एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे , नुक्सान , ब्याज दर , अन्य महत्वपूर्ण नियम व शर्त , जो की अधिकतर क्रेडिट कार्ड यूजर को नहीं मालूम होता है ?

जानिए अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है ? तब उसके कौन कौन से फायदे और नुक्सान है ? और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना ब्याज दर लगता है ! और वो कौन कौन से बाते है ! या नियम व शर्त है ! जो की अधिकतर क्रेडिट कार्ड यूजर को नहीं पता होता है ! एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ !

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मैं बताऊंगा की एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुक्सान क्या है ? और आपको इसमे ब्याज दर कितना लगता है ! और साथ साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित ऐसे जानकारी देने वाला हूँ ! जिसके बारे मे बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देते समय खुलके और विस्तार से नहीं बताती है ! और आपको आगे चलकर इन बातो का मालूम होता है ! तब तक आपका अच्छा खासा नुक्सान हो चूका होता है !

इसलिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है ! जिससे की एसबीआई क्रेडिट कार्ड से समबन्धित सभी जानकारी मिल जाए ! और आपको उसके फायदे और नुकसान के बारे मे विस्तार से मालूम हो जाए !

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है एसबीआई क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी नियम व शर्त फायदे और नुक्सान , की जानकारी !

sbi credit card kay fayde aur nuksaan
sbi credit card kay fayde aur nuksaan
बैंक का नाम भरतीय स्टेट बैंक 
आधिकारिक वेबसाइट Sbi cards official website 
हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर 1860 180 7777 
विषय sbi क्रेडिट कार्ड का के फायदे और नुक्सान क्या है ?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के [top 10 ]फायदे और नुक्सान क्या है ? जानिए क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ?

अधिकतर समय आप जब क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको सबसे पहले उसके फायदे के बारे मे बताया जाता है ! जिससे की आपके मन मे उस क्रेडिट कार्ड को लेने की इच्छा बनती है ! और साथ साथ आपको उस क्रेडिट कार्ड का नुक्सान , और ऐसी बाते नहीं बताई जाती है ! जो की आपके पक्ष मे नहीं होता है !

आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड से हमेशा बचकर रहना चाहिए! जिसका आपको सिर्फ और सिर्फ लाभ बताया जाता है ! और नुक्सान आपसे छुपाया जा रहा है ! इसलिए आपको मैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड मे क्या कमी है ! उससे सम्बंधित जानकारी भी आपको देने वाला हूँ ! और उसके फायदे भी बताने वाला हूँ !

नीचे मैने आपको विस्तार से बताया है ! की एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कौन कौन से नुक्सान है ! जो की एक क्रेडिट कार्ड यूजर को ध्यान रखना चाहिए ! मैने आपको 10 ऐसे नुकसान के बारे मे बताया है ! जो की व्यक्तिगत रूप से मैने एसबीआई के क्रेडिट कार्ड मे अनुभव किया है !

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के10 नुक्सान

  • cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क )- यह एक ऐसा शुल्क है ! जब आप आपने क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! तब आपको यह शुल्क लगता है ! मुझे ऐसा व्यक्तिगत रूप लगता है ! की एसबीआई के क्रेडिट कार्ड मे cash advance fee अधिक लगता हैं ! और आपको इनके क्रेडिट कार्ड से नकद नहीं निकालना चाहिए !
  • rent payment fee – अगर आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से rent payment करते है ! तब आपको rent payment के चार्जेज भी लगते है ! इसलिए आपको एसबीआई के क्रेडिट कार्ड rent payment करने से पहले सोचना चाहिए !
  • finance charge (वित्त प्रभार ) – अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! और अगर आपने उस क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरा , तब आपको काफी खतरनाक वाला फाइनेंस चार्ज लगता है ? और बैंक आपसे ब्याज के रूप मे यह वसूलती है !
  • emi – एसबीआई के क्रेडिट कार्ड अगर आप कोई भी खरीद करते है ? तब आपको प्रोसेसिंग चार्ज और emi पर ब्याज अधिक लगता है ! और बहुत से क्रेडिट कार्ड यूजर इस बात को नहीं जानते है ! और जानते है ! तब भी वो इस बात को नज़र अंदाज़ कर देते है !
  • नकद भुगतान शुल्क – अगर आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का बिल ऑनलाइन नहीं भरते है ! और आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल sbi के ब्रांच जाकर नकद के रूप मे देते है ! तब आपको 250 रूपए + gst का शुल्क लगता है !
  • अंतरास्ट्रीय मुद्रा शुल्क – अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है ! और आप अधिकतर अंतरास्ट्रीय लेनदेन करते है ! या ऑनलाइन अंतरास्ट्रीय वेबसाइट पर पेमेंट व भुगतान करते है ! तब आपको इनके 2 क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट को छोड़कर आपको 3 . 50 % का mark up fee लगता है ! और अगर आपका ट्रांस्जक्शन रिफंड होना है ! तब आपको अंतरास्ट्रीय शुल्क वापस नहीं किया जायगा !
  • रेलवे टिकट – अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है ! और अपने क्रेडिट कार्ड से टिकट के लिए भुगतान करते है ! तब आपको 30 रूपए + कुल टिकट के रकम का 2 . 5 % और उसके ऊपर से जो भी tax आपको लगने है ! वो भी लगेगा , इसलिए अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से रेलवे टिकट बुक करते समय इस बात का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए ! उसके बाद ही आपको टिकट बुक करना चाहिए !
  • cash advance fee limit – अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है ! तो अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के ,क्रेडिट लिमिट का 80 % से अधिक नहीं निकाल सकते है ! मान लीजिए , आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट 1 लाख , रूपए है ! तब आप उस क्रेडिट कार्ड से 80 हज़ार रूपए से अधिक नकद नहीं निकाल सकते है !
  • रिवार्ड्स रिडेम्पशन शुल्क –आप एसबीआईके क्रेडिट कार्ड से जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! और आप उसको redeem करने जाते है ! तब आपको 99 रूपए + gst का शुल्क लगता है !
  • चेक भुगतान शुल्क – एसबीआई के क्रेडिट कार्ड है ! और आपने अगर उस क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान ब्रांच जाकर चेक देकर किया ! तब आपको 100 रूपए का शुल्क लगता है ! तो अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान चेक के माध्यम से करते है ! तब आपको इस बात का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए ! अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरते समय !

तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन नुक्सान या disadvantage इनके क्रेडिट कार्ड मे देखने को मिलता है ! अब आपको मैं बताऊंगा, की आपको एसबीआईके क्रेडिट कार्ड मे 10 फायदे कौन कौन से मिलते है !

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के 10 महत्वपूर्ण लाभ

  • रिवार्ड्स पॉइंट्स – अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है ! और आप उससे ऑनलाइन या ऑफलाइन शोपिंग करते है ! तब आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! और उसके साथ साथ आपको कैशबैक , और गिफ्ट वाउचर भी मिलता है ! जिसे की आप बाद मे redeem करके उसका लाभ ले सकते है !
  • को ब्रांडेड ऑफर्स – sbi cards ने अपने बहुत से क्रेडिट कार्ड को अलग अलग ब्रांड्स के साथ मिलकर बनाया है ! जिससे की अगर आप व्यक्तिगत रूप से अपने क्रेडिट कार्ड से किसी एक ब्रांड पर खर्च करते है ! तब आपको उसका अधिक से अधिक डिस्काउंट और ऑफर का लाभ मिले इसलिए बैंक को ब्रांडेंड क्रेडिट कार्ड को बनाती है ! जिससे की बैंक का और उस ब्रांड का भी फायदा होता है ! जैसे – मान लीजिए एसबीआई irctc क्रेडिट कार्ड आपके पास है ! तब आपको यात्रा , और विसेश रूप से irctc पर खर्च करने से अधिक से अधिक रिवार्ड्स और ऑफर्स का लाभ मिलता है !
  • एयरपोर्ट , और रेलवे लाउन्ज का लाभअगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय यह ज़रूर देखना चाहिए ! की क्या आपको उसमे एयरपोर्ट लाउन्ज , और रेलवे लाउन्ज का लाभ मिल रहा है ! या नहीं ? और आपको एयरपोर्ट लाउन्ज और रेलवे लाउन्ज का लाभ चाहिए ! तब आपको यह ज़रूर देखना चाहिए ! एसबीआई के बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट है ! जिसमे की आपको एयरपोर्ट और रेलवे लाउन्ज का सुविधा मिलता है ! और आपको यह सीमित रूप से निशुल्क मिलता है !
  • Emi – अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है ! तब अगर आपको लगता है ! की मुझे इस खरीद को emi के रूप मे बदलना चाहिए ! तब आप उसको अपने अनुसार emi मे बदल सकते है ! और आपको ध्यान यह रखना है ! की आपको कितना ब्याज , और प्रॉसेसिंग चार्ज लग रहा है ! आपको इन सभी बातो का ध्यान रखना है ! तभी emi के रूप मे बदलना है !
  • ब्याज मुक्त अवधि – एसबीआई के क्रेडिट कार्ड मे आपको 20 से 25 दिनों का ब्याज मुक्त अवधि मिलता है ! और आपको इतने समय के लिए बिल्कुल फ्री मे पैसा मिलता है ! अगर आपको इतने समय के लिए पैसा चाहिए ! तब आपको आपातकालीन स्थिति मे पैसा मिलता है ! और आपको कोई भी ब्याज नहीं लगता है !
  • fuel surcharge – एसबीआई के अधिकतर क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! fuel सरचार्ज के लाभ का अधिकतम सीमा अलग अलग क्रेडिट कार्ड मे अलग होता है !
  • मेम्बरशिप – .अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब बहुत बार आपको क्रेडिट कार्ड के साथ इनके चुनिंदा पार्टनर्स का मेम्बरशिप कॉम्प्लिमेंट्री फ्री मिलता है ! जैसे – अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उसमे trident प्रिविलेज का मेमबरशिप मिलता है !
  • बीमा – अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड मिलता है ! तब आपको बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड मिलते है ! जिसमे की आपको insurance का भी लाभ मिलता है ! आपको उसमे air एक्सीडेंट , और अन्य death insurance का लाभ मिलता है !
  • milestone benefit – एसबीआई अपने सभी क्रेडिट कार्ड मे milestone बेनिफिट देता है ! और इस बेनिफिट के अंतर्गत अगर आप आपने क्रेडिट कार्ड से एक सीमित अमाउंट खर्च करते है ! तब आपको अलग अलग रिवार्ड्स मिलते है ! जैसे – अगर आप एसबीआई elite क्रेडिट कार्ड से एक साल मे 10 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है !
  • welcome benefit – अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको welcome बेनिफिट के रूप मे अलग अलग क्रेडिट कार्ड पर अलग अलग तरह के रिवार्ड्स पांइट्स मिलते है !

तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! और साथ साथ मैने आपको उन सभी ऑफर्स और रिवार्ड्स के बारे मे विस्तार से बताया है !

मैने आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के 10 फायदे और नुक्सान के बारे मे बताया है ! और अब आपको मैं यह बताऊंगा की अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से महत्वपूर्ण बाते ध्यान रखना चाहिए !

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेने से पहले कौन कौन से बातो का ध्यान रखना चाहिए ?

अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! तब आपको कौन कौन से बातो का ध्यान रखना चाहिए ! जिससे की अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड लेने के बाद कोई समस्या न इसलिए आपको मै ऐसे बाते बताने वाला हूँ ! जो की आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय बहुत काम आने वाली है ! उसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !

  • ब्याज दर – अगर आप कोई भी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए ! की आपको उस क्रेडिट कार्ड मे कितना ब्याज लग रहा है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय यह देखना चाहिए ! की आपको उस क्रेडिट कार्ड मे finance चार्ज कितना लग रहा है ! बैंक आपसे यह चार्ज ब्याज के रूप मे वसूलती है ! अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है !
  • forex mark up fee – अगर आप अधितर अंतरास्ट्रीय लेनदेन करते है ! और ऑनलाइन भारत से बाहर के अलग अलग वेबसाइट पर पेमेंट करते है ! तब आपको यह देखना चाहिए ! की आपके क्रेडिट कार्ड पर कम से कम अंतरास्ट्रीय मुद्रा शुल्क लगना चाहिए ! अगर किसी भी स्थिति मे अगर आपको रिफंड की ज़रूरत पड़ती है ! तब आपको यह शुल्क वापस नहीं होता है ! आपका payment अमाउंट ही आपको रिफंड किया जाता है ! इसलिए जितना आपके क्रेडिट कार्ड पर कम लगता है ! उतना ही फायदा आपको होता है !
  • cash advance fee – अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको यह ध्यान रखना चाहिए ! आपको उस क्रेडिट कार्ड मे नकद निकाशी शुल्क (cash advance fee )कितना लग रहा है ! जिससे अगर आपको कभी भी ऐसा स्थिति आता है ! जब आपको अपने क्रेडिट कार्ड से नकद निकालना पड़ता है ! तब आपको कितना चार्ज लगने वाला है ! इससे आप मालूम कर सकते है !
  • overlimit fee – अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है ! तब आपको इस बात का ध्यान रखना है ! की आपको अपने क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट लिमिट से , अधिक नहीं खर्च करना है ! इससे आपको overlimit का पेनल्टी लगता है ! और आप जितना भी overlimit अमाउंट खर्च करते है ! उसका 2 . 5 % का शुल्क लगता है ! और न्यूनतम 75 रूपए लगते है ! इसलिए आपको क्रेडिट कार्ड के लिमिट से अधिक नहीं खर्च करना चाहिए !
  • rent payment fee – अगर आप एसबीआई का क्रेडिट लेते है ! तब आपको अपने क्रेडिट कार्ड से कभी भी rent payment नहीं करना है ! अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! और उससे rent payment करते है ! तब आपको उसपर शुल्क लगता है ! इसलिए आपको rent payment अपने क्रेडिट कार्ड से नहीं करना चाहिए !

तो मैने आपको कुछ ऐसे बात को बताया है ! जो की अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेने जाते है ! तब आपको उन सभी बातो का ध्यान रखना चाहिए ! जिससे अगर आप जब भी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उन सभी बातो का ध्यान रखना चाहिए !

sbi simply save credit card benefits in hindi

sbi simply click credit card benefits in hindi

sbi apollo credit card benefits in hindi

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? जिसमे आपको कम चार्जेज मे अधिक लाभ मिलते है !

Conclusion (निष्कर्ष )

तो जैसा की मैने आपको बताया एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुक्सान क्या है ! और इसमे आपको कितना ब्याज दर लगता है ! और इसमे आपको कौन कौन से शुल्क लगते है ! साथ साथ

मैने आपको बताया अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से बातो का ध्यान रखना चाहिए ! जिससे की अगर आप कभी भी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको आगे चल कर कोई भी नुक्सान नहीं हो !

क्या आपको एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित यह सभी जानकारी मालूम था या नहीं ! कमेंट करके ज़रूर बताए , और एसबीआई क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का फायदे और नुकसान से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड मे सालाना शुल्क लगता है ?

हां , अगर आप कोई भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको हर साल उसका annual charge देना होता है ! 

क्या आप एसबीआई के क्रेडिट से नकद निकाल सकते है ?

हां , आप इनके क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! 

क्या एसबीआई के क्रेडिट कार्ड मे airport लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ?

हां , आपको एसबीआई के क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! लेकिन बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड वेरियंट है! जिसमे की आपको यह नहीं मिलता है ! आपको यह क्रेडिट कार्ड लेते समय ध्यान रखना चाहिए ! 

अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो क्या करना चाहिए ?

अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो आपको 48 घंटे के भीतर आपको बैंक को सुचना देना है ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन न हो पाए ! साथ साथ आपको हेल्पलाइन नंबर 1800 180 7777 कॉल करके बता देना चाहिए !

क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड मे रिवार्ड्स पॉइंट redeem करने पर कोई चार्ज लगता है ?

हां , एसबीआई के क्रेडिट कार्ड मे आपको 99 + gst रूपए लगते है ! जब भी आप रिवार्ड्स पॉइंट्स को redeem करते है !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *