{Hdfc} क्रेडिट कार्ड से कैसे मिलेगा loan | जानिए ब्याज दर, और loan लेने के लिए सभी नियम व शर्त

{Hdfc} क्रेडिट कार्ड से कैसे मिलेगा loan, अगर आपके पास भी hdfc  बैंक का क्रेडिट कार्ड है ! और आप एक hdfc बैंक क्रेडिट कार्ड user है ! और आपको ऐसे मे  कभी लोन लेने की ज़रूरत पड़ जाती है ? तो आप इस आर्टिकल के के माध्यम से आपको step by step जानकरी मिलने वाली है ! की आपको hdfc क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिल सकता है ? और आपको लोन लेने से पहले किन किन चीज़ो का ध्यान रखना होता है ! 

और आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह भी जानकरी मिलने वाली है ! की अगर आप hdfc क्रेडिट कार्ड से लोन लेते है ! तब आपको कितना ब्याज दर लगता है ? और साथ मे आपको कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगने वाले है ?आपको इन सभी चीज़ो की जानकरी भी मिलने वाली है ! 

साथ साथ आपको यह भी जानने को मिलेगा की अगर hdfc क्रेडिट कार्ड से लोन लेते है ! और आप अगर उसका emi या repayment समय से नहीं करते है ! तब आपको कितना penalty और चार्जेज लगते है ! 

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! hdfc क्रेडिट कार्ड से कैसे मिलेगा loan?

बैंक का नाम Hdfc बैंक 
विषय Hdfc क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले 
आधिकारिक वेबसाइट Hdfc bank official website 
हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर 1800 202 6161 
प्रोसेसिंग फीस 999 रूपए  + gst 
preclosure charges 3 %  कुल लोन राशि का + gst 
hdfc-credit-card-say-loan-kaisay-le-
hdfc-credit-card-say-loan-kaisay-le-

Hdfc क्रेडिट कार्ड से कैसे मिलेगा loan ? क्रेडिट कार्ड के आधार पर बिना income proof  के कैसे मिलेगा लोन ?

अगर आपको कभी भी लोन लेने  ज़रूरत पड़ती है ! तब आप अपने hdfc क्रेडिट कार्ड से भी लोन ले सकते है !  यह आपके income proof के बिना ही यह लोन मिल जाता है ! लगभग सभी बैंक सिबिल स्कोर के आधार पर आपको लोन देती है ! जिसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है ! 

जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होता है ! और आपका  क्रेडिट लिमिट अधिक होती है ?

तब उतना ही अधिक राशि का बैंक आपको loan देती है ! 

ध्यान रहे अगर आप ऐसे क्रेडिट कार्ड user है ! जिसका सिबिल स्कोर ख़राब है ! तब आपको लोन लेने मे समस्या का सामना करना पर सकता है ! 

और अगर आपका सिबिल स्कोर बेहद ही ख़राब है ! तब हो सकता है ! आपको loan भी न मिले ! ऐसे मे आपको सबसे पहले अपना सिबिल स्कोर ठीक करना चाहिए ? उसके बाद मे ही loan के बारे मे सोचना चाहिए ! 

तो जैसा की आपको मैने बताया की अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड से loan मिल सकता है! 

अब loan लेने के लिए क्या क्या योगयता चाहिए ! और उसका क्या प्रोसेस है ! वो मैं आपको आगे बताने वाला हूँ ! 

*नोट – लगभग सभी बैंक मे क्रेडिट कार्ड  लोन का प्रोसेसे same  होता है ! और किसी बैंक मे  थोड़ा सा अलग हो सकता है ! लेकिन आपको वही सभी योगयता और दस्तावेज़ लगते है ! 

hdfc क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले सम्पूर्ण जानकरी

Hdfc क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए योगयता ?

तो जैसा की की आपको मैने पहले भी बताया की अगर आप एक hdfc क्रेडिट कार्ड यूजर है ! और आपका सिबिल स्कोर अच्छा है ! तब बैंक आपको खुद ही लोन ऑफर करता है ! या आप अप्लाई भी कर सकते है ! 

Hdfc क्रेडिट कार्ड से loan लेने के लिए योगयता ?

  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए ! 
  • अगर आपने कोई पहले से loan ले रखा है ! तब आपने उसको डिफ़ॉल्ट नहीं किया हो ! और उसका repayment समय से कर दिया हो ! 
  • केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही hdfc बैंक क्रेडिट कार्ड loan देती है ! 
  • Loan के सभी योगयता और नियम व शर्त बैंक के पास निर्धारित करने का अधिकार है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की आपको कौन कौन से योगयता की जरूररत होती है ! इससे पहले की आपको मैं loan लेने का प्रोसेस बताऊ 

उससे पहले आपको यह जानना ज़रूरी है ! की hdfc क्रेडिट कार्ड लोन कितने प्रकार के होते है ? उसके बाद ऑनलाइन और offline अप्लाई करने का प्रोसेस जानेंगे ! 

hdfc credit कार्ड लोन के फायदे क्या है ?

अगर आप hdfc बैंक का यह क्रेडिट कार्ड लोन लेते है ! तब आपको यह pre approved base पर मिलता है ! साथ मे बैंक यह loan चुनिंदा ग्राहको को देती है ! साथ साथ इसमे आपको कोई भी paper work नहीं करना होता है ! और यह लोन आपको आसानी से आपके बैंक अकाउंट मे मिल जाता है !

आप इस क्रेडिट कार्ड से बैंक से आकर्षक ब्याज दर देती है ! कई बार बैंक अलग अलग person को अलग अलग और कम ब्याज दर देती है ! साथ साथ आप अपने loan को आसान किस्तों मे बदलवा सकते है !

और आसानी से भर सकते है !

तो आपको इस प्रकार का बेनिफिट इस लोन के अंदर मिलता है !

Hdfc क्रेडिट कार्ड loan कितने तरह के होते है ?

अगर hdfc बैंक से आप क्रेडिट कार्ड लोन लेते है ! तब आपको यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की HDFC बैंक कितने प्रकार के कार्ड loans आपको दे सकता है ! और आपको उसके अंदर किस प्रकार की सुविधा मिलती है ! 

Hdfc क्रेडिट कार्ड इंस्टा loan 

  • बैंक यह लोन चुनिंदा क्रेडिट कार्ड धारको को देती है ! 
  • Loan की सभी योग्यता और नियम व शर्त बैंक द्वारा निर्धारित किया जाता है ! 
  • इस loan के अंतर्गत आपको उतना ही loan मिलता है ! जितना की आपका क्रेडिट लिमिट है ! 
  • इसकी अवधि 1 से 5 वर्ष होती है !

Hdfc insta jambo कार्ड loan 

  • यह भी बैंक द्वारा चुनिंदा क्रेडिट कार्ड धारको को दिया जाता है ! 
  • इसके अंतर्गत आप अपने क्रेडिट लिमिट से भी अधिक लोन ले सकते है ! और आपको इसमे क्रेडिट लिमिट से कोई लेना देना नहीं है ! 
  • इसकी अवधि भी 1 से 5 की होती है ! 

मैने आपको यहाँ पर 2 प्रकार की क्रेडिट कार्ड loan के बारे मे बताया है ! जो की hdfc बैंक आपको ऑफर करता है ! 

अब मै आपको इसे कैसे अप्लाई करना है ! वो भी बताऊंगा ! 

Hdfc क्रेडिट कार्ड loan अप्लाई करने का क्या प्रोसेस है ? ऑनलाइन और ऑफलाइन ?

अगर आपको hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लोन लेना है ! तब आप इसको अलग अलग तरीके से अप्लाई कर सकते है ! उन सभी तरीके और प्रोसेस को नीचे मैने step by step बताया है ! 

1 . नेट बैंकिंग 

अगर आप hdfc बैंक का नेटबैंकिंग इस्तेमाल करते है ! तब आप आप इस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! 

उसके लिए आपको सबसे पहले। ….. 

  1. Card के ऑप्शन  पर जाना है ! 
  2. क्रेडिट कार्ड सलेक्ट  करना है ! 
  3. उसके बाद आपको insta loan का ऑप्शन चुनने से  transact का विकल्प चुने इसके बाद आप अप्लाई कर सकते है ! 

2 . डिजिटल बैंकिंग 

अगर आपके पास नेटबैंकिंग नहीं ! और आपको यह लोन लेना है ! तब आप इस प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते है ! 

  1. सबसे पहले आपको hdfc बैंक के आधिकरिक वेबसाइट पर जाना है ! 
  2. उसके बाद क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए आपको सबसे अपना मोबाइल नंबर और अपने क्रेडिट कार्ड के last 4 डिजिट डालना होता है ! 
  3. ध्यान रहे आपको वही मोबाइल नंबर डालना है ! जो की आपके क्रेडिट कार्ड से लिंक है ! 
  4. उसके बाद आपको लोन का अमाउंट डालना है ! उसके बाद आपको सबमिट कर देना है ! 
  5. कम से कम 7 दिनों के अंदर आपका लोन अमाउंट आपको डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से मिल जाता है ! लेकिन उससे पहले बैंक यह देखती है ! की आप लोन के लिए एलिजिबल है ! तभी आपको loan दिया जाता है 

3 . फ़ोन बैंकिंग 

अगर आपको hdfc क्रेडिट कार्ड लोन लेना है ! तब आप अगर इनका official मोबाइल बैंकिंग app इस्तेमाल करते है ! तब भी आप उसके माध्यम से इन दोनों loan के लिए अप्लाई कर सकते हो ! जो की मैने आपको इस आर्टिकल मे बताया है ! 

और 

आप सीधा कस्टमर  पर कॉल करके भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है ! लेकिन ध्यान रहे आपको कस्टमर केयर के पास अपने registered मोबाइल नंबर से call करना है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे इन सभी तरीके से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ! अब मै आपको बताऊंगा की आपको ब्याज दर क्या लगता है ! 

और आपको यह लोन कितने अवधि के लिए मिलता है ! 

Hdfc क्रेडिट कार्ड loan ब्याज दर और लोन अवधि क्या है ?

Hdfc क्रेडिट कार्ड लोन मे आपको 1 . 25 % प्रति माह से शुरुवात होती है ! उससे अधिक भी हो सकता है ! लेकिन इसके साथ साथ आपको प्रोसेसिंग fee भी देना होता है ! और आपको उसमे preclosure चार्जेज भी लगती है ! जो की अगर आप loan अमाउंट अगर लोन अवधि से पहले भर देते है ! तब आपको preclosure चार्जेज लगते है ! 

तो अब आपको यह पता चल गया होगा की आप अगर hdfc बैंक से क्रेडिट कार्ड से loan कैसे मिल सकता है ! 

अन्य पढ़े

paytm hdfc credit card benefits in hindi

hdfc bank credit card के नियम व शर्त

hdfc regalia gold credit card benefits in hindi

Conclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की आप कैसे hdfc क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते है ! साथ मे मैंने आपको यह भी बताया की आप कैसे इसके लिए अप्लाई कर सकते है ! और आपको मैने प्रोसेस भी बताया ! 

क्या आपने कभी क्रेडिट कार्ड loan के लिए अप्लाई किया है ! और क्या आपको वो मिला है या नहीं ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! 

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपकी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! 

Hdfc credit card लोन से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

hdfc क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ की ज़रूरत है ?

इस loan को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज़ नहीं लगता है ! और ना ही आपको कोई income proof लगता है ! आपको सिर्फ क्रेडिट कार्ड के आधार पर यह मिलता है !

क्या मुझे 720 क्रेडिट स्कोर के साथ loan मिल सकता है ?

720 एक अच्छा सिबिल स्कोर है ! जिसे बैंक आपको लोन देने से पहले ज़रूर देखेगी और आपको loan मिलने के chances बढ़ जाते है !

क्रेडिट कार्ड से लोन लेने सबसे अहम भूमिका कौन निभाता है ?

क्रेडिट कार्ड लोन मे सबसे अहम भूमिका आपका सिबिल स्कोर का होता है !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *