क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ?, credit card kitnay prkar kay hoty hai ? पहली बार कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ?
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ! और किस तरह के क्रेडिट कार्ड अभी के समय मे सबसे अधिक लोकप्रिय है ! जिसे की अधिकतर क्रेडिट कार्ड users पसंद करते है !
इस आर्टिकल के पढ़ने बाद पता चल जाएगा ! की क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ! मैं आपको 18 तरह के क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताने वाला हूँ !
और आपको यह भी बताऊंगा की कौन से प्रकार का क्रेडिट कार्ड आपको कब use करना चाहिए ! जिससे की आपका अधिक से अधिक लाभ हो !
आपको मैं जो भी बताने वाला हूँ ! वो मेरा पर्सनल अनुभव है ! और मै पिछले कई सालो से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हूँ ! और मैं भी एक क्रेडिट कार्ड यूजर हूँ !
इसलिए आपको मैं जो भी बताने वाला हूँ ! वो मेरा खुद का experience है !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ?
भारत मे कुछ प्रमुख सरकारी और निजी बैंक है ! जिनके क्रेडिट कार्ड सभी क्रेडिट कार्ड यूजर के बीच बहुत ही ज़्यदा लोकप्रिय है ! और उनके क्रेडिट कार्ड को users इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते है !
आपको नीचे मैने बताय है ! की वो बैंक कौन कौन से है !
Psu या सरकारी बैंक | Private and corporate bank |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया | Hdfc bank |
पंजाब नेशनल बैंक | Axis bank |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा | Icici bank |
बैंक ऑफ़ इंडिया | Kotak mahindara bank |
Central bank of India | Indusind bank |
Union bank of India | Bandhan bank |
यह मैने आपको कुछ चुनिंदा बैंको का नाम बताया है ! जिनके क्रेडिट कार्ड भारत मे बहुत ही लोकप्रिय है ! और इनके customer base काफी अच्छा है !
आपको मैं बताऊंगा की यह सभी बैंक किस प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी करते है !
आपको मैं कुल 18 प्रकार के क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताने वाला हूँ !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है !
Table of Contents
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ?-जानिए 18 प्रकार के क्रेडिट कार्ड के बारे मे
1 . Fuel credit card
इस श्रेणी मे आपको वैसे क्रेडिट कार्ड देखने को मिलते है ! जिसमे की यात्रा और fuel से सम्बंधित ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है !
आपको इस तरह के क्रेडिट कार्ड मे अगर आप पेट्रोल पंप से fuel लेते है ! तब आपको काफी अच्छा value मिलता है ! और अगर आप अधिकतर यात्रा करते है ! तब भी आपको अलग अलग ब्रांड्स पर ऑफर्स और कैशबैक देखने को मिलता है !
आपको बता दे की इन सभी तरह के क्रेडिट कार्ड पर आपको केवल फ्यूल सरचार्ज ही नहीं मिलता है ! बल्कि आपको और भी अलग अलग ऑफर्स देखने को मिलता है !
जैसे की – जैसे की idfc first bank power और power plus क्रेडिट कार्ड जिसमे की आपको fuel से सम्बंधित काफी अच्छे ऑफर्स देखने को मिलता है !
इसके अलावा भी आपको अलग अलग बैंक के fuel क्रेडिट कार्ड देखने को मिलता है ! जिसमे की स्टेट बैंक का bpcl क्रेडिट कार्ड है
2 . किसान क्रेडिट कार्ड
सभी बैंक किसानो के लिए एक अलग क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है ! और किसान क्रेडिट कार्ड को ख़ास रूप से हमारे किसान भाइयो के लिए बनाया गया है !
किसानो को इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने कृषि के खर्च के लिए पैसो का लेनदेन करने तक से अन्य कई सुविधा मिलती है !
और साथ मे किसान क्रेडिट कार्ड मे बैंक कम चार्जेज लगाती है ! जिससे की सभी किसान भाइयो को अधिक से अधिक लाभ मिल सके !
जैसे की – बैंक ऑफ़ बड़ौदा का किसान क्रेडिट कार्ड जिसे की विशेष रूप से किसानो के लिए ही बनाया गया है ! जिससे की उनको बैंकिंग सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके !
3 . business क्रेडिट कार्ड
इस तरह के क्रेडिट कार्ड को व्यापारियों के लिए बनाया जाता है ! जिससे की जो लोग व्यपार करते है ! और अपने business का लेनदेन cash नहीं करते है !
तब उस स्थिति मे लोग अपने व्यापार मे भी लेनदेन के लिए इस्तेमाल करते है !
इस तरह के क्रेडिट कार्ड थोड़े से महंगे होते है ! लेकिन इन सभी क्रेडिट कार्ड से बड़े transaction को आसानी से और सुरक्षित रूप से कर सकते है !
इन सभी क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी प्रीमियम ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है !
जैसे की आप – स्टेट बैंक का prime क्रेडिट कार्ड देख सकते है ! यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको काफी अच्छा value मिलता है ! लेकिन इसके fee और चार्जेज भी अधिक लगते है !
4 . यात्रा क्रेडिट कार्ड (travel credit card )
इस श्रेणी के क्रेडिट कार्ड मे आपको यात्रा से सम्बंधित ऑफर्स और कैशबैक देखने को मिलता है ! अगर आप अधिकतर यात्रा करते है ! और आपको यात्रा करना अच्छा लगता है !
तब आप यात्रा के दौरान इन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके काफी अच्छा रिवार्ड्स और कैशबैक कमा सकते है !
जिससे की आपको यात्रा मे किए गए सभी खर्च पर काफी अच्छा वैल्यू मिलता है ! या आप अगर एयरपोर्ट से यात्रा पर निकलते है !
तब आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! , साथ साथ आपको होटल बुकिंग , और अन्य खर्च पर कैशबैक मिलता है !
जैसे की – आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का यात्रा sbi क्रेडिट कार्ड मे आपको ट्रेवल से सम्बंधित काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है !
5 . student credit card
इसके अंतर्गत आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड देखने को मिलता है ! जो की विशेष रूप से student के लिए बनाया जाता है ! और इसके अंदर स्टूडेंट्स को ज़्यदा वैल्यू मिलता है !
इस तरह के क्रेडिट कार्ड से अगर उन्हे कभी पैसो की ज़रूरत होती है ! या वो कुछ खरीदते है ! तब उन्हे डिस्काउंट और ऑफर्स मिलते है !
और ख़ास कर अगर आप इस तरह के क्रेडिट कार्ड से पढाई , और स्टेशनरी , या collage fee पेमंट इन सभी तरह के खर्च जो की पढाई से सम्बंधित है ! तब आपको उसमे अधिक डिस्काउंट और कैशबैक मिलता है !
6 . contactless credit card
सुरक्षा के लिहाज से contactless क्रेडिट कार्ड काफी अच्छे माने जाते है ! यह एक ख़ास तरह का feature है ! जो की आपको सभी क्रेडिट कार्ड मे नहीं देखने को मिलता है !
अगर आप contactless क्रेडिट कार्ड से कही भी payment करते है ! तब आप अपने क्रेडिट कार्ड को स्वाइप मशीन से दिखाकर ही पेमेंट कर सकते है ! आपको अपने क्रेडिट कार्ड को swipe करने की ज़रूरत नहीं है !
जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड की security एक लेवल बढ़ जाती है !
यह सभी क्रेडिट कार्ड मे नहीं मिलता है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय चेक करना होता है ! की उसमे contactless पेमेंट ऑप्शन है या नहीं !
7 . online spending
अगर आप ऑनलाइन शोपिंग अधिक करते है ! और आप अधिक ऑनलाइन खर्च करते है ! तब आपको मार्किट मे ऐसे भी क्रेडिट कार्ड मिलते है ! जिसमे की आपको ऑनलाइन खर्च करने पर काफी अच्छा रिवार्ड्स और ऑफर्स देखने को मिलता है !
अगर आप इस तरह का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको ऑनलाइन अलग अलग ब्रांड्स पर आपको मेम्बरशिप और डिस्काउंट मिलता है ! अगर आप उस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन खर्च करना पसंद करते है तब
अगर आपको सिर्फ क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन transaction ही करना है ! तब आपके लिए ऐसे क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट माने जाते है !
जैसे की – अगर आप amazon से अधिकतर शोपिंग करते है ! तब आपको amazon pay icici बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से काफी अच्छे ऑफर और cashback मिलता है !
या फिर अगर आप flip cart से shopping करना पसंद करते है ! तब flipcart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा अगर आप इसका use करते है !
8 . rewards credit card
इस श्रेणी मे आपको वैसे क्रेडिट कार्ड देखने को मिलता है ! जिसमे की अगर आप कुछ भी अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है ! तब आपको काफी ज़्यदा रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! दूसरे सभी क्रेडिट कार्ड के मुकाबले !
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से जो भी दैनिक खर्च करते है ! चाहे वो ऑनलाइन या ऑफलाइन हो !
तब आपको उन सभी क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छे रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
जैसे की अगर hdfc बैंक regalia gold क्रेडिट से अगर आप 150 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! एक रिवार्ड्स पॉइंट्स 0 . 25 पैसे के बराबर है ! 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स 1 रूपए बनता है !
9 . Co branded credit card
कई बार बैंक और कोई दूसरा business या ब्रांड आपस मे दोनों मिलकर क्रेडिट कार्ड बनाते है ! जिससे की बैंक को फायदा होता है ! और ब्रांड को भी फायदा मिलता है !
जब बैंक या कोई और business आपस मे मिलकर कोई क्रेडिट कार्ड launch करते है ! तब हम उसे co branded क्रेडिट कार्ड कहते है !
आपको मार्किट मे इसके बहुत से उदहारण मिल सकते है ! जिन्होने बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड बनाया है !
जैसे – paytm ने sbi के साथ मिलकर paytm sbi क्रेडिट कार्ड बनाया है ! , या amazon ने icici बैंक के साथ मिलकर amazon pay icici बैंक क्रेडिट कार्ड बनाया है !
इस तरह के बहुत से उदहारण है ! जो की आपको मार्किट मे आसानी से देखने को मिल जाता है !
अगर आप किसी एक ब्रांड पर खर्च करना पसंद करते है ! तब आपको ऐसे कार्ड से काफी अच्छा कैशबैक और ऑफर्स देखने को मिलता है !
10 . lifestyle credit card
बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड होते है ! जिसमे की आपको दैनिक खर्चो से सम्बंधित ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! और साथ साथ आप उस क्रेडिट कार्ड से आप अपने दैनिक जीवन मे अधिकांश पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते है ! तब इस तरह के क्रेडिट कार्ड को lifestyle क्रेडिट कार्ड मे गिना जाता है !
जिसे की आप अपने lifestyle के ऊपर खर्च करने के लिए इस्तेमाल करते है ! और आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड मे कुछ फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स पर काफी अच्छे रिवार्ड्स और ऑफर्स देखने को मिलता है !
11 . life time free credit card
बहुत से क्रेडिट कार्ड मे आपको कोई भी एनुअल चार्ज या renewal चार्ज , और कोई भी joining fee नहीं लगता है ! ऐसे क्रेडिट कार्ड को lifetime free क्रेडिट कार्ड कहते है !
तो अगर आपको कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जिसमे की आपको कोई joining और renewal चार्ज न लगे ! तब ऐसे मे आपको lifetime free क्रेडिट कार्ड को चुनना चाहिए !
इसमे आपको कोई भी joining और renewal charge नहीं लगता है !
जैसे की – अगर आप amazon pay icici बैंक क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कोई भी joining fee और renewal fee नहीं देना होता है ! और यह बिल्कुल lifetime free क्रेडिट कार्ड है !
12 . cashback credit card
इस श्रेणी मे आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड देखने को मिलता है ! जिस क्रेडिट कार्ड को अगर आप लेते है ! और आप उससे ऑनलाइन या ऑफलाइन खर्च करते है ! तब आपको काफी अच्छा कैशबैक मिलता है !
यह लाभ आपको किसी एक ब्रांड पर भी मिल सकता है !
या फिर आपको अलग अलग ब्रांड्स पर और स्पेंडस पर भी मिलता है ! ऐसे क्रेडिट कार्ड कैशबैक क्रेडिट कार्ड होते है !
जैसे – अगर आप एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से एयरटेल का ब्रॉडबैंड , या dth रिचार्ज करते है ! तब आपको 25 % तक का कैशबैक मिलता हैं !
13 . credit card for women (महिलाओ के लिए क्रेडिट कार्ड )
सरकार बहुत से ऐसे scheme (योजना ) चलाती है ! जिसमे की महिलाओ के लिए क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है ! और उसमे विशेष रूप से ऐसे ऑफर और बेनिफिट्स मिलते है !
जिससे की महिलाओ को काफी बचत होती है ! और उन्हे क्रेडिट अपने खर्च क्रेडिट कार्ड से करने मे काफी लाभ होता है !
तो ऐसे क्रेडिट कार्ड की भी एक अलग श्रेणी होती है !
14 . entertainment क्रेडिट कार्ड
अगर आप बहुत ज़्यदा movies देखना पसंद करते है ! साथ आपको बहुत से OTT platform जैसे amazon prime, या netflix तो आपको बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड मार्किट मे देखने को मिलता है !
जिसमे की आपको इन सभी OTT platform का मेम्बरशिप फ्री मिलता है !
साथ साथ आप अगर उस क्रेडिट कार्ड से आप उन सभी platform पर खर्च करते है ! तब भी आपको डिस्काउंट और ऑफर्स देखने को मिलता है !
इस तरह के क्रेडिट कार्ड को आप entertainment क्रेडिट कार्ड कह सकते है !
15 . prepaid credit card
इस तरह के क्रेडिट कार्ड मे आपको सबसे पहले अपने पैसे डालने होते है ! जैसे की- आपको इस महीने अगर 50 हज़ार रूपए खर्च करना है ! तब आपको सबसे पहले उस क्रेडिट कार्ड मे 50 हज़ार रूपए add करना होगा ! तभी आप उस क्रेडिट कार्ड से 50 हज़ार रूपए का खर्च कर पायेंगे !
और फिर आप जब 50 हज़ार रूपए उस कार्ड से खर्च करते है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड वाला ऑफर और बेनिफिट मिलता है ! ऐसे क्रेडिट कार्ड को prepaid क्रेडिट कार्ड कहते है !
16 . platinum credit card
इस तरह के क्रेडिट कार्ड मे आपको joining fee और renewal fee अधिक लगता है ! और ऐसे क्रेडिट कार्ड मे आपको जीवन शैली , और अन्य सभी प्रकार के खर्च करने पर काफी अच्छे रिवार्ड्स और कैशबैक मिलते है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सभी तरही के ऑफर्स रिवार्ड्स अन्य क्रेडिट कार्ड के तुलना मे अधिक मिलता है ! लेकिन आपको जैसा की मैने पहले भी बताया की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे चार्जेज अन्य क्रेडिट कार्ड से थोड़ा सा अधिक लगता है !
17 . silver credit card
सिल्वर क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको किसी अधिक या उच्च आय की ज़रूरत नहीं है ! अगर आप ठीक ठाक वेतन कमाते है ! तब आपको आपको इस तरह के क्रेडिट कार्ड मिल जाते है !
और अगर आप ऐसे क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते है ! तब आपको approval लेने मे कोई भी समस्या नहीं आती है ! और आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से आसानी से मिल जाता है !
18 . shopping क्रेडिट कार्ड
इस तरह के क्रेडिट कार्ड मे आपको ऐसे ऑफर्स मिलते है ! जिससे की इन श्रेणी के क्रेडिट कार्ड से shopping करते है ! फिर चाहे , वो ऑनलाइन या ऑफलाइन शोपिंग हो ! तब आपको काफी अच्छा कैशबैक मिलता है !
साथ साथ आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड मे कुछ चुनिंदा ब्रांड्स पर काफी अच्छे डिस्काउंट देखने को मिलता है !
और
उस तरह के क्रेडिट कार्ड से अगर आप shopping करते है ! तब आपको काफी अच्छा value मिलता है !
तो जैसा की मैने 18 प्रकार के क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताया ! आपको यह क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह देखना चाहिए ! आप किस क्रेडिट कार्ड से अधिक खर्च कर सकते है ! और वो आपके काम मे आ सकता है ! आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए! जो की आपके use case को suite करे !
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ! और आपको मैने 18 क्रेडिट कार्ड के प्रकार के बारे मे बताय जो की अलग अलग use case मे इस्तेमाल किया जाता है !
और साथ आपको यह भी पता चल गया होगा ! आपकी ज़रूरत के अनुसार आपको किस प्रकार का क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए!
आपके पास कौन सा क्रेडिट कार्ड है ! और आपको किस बैंक का क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा लगता है ! नीचे कमेंट मे बताए ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करे !
आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ? से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
क्रेडिट कार्ड का नंबर कितने digit का होता है ?
क्रेडिट कार्ड का नंबर 16 digit का होता है !
क्रेडिट कार्ड के 4 प्रमुख नेटवर्क प्रकार कौन से है ?
क्रेडिट कार्ड के 4 प्रमुख नेटवर्क प्रकार visa , master , american express , और diner club , है !
क्या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भारत से बाहर अंतरास्ट्रीय स्तर पर कर सकते है ?
हां , आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप अंतरास्ट्रीय स्तर पर कर सकते है !
अगर मेरा वेतन 15 से 20 हज़ार रूपए है ! तब मुझे क्रेडिट कार्ड मिल सकता है ?
हां , अगर आपका वेतन 15 से 20 हज़ार रूपए है ! तब आपको बहुत से ऐसे बैंक है ! जो की आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करते है !
क्या सभी क्रेडिट कार्ड की खूबी अलग अलग होती है !
हां , सभी क्रेडिट कार्ड की खूबी , और बेनिफिट अलग अलग होता है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ज़रूर देखना चाहिए! की आपको किस तरह का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना है !
अगर मेरा क्रेडिट कार्ड खो जाता है ? या चोरी हो जाता है ! तब मुझे क्या करना चाहिए ?
अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब तुरंत आपको 24 घंटे से पहले आपको अपने customer care नंबर पर call करके क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपकी क्रेडिट कार्ड के साथ कोई भी धोखाधड़ी न हो ! या उससे पैसे न निकल पाए !
क्या क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है !
हां , आप क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! जिसमे की cash advance चार्ज (नकद निकाशी ) देना होता है ! 4 % या उससे अधिक भी हो सकता है ! आपकी निकाली गई राशि का
!
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you