सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? , जिसमे की आपको कम चार्जेज मे काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! और किस बैंक का क्रेडिट कार्ड आपको लेना चाहिए ! आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले कौन कौन से चीज़ो को ध्यान मे रखना चाहिए !
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? जिसमे की आपको कम चार्जेज मे काफी अच्छा value मिलता है ! आपको मैं top क्रेडिट कार्ड के बारे मे भी बताने वाला हूँ ! साथ साथ आपको यह भी जानने को मिलेगा की आपको उन सभी क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय कौन कौन से बातो का ध्यान रखना चाहिए ! जिससे की अगर आप कभी भी क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको बाद मे कोई भी समस्या न हो !
कई बार ऐसा होता है ! जब आप कोई क्रेडिट कार्ड को सिर्फ उसके लाभ और बेनिफिट्स को देखकर लेते है ! तब उसके बाद आपको उस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित नए नियम व शर्त पता चलता है ! और आपको अलग अलग चार्जेज लगने लगते है ! जो की आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको नहीं बताया जाता है !
तो बाद मे आपको उस क्रेडिट कार्ड से समस्या होने लगती है ! और यह तभी होता है ! जब आप किसी भी क्रेडिट कार्ड को सिर्फ जानकारी के अभाव मे लेते है !
तो इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको इन सभी तरह के सवाल जो की क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित है ! आपको उसकी सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! की किस बैंक का क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है ! जिसमे की आपको कम चार्जेज मे काफी अच्छा value मिलता है !
Table of Contents
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? जिसमे की कम चार्जेज मे मिलते है ! अधिक ऑफर्स और , डिस्काउंट
भारत मे बहुत से अलग अलग बैंक है ! जो की सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक है ! जिनके क्रेडिट कार्ड लगभग सभी क्रेडिट कार्ड users के बीच काफी लोकप्रिय है ! और मुख्य रूप से बैंक के क्रेडिट कार्ड users उनके क्रेडिट कार्ड से service ले रहे है !
जैसे – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , और hdfc bank , icici बैंक , और axis बैंक , या बैंक ऑफ़ बड़ौदा , इन सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड बेहद ही लोकप्रिय है ! इन सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी अच्छे अच्छे क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट देखने को मिलता है !
जिसमे की आपको यात्रा , fashion , डाइनिंग , online spends , और जो भी आपको ज़रूरत है ! उन सभी सुविधा के अनुसार अलग अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड देता है !
और आप अधिकतर क्रेडिट कार्ड users के बीच इन बैंको के क्रेडिट कार्ड को देखते है ! वो इसलिए के इन बैंक के क्रडिट कार्ड के कस्टमर अधिक है ! और जिसके अधिक कस्टमर होते है ! वो बैंक और उसका क्रेडिट कार्ड ज़्यदा अच्छा होता है !
अब आपको मैं इन सभी बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताने वाला हूँ ! जिसमे की आपको काफी कम चार्जेज मे काफी अच्छा value मिलता है !
Top 5 क्रेडिट कार्ड जिसमे आपको कम से चार्जेज मे काफी अच्छे ऑफर्स और लाभ मिलते है !
1 . Sbi simplysave credit card
Sbi का यह क्रेडिट कार्ड बेहद ही अच्छा क्रेडिट कार्ड उनके लिए जो की नए लोग है ! और पहली बार अपना क्रेडिट कार्ड ले रहे है !
और आपको कम बजट मे अच्छा क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जिसमे की आपको कम चार्जेज मे काफी अच्छा ऑफर और बेनिफिट मिले !
और अगर आप एक वेतन भोगी है ! तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 499 + gst लगता है !
आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कुछ इस प्रकार के ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है !
- इस क्रेडिट कार्ड को आप किसी भी upi app के माध्यम से लिंक करके इस्तेमाल कर सकते है ! और आप उसी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ! जिसमे आपको 30 से 45 दिनों का ब्याज मुक्त अवधि मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! अगर आप इससे movie , डिपार्टमेंटल स्टोर , ग्रोसरी , इन श्रेणी मे 150 रूपए खर्च करने पर 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- इसके अलावा अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई और अन्य खर्च करते है ! तब आपको 150 रूपए खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! आप एक महीने मे 100 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर नहीं save कर सकते है !
- इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप एक साल मे 1 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है !
- इस इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी नियम व शर्त को आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !
2 . Hdfc bank regalia gold credit card
Hdfc बैंक का यह क्रेडिट कार्ड एक बेहद ही प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको चार्जेज अधिक लगते है ! लेकिन आपको इस क्रेडिट कार्ड मे ऑफर्स और बेनिफिट्स भी अधिक मिलता है !
इस प्रीमियम क्रेडिट कार्ड को hdfc बैंक ने हाल मे ही लॉन्च किया है ! जिसमे की आपको काफी luxury ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 2500 रूपए वार्षिक शुल्क लगता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 12 घेरलू एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको contactless payment की सुविधा मिलती है ! जिससे की इस क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा मज़बूत होती है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से चुनिंदा पार्टनर ब्रांड्स , जैसे – spencer , myntra , reliance digital , ब्रांड्स पर शोपिंग करने पर 150 रूपए खर्च करने पर 20 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- इसके साथ अन्य किसी खर्च पर 150 रूपए खर्च करने पर 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- Hdfc regalia gold credit कार्ड मे आपको बीमा (insurance ) का भी लाभ मिलता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 4 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है !
- Hdfc regalia gold credit कार्ड मे आपको smart emi का ऑप्शन देखने को मिलता है ! इसके अलावा भी आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स भी मिलते है !
- इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकरी और नियम व शर्त को hdfc बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !
Sbi का यह क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको बहुत ही अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! साथ साथ आपको इस क्रेडिट कार्ड मे यात्रा , ऑनलाइन खर्च , शोपिंग , और एयरपोर्ट लाउन्ज , जैसे अन्य सुविधा इस क्रेडिट कार्ड मे आपको मिलता है !
अगर आप sbi का कोई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! और आपका बजट थोड़ा सा अधिक है ! तब आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !
आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कुछ इस प्रकार के ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! आप नीचे देख सकते है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से डाइनिंग , डिपार्टमेंटल स्टोर , ग्रोसरी , movie , इन श्रेणी मे आपको 100 रूपए खर्च करने पर 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको complimentary trident privilege का मेम्बरशिप मिलता है !
- Sbi prime क्रेडिट कार्ड मे आपको club vistara silver tier का मेम्बरशिप मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 8 घरेलू एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! और आपको 4 अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट का लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से milestone benefits भी देखने को मिलता है ! जिससे की अगर आप उस क्रेडिट कार्ड से एक fix अमाऊंट एक साल मे खर्च करते है ! तब आपको उसके बदले ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है !
- इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित आप अधिक जानकारी और नियम व शर्त को sbi कार्ड्स आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ सकते है !
4 . sbi simplyclick credit card
Sbi simplysave क्रेडिट कार्ड एक medium lavel का sbi क्रेडिट कार्ड है ! जो की सभी क्रेडिट कार्ड users के बीच काफी लोकप्रिय है !
और अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खर्च करना पसंद करते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है !
साथ साथ आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी कम चार्जेज मे अच्छा value आपको मिलता है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 499 रूपए का वार्षिक शुल्क लगता है !
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको welcome gift के रूप मे 500 रूपए का amazon gift वाउचर मिलता है ! आप जैसे ही इस क्रेडिट कार्ड का joining fee भरते है ! और अपना क्रेडिट कार्ड activate करते है !तब आपको यह मिलता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से चुनिंदा ब्रांड्स जैसे – apollo 24 * 7 , netmeds , book my show , cleartrip , eazydiner , इन सभी ब्रांड्स पर अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है ! तब आपको 10 X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- इसके अलावा अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शोपिंग करते है ! तब आपको 5 X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! और आप एक महीने मे 100 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर save नहीं कर सकते है !
- इस क्रेडिट कार्ड से समबन्धित अधिक जानकारी sbi card के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !
5 . axis bank neo क्रेडिट कार्ड
यह एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको काफी अच्छे रिवार्ड्स और ऑफर्स देखने को मिलता है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको चार्जेज कम लगते है !
और आपको अलग अलग तरह के रिवार्ड्स और ऑफर्स भी मिलते है ! जैसे – यात्रा , और ऑनलाइन खर्च , साथ साथ कुछ चुनिंदा ब्रांड्स पर भी आपको आकर्षक डिस्काउंट मिलता है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 250 रूपए का वार्षिक शुल्क लगता है ! और आपको इस चार्जेज मे काफी अच्छा value मिलता है !
नीचे मैने आपको बताया है ! की axis bank neo क्रेडिट कार्ड मे किस तरह के लाभ मिलते है !
- इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप zomato से खाना आर्डर करते है ! तब आपको 40 % डिस्काउंट मिलता है ! और आप इस ऑफर के अंतर्गत एक महीने मे 120 रूपए से अधिक का कैशबैक नहीं कमा सकते है ! आपको कम कम से 200 का खाना आर्डर करना होता है !
- 5 % का डिस्काउंट आपको मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से amozon pay से utility बिल पेमेंट करते है ! इस ऑफर मे आप एक महीने मे 150 रूपए से अधिक save नहीं कर सकते है !
- इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप myntra से ऑनलाइन शोपिंग करते है ! तब आपको 10 % का कैशबैक देखने को मिलता है ! इसके लिए आपको कम से कम 500 रूपए का शोपिंग myntra से करना होता है !
- एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे smart emi का ऑप्शन देखने को मिलता है ! जिससे आप अगर इस क्रेडिट कार्ड से कोई भुगतान 2500 रूपए से अधिक का करते है ! तब आप उसको EMi मे भी बदल सकते है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 200 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी ऑफर्स और कैशबैक के सभी नियम व शर्त को आप एक्सिस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ सकते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया कौन से बैंक का क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है ! जिसमे की आपको कम से कम चार्जेज लगते है ! साथ साथ आपको उन सभी क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छा वैल्यू भी मिलता है !
आपको मैने जिन सभी क्रेडिट कार्ड का नाम बताया है ! उसपर मेरा खुद का अनुभव है ! और मैं भी एक क्रेडिट कार्ड यूजर हूँ! और पिछले कई सालो से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हूँ !
तो मैने आपको उसी पर्सनल अनुभव से बताया है !
लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय अपने सूझ , बुझ का उपयोग ज़रूर करना चाहिए ! जिससे की आपको बाद मे कोई भी परेशानी न हो !
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड की बैंक का है ! जिसमे की आपको कम से कम चार्जेज मे अधिक से अधिक value मिलता है !
और आपको मैने उन सभी क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और लाभ मिलते है ! वो भी बताया है ! अगर आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है !
तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है !
आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ! से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
कौन सा बैंक क्रेडिट कार्ड पर लोन देता है ?
Hdfc बैंक अपने चुनिंदा कस्टमर को क्रेडिट कार्ड पर लोन ऑफर करता है !
क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम वेतन कितना चाहिए ?
क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम वेतन 15 से 25 हज़ार रूपए मासिक होना चाहिए !
क्रेडिट कार्ड कितने साल तक वैलिड होता है ?
अधिकतर क्रेडिट कार्ड 3 से 4 साल के लिए वैलिड होता है !
क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाने या खो जाने पर क्या करना चाहिए ?
अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको सबसे अपने बैंक के कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर पर call करके बताना चाहिए ! और अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन नहीं हो पाए !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you