{एसबीआई (SBI) स्टाइल-अप कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड }जानिए ऑफर्स और बेनिफिट्स

fbb sbi styleup  क्रेडिट कार्ड क्या है ! और fbb sbi styleup क्रेडिट कार्ड  बेनिफिट्स क्या क्या है ! fbb sbi styleup क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स पॉइंट्स ! fbb sbi styleup क्रेडिट कार्ड Hindi 

fbb sbi styleup क्रेडिट कार्ड के बारे मे जाननेवाले है !  fbb sbi styleup क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है और इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कैसे अप्लाई करना है ! तो

इस आर्टिकल मे मै आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देना वाला हूँ ! आपको बता दे की अगर आप कोई अच्छा lifestyle क्रेडिट कार्ड ढूंढ रहे है ! तब यह क्रेडिट कार्ड

आपको काफी ज़्यदा मदद करने वाल है !

sbi fbb styleup क्रेडिट कार्ड
sbi fbb styleup क्रेडिट कार्ड image credit https://www.sbicard.com/

तो क्या आप जानना चाहते है ! sbi fbb styleup क्रेडिट कार्ड के बारे मे तो चली शुरू करते है !

fbb sbi styleup क्रेडिट कार्ड क्या है ( sbi fbb styleup credit card kya hai )

fbb sbi styleup क्रेडिट कार्ड एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का क्रेडिट कार्ड है ! जो की एक बेहद ही ख़ास lifestyle क्रेडिट कार्ड है !  जो की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का क्रेडिट कार्ड वेरीअन्ट है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी ख़ास

ऑफर्स और बेनिफ्ट्स देखने को मिल जाता है ! साथ मे आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ कुछ ख़ास रिवार्ड्स पॉइंट्स का ऑफर भी देखने को मिलता है ! तो उम्मीद करता हूँ की आपको पता चल गे होगा की fbb sbi styleup क्रडिट कार्ड क्या है !

fbb  sbi styleup  क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स ऑफर्स क्या है ! (fbb sbi stylrup credit card offers benefits in Hindi)

welcome gift _इस क्रेडिट कार्ड मे आपको welcome गिफ्ट के तौर पर 500 रूपए तक का गिफ्ट वाउचर मिलता है ! जिससे की आपको अलग अलग ब्रांड्स पर कई प्रक्रार के डिस्काउंट देखने को मिलता है !

10% का डिस्काउंट _  इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप अगर fashion shoes bags फुटवियर जैसे प्रोडक्ट खरीदते है ! तो आपको 10 % का डिस्काउंट देखने को मिलता हैं  साथ ही आपको बता दे की इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप big bazar से शॉपिंग करते है तब भी आपको यह डिस्काउंट देखने को मिलता है ! ( ध्यान दे की आपको यह ऑफर सभी दुकानों और शॉपिंगस्टोर पर नहीं मिलता ! इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कुछ नियम व शर्त रखे है जो की आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर पढ़ लेना चाहिए ! )

10 x styleup edge – fbb sbi styleup क्रेडिट कार्ड आपको इस feature मे आपको 10x  रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता हैं अगर आप big bazar standalone fbb और foodbazar outlets पर आपको

यह ऑफर देखने लो मिलता है !

बाकी आपको किसी अन्य खर्च पर 100 रूपए खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है ! 

fuel surcharge wavier _इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का फ्यूल सरचार्ज मिलता है ! हर transaction पर जिसकी वैल्यू कम से कम 500 रूपए से 300 रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए ! आप फ्यूल

सरचार्ज पर maximum 100 रूपए ही बचा सकते है प्रत्येक बिलिंग cycle मे

easy bill pay at zero charge – fbb sbi styleup क्रेडिट कार्ड से आप बिना किसी चार्ज के बिजली का बिल insurance, telephone का बिल और कोई भी बिल को आसानी से पेमेंट कर सकते है

जिसमे आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज देने की ज़रूरत नहीं है !

flexiypay  _   कार्ड के साथ आपको flexipay का भी ऑप्शन मिल जाता हैं जिसके मदद से आप कोई भी 2500 रूपए से अधिक का ट्रांजक्शन करते है तो आप उसको आसानी से Emi मे convert कर सकते है !

तो यह भी इस क्रेडिट कार्ड का एक ख़ास feature मुझको काफी अच्छा लगा !

emergency card replacement_ fbb sbi styleup क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड मे आपको emergency card replacement भी मिलता है ! जिससे की आपको अगर इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी समस्या है !

तो आप इनके helpline नंबर से बात करके 24 x 7 कार्ड को replace भी कर सकते है ! और अगर आप भारत से बाहर या विदेश मे है ! तब भी आप इस क्रेडिट कार्ड को आसानी से replacement कर सकते है !

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ज़रूर पता हो गया होगा की fbb sbi styleup क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे और बेनिफिट्स है !

fbb sbi styleup  क्रेडिट कार्ड fee और चार्जेज ( fbb sbi styleup  credit card fee and charges in Hindi )

fbb sbi stylup क्रेडिट कार्ड fee और चार्जेज क्या क्या है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्जेज देना होता वो हमने आपको नीचे बता रखा है !

[table id=18 /]

तो डस्यो यह कुछ इस क्रेडिट कार्ड के fee and charges है ! जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर देना होता है ! आप fee और charges की अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ]

के ऑफिसियल वेबसाइट sbi cards पर इनके नियम व शर्त को पढ़ सकते है जिससे की आपको बिल्कुल सटीक जानकरी मिल जाएगी  

तो अब हमने इस क्रेडिट क्रेडिट कार्ड के fee और chrges के बारे मे जान लिया है ! तो चलिए अब हम जान लेते है की कैसे आप इस क्रेडिट को ले सकते है ! और कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगते है

fbb sbi styleup  क्रेडिट कार्ड eligibility criteria और अप्लाई प्रोसेस (fbb sbi styleup credit card eligibility criteria and apply in Hindi)

सबसे पहले हम बात कर लेते है !आपको fbb sbi credit card को लेने के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होगी !आपको बता दे की इस क्रेडिट कार्ड की service जिन जिन

city मे available है ! आप यहाँ पर उनका लिस्ट देख सकते है ! जो की paisabazar के website से  लिया गया है ! 

तो चलिए अब बात कर लेते है की आपको कौन कौन सा डॉक्युमेंट्स लगने वाला है !

  1. इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको तीन प्रकार के proofs लगते है
  • Address proof
  • identity proof
  • income proof

[table id=19 /]

sbi fbb क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपका कम से कम 20000 का monthly income होना चाहिए ! और अगर आप इस क्रेडिट कार्ड इस बारे मे अधिक जानना चाहते है तो

आप paisabazar के इस डॉक्युमेंट्स को पढ़ सकते है जिससे की आपको पता अधिक जानकारी मिल जायगा की आपको कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता है !

तो चलिए अब  बात कर लेते है की आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई कर सकते हैं !

sbi fbb styleup क्रेडिट कार्ड  को अप्लाई करने का step by step प्रोसेस नीचे बता रखा है

step 1 -सबसे पहले आपको sbi cards के वेबसाइट पर जाना है और वेबसाइट के search box मे sbi fbb styleup क्रेडिट कार्ड को सर्च  करना है !

step 2 -उसके बाद आपको fbb styleup कार्ड का option दिखेगा जिसपर आपको click कर देना है

step 3 – वहां पर आपको apply के बटन पर click कर देना है !

step 4 – जिसके बाद आपको यह application फॉर्म मिलेगा उसको fill up कर देना है

step 5 – सभी डिटेल्स को enter करने के बाद आपको application सबमिट कर देना है जिसके बाद आपको एक रेफरन्स नंबर दे दिया जाएगा

step 6 -उसके बाद बैंक आपके क्रेडिट कार्ड application को review करेगी और आपकी डॉक्युमेंट्स को verify किया जाएगा

step 7 – जैसे ही आपका application बैंक approve कर  देगी आपका क्रेडिट कार्ड by post आपके address पर भेज दिया जाता है !

दोस्तों यह परोसे इस क्रेडिट कार्ड को online अप्लाई करने का है ! आप इस क्रेडिट कार्ड को ofline भी अप्लाई कर सकते है ! जिसके लिए आपको अपने नज़दीकी sbi ब्रांच से संपर्क करना होगा !

उसके बाद आप अपने ब्रांच से भी इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है !

conclusion(निष्कर्ष )

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ज़रूर पता चल गया होगा की sbi fbb styleup क्रेडिट कार्ड क्या है ! और इस क्रेडिट कार्ड के क्या क्या बेनिफिट्स है ! और साथ

मे हमने यह भी जाना की इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स पॉइंट्स देखने को मिलता है ! और आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है !]

दोस्तों अगर इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अगर आपको मैं अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत अच्छा है ! अगर आप इससे शोपिंग और फैशन प्रोडक्ट को खरीदते है !

या फिर अगर आप big bazar से शोपिंग करते है ! तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड बेहद ही कारगर साबित होने  वाला है !

आपको इस क्रेडिट कार्ड  कौन सा feature अच्छा लगा नीचे कमेंट मे ज़रूर लिखे ! अगर आपका क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो ज़रूर comment मे बताए

आपके comment का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *