क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले बिना चार्ज के, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है ! और आपको कभी ऐसी समस्या आती है की आपको क्रेडिट कार्ड से cash निकालना होता है ! तब आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले बिना चार्ज के ? क़्योकी अगर आप क्रेडिट कार्ड सीधा atm से cash निकालते है ! तब आपको चार्जेज लगते है !
इस आर्टिकल मे आपको मैं कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे की आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले बिना चार्ज के ? आपको यह जानकरी मिलने वाली है !
आपको मैं जो भी तरीके बताने वाल हूँ ! उसे मैने खुद किया है ! और जब भी क्रेडिट कार्ड से cash निकालने की नौबत आयी है ? तब तब मैने इन सभी तरीके से पैसे निकाले है !
तो मैं आपको अपना पर्सनल अनुभव बताने वाला हूँ ! की बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से आप कैसे पैसे निकाले ?
क़्योकी मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! और पिछले कई सालो से क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करता आ रहा हूँ !
इसलिए आपको जो भी तरीके बताने वाला हूँ ! वो मेरा पर्सनल अनुभव है !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?
Table of Contents
क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले बिना चार्ज के (credit card say paisa kaisay nikaly without charge )
क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना इतना आसान भी नहीं है ! जितना की आपको लगता है ! आपको थोड़ा सा पापड़ तो बेलना ही पड़ेगा ! तभी आपको बिना चार्जेज के पैसे मिलने वाले है !
क़्योकी बैंक और सभी financial कम्पनी इतनी बेवकूफ नहीं है ! की आपको वो आसानी से ले जाने दे !
तो मैं आपको पर्सनल ऐसे तरीके बताऊंगा जिसमे की आपको चार्जेज नहीं लगने है !
थोड़ा सा आपको मेहनत तो ज़रूर करना होगा !
नीचे मैने आपको बताया है ! क्रेडिट कार्ड्स से पैसे कैसे निकाल सकते है ! बिना चार्जेज के
- पेट्रोल पंप (fuel station )
आप जिस पेट्रोल पंप से रेगुलर पेट्रोल लेते है ! या जो पेट्रोल पंप वाला आपके जान पहचान का है ! तब आप उनसे request कर सकते है ! या आप उनको convince कर सकते है !
या फिर आप उनके कर्मचारी को कुछ पैसे भी दे कर अपना काम करवा सकते है !
इसके लिए आपको
- पेट्रोल पंप पर जाना है ! और अपना क्रेडिट कार्ड swipe करना है !
- उसके बाद आपको amount डालना है ! आप जो भी निकालना चाहते है !
- उसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड का pin डालना है ! और transaction complete करना है !
- जिसके बाद , आप पेट्रोल पंप से उतना पैसा ले सकते है ! जितना की आपने उनको पेमेंट किया है ! आपको fuel नहीं लेना है !
तो इस तरह से आप पेट्रोल पंप से इस तरह से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है ! लेकिन जैसा की मैने आपको पहले ही बताया की आपको पेट्रोल पंप वाले को convince करना होगा ! तभी आपका काम लोहा होगा !
2 . रिस्तेदारो को या दोस्तों को convince करके
देखो दोस्तों ,काम आपको अपना करवाना है ! तो convinceभी आपको ही करना होगा ! अगर आपके कोई दोस्त और रिश्तेदार कुछ खरीदने वाले है ! तब आपको उन्हे convinceकरना होगा !
जिसके बाद वो जो भी खरीदते है ! आपको उसका पेमेंट अपने क्रेडिट कार्ड से कर देना है !
जिसके बाद आप जो भी पैसे पेमेंट करते है ! आप उनसे ले सकते है !
इस तरह से आप अपने क्रेडिट कार्ड से बिना किसी चार्जेज के पैसे निकाल सकते है !
3. paytm business अकाउंट से
इस तरीके मे आप एक limited अमाउंट को ही आप अपनी क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते है ! जो की 3 से 5 हज़ार रूपए की ज़रूरत आपको है ! तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है !
अगर आपके पास paytm business अकाउंट है ! तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है ! या फिर अगर आपके किसी जान पहचान के शॉप वाले के पास अगर यह अकाउंट है ! तब आप उनको convene करके अपना काम कर सकते है !
आप इस तरह से अपना पैसा निकाल सकते है !
- सबसे पहले आपको paytm business अकाउंट मे जाना है ! और payment request के लिए लिंक बना है !
- जितने पैसे आपको निकालने है ! उतना ही अमाउंट का आपको request payment का लिंक बनाना है !
- और payment link को कॉपी करना है ! और chrome या browser मे जाकर paste कर देना है !
- फिर उसके बाद जैसे ही लिंक paste करते है ! उसके बाद आपको पेमेंट करना है ! और आपने जो क्रेडिट कार्ड अपने paytm app से link कर रखा होगा !
- आपको उससे payment कर देना है ! जिसके बाद वो पैसे business account मे चले जाते है !
- फिर आप वहां से इन पैसो को बैंक अकाउंट मे लेकर निकाल सकते है !
तो यह तरीका आपको तब अपनाना चाहिए ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से कम अमाउंट निकालना चाहते है ! उसके बाद ही आपको यह करना चाहिए !
तो जैसा की मैने आपको 3 ऐसे तरीके बताए ! जिससे की आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते है ! तब आपको चार्जेज नहीं लगते है !
अब आपको मैं कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ ! जिससे की आप अगर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते है ! तब आपको बिल्कुल थोड़ा सा चार्ज लगता है !
और अगर आप थोड़ा सा चार्ज afford कर सकते है ! तब यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहने वाला है !
कम से कम चार्जेज मे क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के तरीके क्या है ?
अब आपको मैं कुछ ऐसे तरीके के बारे मे बताने वाला हूँ ! जिसमे की आपको कम चार्जेज लगते है ! और आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है !
नीचे मैने आपको इन सभी के तरीके बताए है !
- Rent pay
या तरीका काफी कारगर जिसमे की 1% से 2 % के चार्ज मे आपका पैसा क्रेडिट कार्ड से निकल सकता है ! लेकिन इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड को phone pay या paytm के साथ अपना क्रेडिट कार्ड लिंक करना होता है !
उसके बाद आपको
- सबसे पहले paytm app को खोलना है ! और search box मे लिखना है ! rent जिसके बाद आपको rent pyment का ऑप्शन देखने को मिलता है !
- आपको उसपर click कर देना है ! और अमाउंट आप जो भी क्रेडिट कार्ड से निकालने वाले है ! आपको वो डालना है !
- उसके बाद आपको landlord के डिटेल्स मे अपना किसी बैंक अकाउंट का नंबर या अपने दोस्त का आकउंट का नंबर जिससे की आपको पैसे निकालने है ! या फिर आप upi id भी डाल सकते है !
- जैसे ही आप डिटेल्स को भरते है ! और उसके बाद आपको payment ऑप्शन दिया जाता है !
- आपने जिस भी क्रेडिट कार्ड को अपने paytm app मे लिंक किया है ! उसमे से cvv नंबर को डालकर पेमेंट कर देना है !
- जिसके बाद जो भी आपने details दिए है ! उस अकॉउंट मे या upi id पर पैसे transfer हो जाते है !
- जिसके बाद आप उसको वहाँ से निकाल सकते है !
इसके अलावा अगर आप phone pay का इस्तेमाल करते है ! तब भी आप same इसी प्रोसेस से पैसे निकाल सकते है !
2 . mobikwik aap के माध्यम से
अगर आप इस app से पैसे निकालते है ! तब आपको मात्र 1 . 1 % का चार्ज देना होता है ! और आप इससे पैसे निकाल सकते है !
इसके लिए आपका अकाउंट mobikwik मे होना चाहिए ! अगर नहीं है ! तब आप simply मोबाइल नंबर से बना सकते है ! और बस आपको अपना क्रेडिट कार्ड लिंक करना है !
उसके बाद
- आपको सबसे पहले home page पर जाना है ! वहां पर आपको all serveries का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर click कर देना है !
- उसके बाद नीचे स्क्रोल करके card to bank transfer का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर click करना है !
- उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर या upi id डालना है ! जिसके बाद आपको continue के बटन पर click करना है !
- उसके बाद आपको अमाउंट डालना है ! जो भी आप अपने क्रेडिट कार्ड से अमाउंट निकालना चाहते है ! आपको वहां पर डालना है ! और next करना है !
- उसके बाद आपने जो भी क्रेडिट कार्ड mobikwik के साथ लिंक किया है ! आपको उससे payment कर देना है ! और उसके बाद वो पैसे आपके upi id या बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाता है !
- जिसके बाद आप उस पैसे को निकाल सकते है ! जिस अकाउंट मे आपने पैसे भेजे है !
तो इस तरह से आप mobikwik app माध्यम से कम कम शुल्क मे अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है !
नीचे आप video मे देख सकते है ! की आप कैसे क्रेडिट कार्ड से mobikwik app के माध्यम से पैसे निकाल सकते है !
3 . Digital gold
अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड को phone pay या paytm app मे लिंक कर रखा है ! तब आप digital gold ख़रीद सकते है !
अगर आप paytm aap से digital gold खरीदते है ! तब आप कैसे पैसे निकाल सकते है !
- सबसे पहले आपको paytm aap को open कर लेना है !
- जिसके बाद आपको वहां gold का ऑप्शन देखने को मिलता है ! और आपको उस पर click कर देना है! या फिर आप सीधा search box मे search कर सकते है ! gold तब भी आपको वो ऑप्शन मिल जाएग !
- उसके बाद आपको वहां पर gold खरीदना है ! जितना अमाउंट आप अपने क्रेडिट कार्ड से निकालना चाहते है !
- जैसे ही आप gold खरीदते है ! उसके बाद आपको वो sell (बेचना ) होता है ! उसके लिए आपको simply वही पर जाना है !
- और इस बार आपको sell का option मिलेगा ! आपको उसपर click कर देना है ! और आपने जो gold ख़रीदा है ! उसका total amount डालना है !
- फिर उसके बाद आपको आपको next करना है ! और आपसे अकाउंट नंबर या upi id माँगा जाता है ! भर देना है !
- उसके बाद आपको next करना है ! और gold बेच देना है ! फिर कुछ ही मिनटों मे आपके पैसे जो आपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया था वो आपके बैंक अकॉउंट मे आ जाते है !
इस तरह से आप digital gold को भी खरीद और बेच कर पैसा निकाल सकते है ! लेकिन आपको 4 % से 7 % का चार्ज लगता है ! इसलिए अगर आपको बहुत बड़ा अमाउंट चाहिए !
और , तब आप इस प्रोसेस से पैसे निकाल सकते है ! और आपको अमाउंट का कोई भी limit नहीं मिलता है !
4 . free charge wallet
अगर आप free charge user है ! और अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड को free charge से लिंक कर रखा है ! और आपने free charge अकाउंट बना रखा है ! तब आप इसका इस्तेमाल करके भी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है !
- सबसे पहले अपना freecharge wallet open करना है ! उसके बाद add money पर click कर देना है !
- उसका बाद आपको जितना पैसा निकालना है ! आपको वहां पर अमाउंट डालना है !
- उसके बाद next करना है ! और आपने जो भी क्रेडिट कार्ड लिंक किया है ! आपको उससे पेमेंट करना है !
- उसके बाद पैसा आपके free charge wallet मे आ जाता है ! और उसके बाद आप किसी भी अकाउंट मे transfer करके निकाल सकते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे freechrge wallet के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है !
मैने आपको यहाँ पर 4 ऐसे तरीके बताए है ! जिनकी मदद से आप कम कम चार्जेज मे अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है !
उसके पहले आपको मैने आपको कुछ ऐसे तरीके बताए ! जिनसे की आप बिना चार्जेज के पैसे क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते है !
hdfc बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त जानिए क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इन सभी जानकरी को
sbi simply save credit card benefits in hindi
hdfc bank regalia gold credit card in hindi
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले ! और साथ साथ मैने आपको कुछ ऐसे तरीके भी बताए !
जिससे की आप कम से कम चार्ज मे अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है !
अगर आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते है ! और अगर आपको कम अमाउंट की ज़रूरत है ! तब आप paytm business अकाउंट का इस्तेमाल सकते है ! जिसके लिए आप किसी paytm merchant या shop वाले की मदद से सकते है !
आपको कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगता है ! नीचे comment करके बताए !
और आपको क्या इन सभी तरीके के बारे मे पता था वो भी बताए !
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
और अगर आप कुछ भी क्रेडिट कार्ड के बारे मे सर्च करते है ! तब आप उसके आगे azcards ज़रूर लगाए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से समबन्धित सवालो का जवाब मिल जाए !
बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है ?
अगर आप क्रेडिट कार्ड ATM से पैसे निकालते है ! तब आपको नकद निकाशी शुल्क (cash advance fee) देना होता है! जो भी सभी क्रेडिट कार्ड मे अलग अलग होता है ! अधिकतर आपके क्रेडिट कार्ड मे 3 % से अधिक का होता है !
क्या मै क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकता हूँ ?
हां , आप अपने क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है !
क्या क्रेडिट कार्ड से अधिक cash निकालने से cibil score खराब होता है ?
हां , अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से cash अधिक निकालते है ! तब आपका cibil स्कोर down होता है ! क्रेडिट कार्ड से cash निकालना अच्छा नहीं होता है ! आपके सिबिल स्कोर के लिए
क्या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलना सुरक्षित है ?
हां , क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना सुरक्षित है !
क्या एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है ?
हां , आप एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है ! लेकिन आपको यह सुविधा सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड मे नहीं मिलता है! कुछ बैंक है ! जिसमे की आपको यह मिलता है ! जैसे sbi या rbl बैंक
क्या क्रेडिट कार्ड से नकद निकालने पर कौन सा शुल्क लगता है ?
अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! तब आपको cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क ) लगता है ! जो की अलग अलग क्रेडिट कार्ड मे अलग हो सकता है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you