Reliance sbi credit card benefits in hindi{2024}| sbi reliance credit card review hindi

Reliance sbi credit card benefits in hindi , sbi reliance credit card annual charges , sbi reliance क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ और योग्यता , sbi reliance क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ! 

देश की सबसे बड़ी कम्पनी मे से एक reliance industries ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड बनाया है ! जिसे बाजार मे हम और आप sbi reliance क्रेडिट कार्ड के नाम से जानते है ! 

यह क्रेडिट कार्ड हाल ही मे sbi द्वारा जारी किया गया है ! इसलिए आज आपको मैं बताऊंगा की यह क्रेडिट कार्ड कैसा है ?

और आपको sbi reliance क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है !

और sbi reliance क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से शुल्क लगते है ?और वो कितने कितने होते है ! और आप कैसे reliance sbi क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! और उसके लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होने चाहिए ! 

और अंत मे आपको मैं अपना पर्सनल अनुभव बताऊंगा की मुझे यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगा ? क्योक मैं भी पिछली कई सालो से अलग अलग क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल कर रहा हूँ ! तो वो मेरा पर्सनल अनुभव होगा !

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! reliance sbi क्रेडिट कार्ड के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ! 

बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
क्रेडिट कार्ड का नाम Sbi Reliance क्रेडिट कार्ड 
आधिकारिक वेबसाइट Sbi cards official website 
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर 1860 180 7777 
क्रेडिट कार्ड का प्रकार रिवार्ड्स , शोपिंग , लाइफस्टाइल 
sbi reliance credit card benefits in hindi
sbi reliance credit card benefits in hindi

{top 5} reliance sbi credit card benefits in hindi 

अगर आप reliance sbi क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब उससे पहले यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से लाभ मिलने वाला है ! उसके बाद ही आपको देखना चाहिए की वो क्रेडिट कार्ड आपके काम का है ? या नहीं 

reliance sbi credit card top 5 benefits in hindi 

1 . welcome  gift 

अगर आप reliance sbi क्रेडिट कार्ड लेते है ! और आप उसका joining fee का पेमेंट करते है ! तब आपको 45 दिनों के भीतर 500 रूपए का reliance retail का वाउचर मिलता है ! जिसे आप reliance retail स्टोर से शोपिंग करते समय डिस्काउंट का लाभ ले सकते है ! 

2 . milestone benefits 

  • अगर आप reliance sbi क्रेडिट कार्ड से सालाना 1 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उसके अगले वर्ष कोई भी annual charge नहीं लगता है ! और आपका renewal wave off  हो जाता है ! 
  • अगर आप reliance retail स्टोर पर सालाना 50 हज़ार खर्च करते है ! तब आपको 750 रूपए का reliance retail वाउचर मिलता है ! 
  • अगर वही आप सालाना 80 हज़ार, आप reliance retail पर खर्च करते है ! तब आपको 1000 रूपए  का reliance retail वाउचर मिलता है ! 
  • ध्यान रहे अगर आप reliance retail के अलावा भी reliance के किसी दूसरे ब्रांड पर खर्च करते है ! जैसे – jio mart , ajio , जैसे ब्रांड्स पर खर्च करने से भी रिवार्ड्स मिलते है ! 

3 . रिवार्ड्स पॉइंट्स 

  • 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 100 रूपए खर्च करने पर , लेकिन आपको केवल यह reliance रिटेल और reliance के अन्य ब्रांड्स पर खर्च करने पर मिलते है ! 
  • अगर आप डाइनिंग , movies ,इन दोनों श्रेणी मे खर्च करते है ! तब आपको 100 रूपए खर्च करने पर 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • इसके अलावा आप जो भी खर्च करते है ! आपको उसमे 100 रूपए खर्च करने पर 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • ध्यान रहे 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स =0 . 25 रूपए है ! आपके 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स 1 रूपए के बराबर है ! 

4 . fuel surcharge 

Sbi reliance क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! जिसका लाभ आप किसी भी पेट्रोल पंप पर ले सकते है ! अगर 500 रूपए से 4000 रूपए तक का fuel लेते है ! तब आपको यह 1 % का सरचार्ज मिलता है ! 

ध्यान रहे आप एक महीने मे केवल 100 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर save नहीं कर सकते है ! 

5 . अन्य लाभ 

Reliance sbi क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप जो भी वाउचर कमाते है ! या मिलता है ! आप उनको इन सभी ब्रांड्स पर इस्तेमाल कर सकते ! और डिस्काउंट का लाभ ले सकते है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप reliance sbi क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन सी ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! 

अब आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड को ऑफर्स और रिवार्ड्स के आधार पर ले लेना सबसे बड़ी बेवकूफी है ! आपको यह भी देखना चाहिए ? की fee और चार्जेज कितने लगने वाले है! 

उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी नियम व शर्त को पढ़ना चाहिए ! जो की आपको काफी कम लोग ही बताते है ! आपको मैं सबकुछ बताने वाला हूँ ! 

जिससे की बाद मे जब आप क्रेडिट कार्ड ले तब आपको परेशानी का सामना करना न पड़े !

तो अब मैं आपको बताऊंगा की अगर आप sbi reliance क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से चार्जेज लगने वाले है ! 

Sbi reliance credit card fee and charges in Hindi  

अगर आप sbi reliance क्रेडिट कार्ड को लेते है ! और आपको पता नहीं है ! की इसमे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगने वाले है ! बस आपको annual fee बता कर के क्रेडिट कार्ड दे दिया गया है ! तब आपको उसके अलावा भी कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! वो देखना चाहिए ! जिससे की बाद मे आपको कोई भी परेशानी न हो ! 

नीचे मैने आपको बताया है ! की reliance sbi क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! 

Joining fee 499 रूपए 
Renewal fee 499 रूपए 
Finance charges (वित्त प्रभार )3 . 50 % मासिक (सालाना 42 %)
Late payment fee अगर आपका बकाया राशि 500 से 1000 के बीच है ! तब 400 रूपए का शुल्क अगर आपका बकाया राशि 1000 से 10000 से बीच है तब 750 रूपए अगर आपका बकाया राशि 10000 से 25000 के बीच है ! 950 रूपए अगर आपका बकाया राशि 25000 से 50000 के बीच है ! 1100 रूपए अगर आपका बकाया राशि 50000 से अधिक है तब 1300 रूपए ! 
*यह सभी परिवर्तन  के अधीन है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप reliance sbi क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! 

अब आपको मैं यह बताऊंगा की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपको कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! 

Reliance sbi क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ और योगयता 

अगर आपको reliance sbi क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब उससे पहले आपको यह जनना होगा की आपको कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! जिससे की आपको यह क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाए ! 

नीचे आपको मैने reliance sbi क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन से योगयता चाहिए ! वो बताया है ! 

Reliance sbi क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक योगयता ! 

  • अगर आप पहली बार sbi reliance क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! तब बैंक को आपको एक income प्रूफ देना होगा ! जैसे की अगर आपकी नौकरी है ! तब आपको सैलरी स्लिप देना है ! आपके पास एक income proof होना चाहिए ! 
  • और अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! और आप उसको use करते है ! तब आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए ! 
  • अगर आपने क्रेडिट कार्ड लेने से पहले कोई लोन लिया है ! तब आपने उसकी रीपेमेंट कर देनी है ! और आपको उस loan को डिफोल्ट नहीं करना है ! 
  • अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे है ! तो अच्छी बात है ! नहीं तो कोई बात नहीं यह ज़रूरी नहीं है ! 

Reliance sbi क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ 

Address proof Identity proof Income proof 
आधार कार्ड , बिजली का बिल (2 महीने से अधिक पुराना न हो )आधार कार्ड , पैन कार्ड सैलरी स्लिप 
ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ITR की कॉपी 
पासपोर्ट , राशन कार्ड राशन कार्ड , जॉब कार्ड बैंक पासबुक स्टेटमेंट , या बिजनेस का फाइनेंसियल रिपोर्ट 
*यह केवल जानकरी के उदेस्स्य से है ! बैंक आपके case मे कोई और दस्तावेज़ भी मांग सकती है ! 

तो अब आपको यह पता चला गया होगा की अगर आपको sbi reliance क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता की जरूररत होती है ! 

मैं अब आपको बताऊंगा की आप कैसे reliance क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! 

Sbi reliance credit card apply hindi 

अगर आपको sbi reliance क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको मैं बताऊंगा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है ! 

मैं आपको step by step बताने वाला हूँ ! 

Step 1 –  सबसे पहले आपको sbi cards की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !  और आपको shopping credit card के सेक्शन पर click कर देना है ! या फिर आप sbi के इस वेब page से सीधे अप्लाई कर सकते है ! 

जैसा की आप नीची देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

Sbi reliance credit card apply hindi 
Sbi reliance credit card apply hindi 

Step 2 – उसके बाद आप जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है ! तब आपको उसके बाद आपको यहाँ  पर start apply journey का बटन देखने को मिलेगा आपको उसपर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! जहाँ पर आपको बताया जाता है ! की आपको सबसे पहले अपने पैन कार्ड , फोटोग्राफ , और आधार और अकाउंट की डिटेल्स देना है ! 

आप नीचे देख सकते है ! 

Sbi  reliance credit card apply hindi
Sbi reliance credit card apply hindi

Step 3 – जैसे ही आप start apply journey पर click करते है ! उसके बाद सबसे पहले आपको अपना name , first name , और last name और मोबाइल नंबर देना है ! और next कर दें ! उसके बाद जो भी आपने मोबाइल नंबर दिया है ! उसपर वेरिफिकेशन के लिए otp send किया जाता है ! आपको otp डालना है ! continue का बटन दबा देना है ! 

नीचे आप देख सकते है ! आपको किस प्रकार से interface देखने को मिलता है ! 

Sbi  reliance credit card apply hindi 
Sbi  reliance credit card apply hindi 


Step 4 – ठीक आपको इसी तरह से सभी आपको सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ upload कर देना है ! और अपने application को सबमिट कर देना है ! मैने यहाँ पर आपको आगे का प्रोसेस security purpose के लिए नहीं बताया है !

आप जैसे ही application सबमिट करते है ! उसके बाद बैंक आपकी सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को वेरीफाई करती है ! और अगर सबकुछ सही होता है ! तब आपका क्रेडिट कार्ड जारी जार दिया जाता है ! जो की by post 10 से 15 दिनों के भीतर आपके दिय गए पते पर भेज दिया जाता है ! 

*ध्यान रहे की बैंक के पास यह पूरा अधिकार है ! की वो आपका application approve या रिजेक्ट कर दे ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप reliance sbi क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! तब आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है

read also

sbi shaurya credit card benefits in Hindi

sbi क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

paytm sbi क्रेडिट कार्ड से शोपिंग करने से मिलेगा बम्पर रिवार्ड्स

Conclusion (निष्कर्ष )

तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल गया होगा ! की reliance sbi क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ! और आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते है ! 

साथ साथ मैने आपको यह भी बताया की reliance sbi क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से चार्जेज लगते है ! और इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है ! 

और मैने आपको reliance sbi कार्ड को कैसे अप्लाई  करना है ! वो भी बताया है ! 

अगर मै आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताऊ तो यह क्रेडिट कार्ड उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है ! जो की शोपिंग करते है ! ऑनलाइन या ऑफलाइन , और अगर वो विशेष रूप से reliance के ब्रांड्स पर खर्च करते है ! जैसे – ajio , jio mart , reliance retail , इन जैसे ब्रांड्स पर अधिकतर खर्च करना पसंद करते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ जाना चाहिए ! 

लेकिन इस क्रेडिट कार्ड मे बहुत से ऐसे ऑफर्स नहीं देखने को मिला जो की personal रूप से मुझे चाहिए ! 

जैसे – इस क्रेडिट कार्ड मे मुझे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस नहीं मिल सकता है ! और इसके अलावा भी reliance के किसी ब्रांड्स का मेम्बरशिप नहीं मिलता है ! तो कुछ ऐसे लाभ है ! जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे देखने को नहीं मिलते है ! 

अगर आपको वो सभी चाहिए ! तो आप किसी और क्रेडिट कार्ड को try कर सकते है ! 

मुझे यह क्रेडिट कार्ड सिर्फ shopping  लिहाज़ से सही लगा ! 

आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगा नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए  ! 

Reliance sbi क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

Reliance sbi क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क कितना है ? 

Reliance sbi क्रेडिट कार्ड मे आपको सलाना 499 रूपए लगते है ! 

Reliance sbi क्रेडिट कार्ड से नकद   निकाल सकते है ?

हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको cash advance fee देना होगा ! और आपको ऐसा तभी करना चाहिए ! जब आप एक आपातकालीन (emergence y )स्थिति मे हो ! क्योकि किसी भी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना वित्तीय रूप से अच्छा नहीं माना जाता है ! 

Reliance sbi क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब मुझे क्या करना चाहिए ?

अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! तब आपको सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर या कस्टमर केयर नंबर पर call करके क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवानां चाहिए जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी Freud लेनदेन न हो पाए ! 

Reliance sbi क्रेडिट कार्ड मे कब वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ?

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से साल के एक लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *