सिबिल स्कोर क्या है ? सिबिल स्कोर कितने दिन मे अपडेट होता है ? सिबिल स्कोर की क्या आवश्यकता होती है ?सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ? नॉर्मल सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर चाहिए ?या सिबिल स्कोर कैसे ठीक होता है ?
अगर आपको सिबिल स्कोर के बारे कुछ भी नहीं पता है ! तब आपको इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद सिबिल स्कोर से सम्बंधित सभी सवालो का जवाब मिलने वाला है !
जिसमे की आपको जानने को मिलेगा की सिबिल स्कोर क्या है ! और आपके लिए यह कितना महत्वपूर्ण है ! और कैसे आपको यह फायदा या नुक्सान दे सकता है !
इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको यह मालूम हो जाएगा ! सिबिल स्कोर कितने दिन मे अपडेट होता है ! और आपको यह loan लेने मे किस तरह से मदद करती है ! और अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है ! तो कितने दिन मे आप ठीक कर सकते है !
अगर आपको पता है की सिबिल स्कोर का और आपके क्रेडिट कार्ड का क्या सम्बन्ध है ! तो वो भी मैं आपको बताऊंगा !
साथ साथ आपको यह भी जानने को मिलेगा की अगर आप किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते है ! तब आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! सिबिल स्कोर क्या है ?सम्पूर्ण जानकारी
विषय | सिबिल स्कोर क्या है ?सम्पूर्ण जानकारी |
आधिकारिक वेबसाइट | सिबिल स्कोर आधिकारिक वेबसाइट |
Table of Contents
सिबिल स्कोर क्या है ?सिबिल स्कोर कितने दिन मे अपडेट होता है ?
सिबिल स्कोर एक वित्तीय मापक है ! जो की आपके पैसे चुकाने की शक्ति को दर्शाता है ! और इसका उपयोग बैंक और वित्तीय संस्था को जानकारी देती है ! की यह व्यक्ति पैसे लेने के बाद किस तरीके से चुकाता है ? मतलब के इससे बैंक आपको भाप लेती है ! की आप बैंक से पैसे लेने के बाद समय से चुकता करते है ! या नहीं, इस स्कोर से बैंक और वित्तीय संस्था को यह पता चल जाता है !
की आप पैसे चुकाने मे कैसे है ! अगर आप समय से बैंक का लोन या कोई और पैसा भरते है ! तब यह भी बैंक को आपके सिबिल स्कोर मे देखने को मिलता है ! और बैंक या वित्तीय संस्था आपको लोन आसानी से देती है ! वही अगर आप बैंक का लोन या emi समय से नहीं भरते है ! तब आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है ! और जब आप बैंक के पास जाते है ! तब उसको पता चल जाता है ! की आपने पहले कभी emi या लोन समय नहीं भरा है ! तब बहुत से बैंक आपको loan या क्रेडिट कार्ड देने से माना भी कर देते है !
इस तरीके से सिबिल स्कोर काम करता है !
तो अब आपको यह पता चल गया होगा ! की सिबिल स्कोर क्या है ! और यह तरह से काम करता है ! अब आपको यह जानने को मिलेगा की सिबिल स्कोर कितने दिन मे अपडेट होता है !
और यह कैसे अपडेट होता है ! यह कम ज़्यदा कैसे होता है ?
सिबिल स्कोर कितने दिन मे अपडेट होता है !
आपका कबिल स्कोर update होने मे 30 से 45 दिनों का समय लगता है ! और आप जैसे ही आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल ,लोन का emi भरते है ! उसके 10 से 15 दिनों के बाद आपका सिबिल स्कोर अपडेट होता है !
अगर आपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भरा , या लोन का emi सही समय पर भरा तब आपको 10 से 15 के भीतर आपको वो आपके सिबिल रिपोर्ट मे देखने को मिलता है !
इसके विपरीत अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरा तो आपको आपका वो भी आपके सिबिल रिपोर्ट मे देखने को मिलता है !
तो जैसा की अब आपको पता चल गया होगा की सिबिल स्कोर क्या है ! और यह कैसे काम करता है ! और सिबिल स्कोर कैसे अपडेट होता है !
अब मैं आपको बताऊंगा की सिबिल स्कोर की आवश्यकता क्यू होती है ! और किस तरह से आप अच्छे सिबिल स्कोर का लाभ ले सकते है !
सिबिल स्कोर की आवश्यकता क्यों होती है ?
तो जैसा की आपको पहले भी यह बताया की सिबिल स्कोर को बैंक और वित्तीय संस्था कैसे इस्तेमाल करती है ! अब आपको बताऊंगा की सिबिल स्कोर की आवश्यकता क्या होती है ! और हम कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते है !
अगर भविष्य मे आप किसी भी तरह का loan लेना चाहते है ! तब बैंक आपको लोन तभी देगा जब आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा !
तभी बैंक या कोई वित्तीय संस्था आपको लोन या क्रेडिट कार्ड देने के लिए तैयार होगी ! और अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है ! तब आप फिर बैंक मे जाते रहो आपको वो लोन नहीं देंगे ! तो सबसे बड़ा फायदा आपको क्रेडिट कार्ड मिलने और loan मिलने मे होता है !
यही आपको सिबिल स्कोर का फायदा मिलता है ! और इसी लिए आपके लिए और सभी क्रेडिट कार्ड users के लिए बहुत अच्छी चीज़ है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की सिबिल स्कोर किस तरह से आवश्यक है ! और आपको यह कैसे फायदा और नुक्सान पहुंचा सकता है !
नॉर्मल सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?
अगर आपको नहीं पता की नॉर्मल सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ! और अगर आपको कोई पर्सनल लोन लेना है ! या क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए !
तो अगर कोई व्यक्ति ने कभी कोई loan नहीं लिया है ! उसके बाद वो पैन कार्ड बनवाता है ! तो उसका स्कोर नॉर्मल 750 होता है ! जो एक नॉर्मल सिबिल स्कोर माना जाता है ! और अगर आपका सिबिल स्कोर 750 है ! तब आपको बैंक आसानी से क्रेडिट कार्ड दे देती है !
लेकिन आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड और पर्सनल loan मिलने मे समस्या हो सकती है ! तो इसलिए आपको हमेशा कोशिश यह करना है ! की आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो !
लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए ?
अगर आप कोई लोन लेना चाहते है ! आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 या उससे अधिक होना ही चाहिए ! लेकिन निर्भर करता है ! आपको कौन सा loan चाहिए !
अगर आप कोई छोटा मोटा पर्सनल लोन ले रहे है ! तब आपको 750 या 800 के बीच मे बात बन सकता है ! अगर आपको कोई बड़ा लोन चाहिए तब आपको अपना सिबिल स्कोर पहले अच्छा करना चाहिए उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए !
जैसे अगर आपको home loan चाहिए ?
तब सबसे पहले आपको अपना क्रेडिट हिस्ट्री बनाना चाहिए ! उसके लिए बैंक से आपको क्रेडिट कार्ड लेना है ! या कोई छोटा मोटा पर्सनल लोन लेना चाहिए ! उसके बाद आपको समय से उसकी emi देनी है !
जिससे की बैंक के नज़र मे आपका एक अच्छा क्रेडिट बनता है ! और उसके बाद आप बड़े लोन जैसे होम लोन या कोई और व्यवसाय लोन के लिए आवेदन करते है !
तब आपके लोन के approve होने के chances बढ़ जाते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आपको कोई लोन लेना है ! तब आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए !
और कैसे आप बैंक के नज़र मे एक अच्छा क्रेडिट हिस्ट्री बना सकते है !
अन्य पढ़े
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए[top7] सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ?|
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की सिबिल स्कोर क्या होता है ? और आपके यह किस तरीके से काम करता है ! और आपको सिबिल स्कोर से कैसे फायदा या नुक्सान हो सकता है !
और साथ मैं मैने आपको यह भी बताय की अगर आपको लोन लेना है ! तब आपका सिबिल स्कोर कैसा होना चाहिए ! और सिबिल स्कोर आपके वित्तीय जीवन को कैसे प्रभावित करता है !
साथ मे मैने आपको यह भी बताया की नॉर्मल सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ! और अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए !
ध्यान रहे की सिबिल स्कोर केवल बैंक के विशवास के लिए नहीं है ! इसमे आपके पूरे सिबिल रिपोर्ट मे सभी जानकरी होती है!
की अभी आपने कौन कौन से लोन ले रखे है ! और कौन से क्रेडिट कार्ड ले रखा है ! यह सब आपके सिबिल रिपोर्ट मे देखने को मिलता है !
तो उम्मीद करता हूँ ! आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद सिबिल स्कोर से सम्बंधित जानकारी मिल गई होगी !
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बन्घित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मै ज़रूर दूंगा !
सिबिल स्कोर से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कर्ज चुकाने के बाद सिबिल स्कोर अपडेट होने मे कितना समय लगता है ?
जैसे ही आप अपने लोन का या क्रेडिट कार्ड का बिल भरते है ! उसके 30 से 45 दिनों के भीतर आपका सिबिल स्कोर बदल जाता है !
अगर मैने अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से है भरा तो क्या होगा ?
अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड का का बिल समय से नहीं भरा ! और एक दिन भी late किया तब आपको penalty लग सकता है ! साथ साथ उसका गन्दा प्रभाव आपके सिबिल स्कोर पर भी देखने को मिलता है !
और आपका सिबिल स्कोर भी खराब होता है !
क्या सिबिल स्कोर के आधार पर क्रेडिट कार्ड या लोन मिल सकता है ?
हां , अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है ! तब आपको लोन मिल सकता है ! और अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है ! तब बैंक आपको call करके खुद आपको loan ऑफर करती है !
सिबिल स्कोर ख़राब होने पर कौन सा बैंक लोन देता है ?
अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब होता है ! बहुत से nbfc संस्थाओ से लोन मिल सकता है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you