप मिलता है !
तब आपको यह देखना चाहिए !
- अगर आपको वो कॉम्प्लिमेंट्री मेम्बरशिप मिलता है ! तब इसका मतलब है ! की वो आपकी इच्छा है ! अगर आप चाहे तो ले सकते है ! और अगर आपका लेने का मन नहीं है ! तब आप उसको रिजेक्ट भी कर सकते है !
- आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह देखना चाहिए ! की आपको जो मेम्बरशिप मिल रहा है ! क्या वो क्रेडिट कार्ड renew करवाने पर आपको वो मेम्बरशिप मिलता रहेगा या नहीं , या फिर आपको उसके लिए अलग से चार्ज लगने लगते है !
- अगर आपको वो मेम्बरशिप अच्छा लगता है ! और आप उसका use करते है ! तब आप उसके लिए चार्जेज दे सकते है ! अगर आपको use नहीं करना या फिर आप उस मेम्बरशिप के लिए चार्जेज नहीं देना चाहते है ! तब आपको बंद भी करवा सकते है !
4 . नकद निकाशी शुल्क (cash advance fee )
नकद निकाशी शुल्क आपसे बैंक तब चार्ज करती है ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से atm से cash निकालते है ! तब आपको यह चार्ज लगता है !
और अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! तब आपको यह देखना होता है ! की आपको क्रेडिट कार्ड मे cash advance fee कितना देना है !
इससे आप एक हिसाब लगा सकते है ! की अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! तब आपको कितना चार्ज लगने वाला है !
तो आप क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको देखना चाहिए की आपको कितना cash advance fee लगना है !
5 . क्रेडिट लिमिट
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कोई भी क्रेडिट कार्ड वेरिएंट है ! और आप उसको use करते है ! तब आपको पता होना चाहिए ! की आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट कितना है !
आपको कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट से अधिक पैसे नहीं खर्च करना चाहिए ! अगर आप ऐसा करते है ! तब आपको over limit का penalty लग सकता है ! जो की 3 % से अधिक का होता है !
इसलिए आपको कोशिश करना है ! की आप अपने क्रेडिट लिमिट का 70 से 80 % अमाउंट ही इस्तेमाल करे !
जैसे की – अगर आपके bob क्रेडिट कार्ड का लिमिट 1 लाख रूपए है ! तब आपको 70 से 80 हज़ार रूपए एक महीने मे खर्च करना चाहिए !
6 . OTP and password
अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आप अगर कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन transaction करते है ! तब आपको अपने क्रेडिट कार्ड का पिन डालना होता है ! या आपके registered mobile नंबर पर आपको एक sms के माध्यम से otp भेजा जाता है !
आपको कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड का पिन या otp किसी को नहीं बताना चाहिए ! इससे आपके साथ फ्रॉड होने का खतरा होता है !
7 . विवरण (statement )
अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट इस्तेमाल करते है ! तब आपको हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड के statement को देखना चाहिए !
जिससे की आपको पता चालता है ! की आपके क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगे है !
अगर आपको कोई भी ऐसा चार्ज लग रहा है ! जिसके बारे मे आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय नहीं बताया गया था ! तब आपको उससे बैंक मे पूछ ताछ करना चाहिए ! जिससे की
अगर आपके क्रेडिट कार्ड मे कोई भी hidden charges लग रहे होंगे ! तब आपको पता चल जाएगा !
और अगर आपको hidden charges आपके क्रेडिट कार्ड के साथ लग रहा होगा ! तब आप उसको बंद करवा सकते है !
8 . late payment fee penalty
कई बार ऐसा होता है ! की आपके साथ कुछ मज़बूरी हो जाती है ! जिसके वजह से आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भर पाते है !
और अगर उस स्थिति मे अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड है ! तब आपको यह पता होना चाहिए ! की आप जो भी bob क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट इस्तेमाल कर रहे है !
उसमे late payment fee क्या है ?
जिससे की आपको पता हो जाएगा ! की आप अगर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल late से payment करते है ! तब
आपको कितना penalty लगने वाला है !
आपको यह ज़रूर देखना चाहिए ! जिससे की आपको पता होगा की अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर पेमंट नहीं करते है ! तब क्या होगा !
9 . finance charge (वित्त प्रभार )
अगर आप bob क्रेडिट कार्ड को use कर रहे है ! और आपको finance चार्ज के बारे मे नहीं पता है ! तब इसका मतलब अभी तक आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से करना नहीं जानते है !
अगर आप कोई भी bob क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उसमे 3 % से 6 % के बीच ( प्रति माह )finance charge लगता है !
और आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय यह देखना चाहिए !
की आपको उस क्रेडिट कार्ड मे कम कम finance charge लगे !
तभी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से कर पायेंगे !
10 . rewards points
अगर आप क्रेडिट कार्ड से जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! तब आप उसको किस तरह से redeem कर सकते है ! यह आपको जानना बेहद ही ज़रूरी है ! तभी आप अपने क्रेडिट कार्ड से भरपूर लाभ ले सकते है !
आपको bob क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह देखना चाहिए ! की , आपको उस क्रेडिट कार्ड मे reward redemption fee देना होता है ? या नहीं !
और बहुत से क्रेडिट कार्ड वेरियंट मे आपको reward redemption fee नहीं लगता है !
आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह देखना चाहिए ! की रिवार्ड्स पॉइंट्स redeem करने का क्या प्रोसेस है !
तो जैसा की आपको मैने 10 ऐसे नियम व शर्त बताए ! जो की आपको bob क्रेडिट कार्ड के साथ देखने को मिलता है !
और आप अगर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेने जाते है !
तब आपको इन सभी नियम व शर्त के बारे मे जानना ज़रूरी है ! बहुत से लोग बिना नियम व शर्त को जाने ही क्रेडिट कार्ड लेते है ! ऐसा करने से आपको बचना है ! नहीं तो बाद मे आपको वैसे क्रेडिट कार्ड से नुकसान के सिवा कुछ भी नहीं हाथ आने वाला !
फिर बाद आप कहोगे , की यार क्रेडिट कार्ड एक बहुत गन्दी चीज़ है ! और इसका आदत बहुत ख़राब है ! ऐसा वही लोग कहते है ! जो इन सभी नियम व शर्त को follow किए बिना ही क्रेडिट कार्ड use करने लग जाते है !
अन्य पढ़े !
क्रेडिट कार्ड के लिए क्या proof चाहिए !
गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पेमेंट करे
au bank lit क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकरी
Conclusion (निष्कर्ष )
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेते है ! bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ! और अगर आप पहली बार बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको आर्टिकल को पढ़ना चाहिए ! जिससे की आपको नियम व शर्त से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी मिल जाए !
साथ मे अगर आपने bob का क्रेडिट कार्ड ले लिया है ! तब भी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह पता चल जायगा ! की आपको bob क्रेडिट कार्ड को किस तरह से इस्तेमाल करना है ! जिससे की आपको कोई भी समस्या न हो !
आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कैसा लगता है ? और आपके पास कौन सा bob क्रेडिट कार्ड है ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए !
और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करे आपके सभी सवालो का मैं जवाब ज़रूर दूंगा !
Bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
क्या हम bob क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?
हां , आप bob क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन साथ मे आपको cash advance fee भी देना होता है !
क्या bob क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ?
हां , बहुत से bob क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ मिलता है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय चेक करना चाहिए ! की आपको यह लाभ मिल रहा है ! या नहीं !
बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का क्रेडिट लिमिट क्या है ?
जब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है ! तब बैंक आपके income को देखती है ! और अगर आपका पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तब उसका सिबिल स्कोर क्या है ! इन दोनों के आधार पर बैंक क्रेडिट लिमिट देती है ! यह fix नहीं होता है ! जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होता है !
अगर bob क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ? तो क्या करना चाहिए ?
अगर आपका bob क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको सबसे पहले 1800 5700 पर call करके अपने क्रेडिट कार्ड खोने या चोरी हो जाने की जानकरी देनी होती है ! और अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाना होता है ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन ना हो पाए !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you